YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye : YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के TOP 15 तरीके , जानिए और अपने सब्सक्राइबर बढ़ाइए

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye : दोस्तों लोग यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनल तो बना लेते हैं लेकिन उसमें Subscriber ना लाने के कारण से वह यूट्यूब से पैसे नहीं कमा पाते , क्योंकि जब तक यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइबर तथा 4 घंटे का वॉच टाइम पूरा नहीं हो जाता तब तक यूट्यूब द्वारा पैसे कमाना संभव नहीं होता। 

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye

मैं आपको बता दूं कि एक यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना बहुत ही सरल है बस इसके लिए आपको अच्छे से जानना होता है कि YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye जाते हैं.

यदि आप YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye इस प्रश्न के बारे में जानना चाहते हैं तथा अपने यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों जब आप इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ लेंगे तब आपको YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye जाते हैं इस प्रश्न का उत्तर ज्ञात हो जाए उसके पश्चात आप अपने यूट्यूब चैनल में 1 साल के अंदर ही 1000 सब्सक्राइबर ला सकते हैं 

जब आपके यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइबर हो जाएंगे तब आप बहुत ही जल्दी 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा कर लेंगे।  क्योंकि वॉच टाइम पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगता है समय लगता है तो बस सब्सक्राइबर बढ़ाने में इसलिए आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye जाते हैं 

तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं और सभी तरीकों एवं जानकारीयों के बारे में विस्तार पूर्वक समझते हैं.

दोस्तों यूट्यूब पर सब्सक्राइबर तथा लोगों को लाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को अच्छे से कस्टमाइज्ड करना भी बहुत ही जरूरी होता है , यदि आपको यूट्यूब चैनल कस्टमाइज कैसे करें इस प्रश्न का उत्तर जानना है तो फिर आप हमारा यह लेख पढ़ सकते हैं।

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye ?

अभी के समय में यूट्यूब पर Subscriber बढ़ाने के कई तरीके है और आज मेने यहां पर कुछ ऐसे ही बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है जिसे बहुत ही बड़े-बड़े यूट्यूबर शुरुआती समय में फॉलो करते हैं और अपने चैनल में 1000 सब्सक्राइबर से अधिक सब्सक्राइबर्स लाते हैं.

यदि आप भी आज के इस लेख में बताए गए तरीके को फॉलो करते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल में 1000 Subscriber बहुत ही जल्दी आ सकता है और फिर आप भी बहुत ही जल्दी 4 घंटे का वॉच टाइम पूरा कर सकते हैं तो आईए जानते हैं YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye इस प्रश्न सारे तरीकों के बारे में.

इसे भी जरूर से पढ़े – YouTube Channel कैसे बनाए

#1. High Quality Content Upload करें

दोस्तों यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का सबसे पहला तरीका आप अपने यूट्यूब चैनल में High Quality Content अपलोड करें 

इसका मतलब यह है कि आप अपने कंटेंट को HD Quality में रखें और साथ ही आप Color Grading का भी ध्यान रखें ,ऐसा कोई स्थान ना हो आपके वीडियो में जिसका Color Base ज्यादा डिव हो या ज्यादा लाइट हो आप अपने वीडियो में अच्छे आवाज का भी ध्यान रखें और साथ ही आप अपने वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए Animation तथा ग्राफिक्स का भी उपयोग करें। 

यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका वीडियो High Quality का होता है और हाई क्वालिटी का कंटेंट होने के कारण से लोग आपके वीडियो को ज्यादा देर तक देखेंगे। 

क्योंकि लोगों को वही वीडियो ज्यादा देखना पसंद होता है जो अच्छे क्वालिटी में होते हैं और शायद आप भी वही वीडियो देखते होंगे जो अच्छा खासा क्वालिटी का होगा इसीलिए आप भी अपने वीडियो को हाई क्वालिटी में रखें। 

जब आप अपने वीडियो को क्वालिटी में अपलोड करते हैं तब उसमें ज्यादा व्यू आता है और ज्यादा व्यू आने के कारण से ज्यादा लोगों के द्वारा आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब किया जा सकता है.

#2. रोज Post करें

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यूट्यूब में सफल होने वाला व्यक्ति कंसल्टेंसी से काम करता है यदि आप भी कंसल्टेंसी से काम करते हैं तो आप भी युटुब पर जल्दी सफल हो सकते हैं.

कंसल्टेंसी से काम करने का मतलब यह है कि आपको अपने यूट्यूब चैनल को डेली एक्टिव रखना होगा और इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर डेली कंटेंट पब्लिश करने होंगे 

इससे यूट्यूब को लगेगा कि आप यूट्यूब पर सीरियस है और आप यूट्यूब पर अपना करियर भी बनाना चाहते हैं इस वजह से आपके कंटेंट को यूट्यूब बहुत ही जल्दी रैंक करेगा और जब रैंक होने लगेगा तब उसके द्वारा आपके यूट्यूब चैनल पर बहुत ही ज्यादा मात्रा में सब्सक्राइबर भी आने का चांसेस हो जाएगा। 

#3. SEO करें

एक यूट्यूब वीडियो को जल्दी रैंक करवाने के लिए आपको अच्छे से SEO करना होता है क्योंकि जब तक आप अच्छे से SEO नहीं करेंगे तब तक आपका वीडियो जल्दी रैंक नहीं करेगा और जब तक रैंक नहीं करेगा तब तक आपके यूट्यूब चैनल में सब्सक्राइबर नहीं आएंगे 

इसीलिए वीडियो को रैंक करवाना बहुत ही जरूरी होता है और इसके लिए आपको SEO को करना भी होता है , SEO करने का मतलब यह है कि आप जिस भी कीवर्ड पर अपना वीडियो बना रहे हैं उस कीबोर्ड को आपको डिस्क्रिप्शन में ऐड करना होता है तथा टाइटल में ऐड करना होता है और उसी कीवर्ड के संबंध टैक्स तथा # ऐड करना होता है.

जब आप प्रतिदिन इस तरह करके वीडियो अपलोड करेंगे तब आपका वीडियो जल्दी रैंक करेगा और रैंक होने के कारण से आपके यूट्यूब पर जल्दी और ज्यादा मात्रा में सब्सक्राइबर भी आएंगे। 

#4. Attractive Thumbnail बनाएं

आपने अक्सर देखा होगा कि उस यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यू , कमेंट , लाइक आता है जिस पर अच्छा और अट्रैक्टिव Thumbnail  होता है 

क्योंकि अट्रैक्टिव Thumbnail होने के कारण से लोगों का आकर्षक बढ़ जाता है वीडियो पर क्लिक करने के लिए और इसी वजह से उस वीडियो पर ज्यादा क्लिक भी आता है 

यदि आप भी अपने वीडियो में एक अट्रैक्टिव थंबनेल ऐड करते हैं तो वह वीडियो रैंक होने के बाद लोगों को आकर्षक करेगा क्लिक करने के लिए और इस वजह से आपका यूट्यूब वीडियो ज्यादा देर तक और जल्दी रैंक भी करेगा और रैंक होने के कारण से आपके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा मात्रा में सब्सक्राइबर भी आएंगे। 

#5. Engaging Title बनायें

यूट्यूब पर जल्दी और ज्यादा मात्रा में सब्सक्राइबर लाने के लिए आपको अपने वीडियो को वायरल करवाना होता है और यूट्यूब वीडियो वायरल तभी होता है जब उसका टाइटल इंगेजिंग होता है.

टाइटल इंगेजिंग होने के कारण से यूट्यूब बहुत ही जल्दी उस वीडियो को रैंक करता है इसीलिए आप कोशिश करें कि आप अपने वीडियो के टाइटल को इंगेजिंग बनाएं 

इंगेजिंग बनाने का मतलब यह है कि आप जिस भी कीबोर्ड पर वीडियो बनाए हुए हैं उस शब्द को आप टाइटल में ऐड करके कुछ शब्द और ऐड कर दे जिससे लोगों का आकर्षक बना रहे और उसे पर क्लिक करने के लिए उत्सुकता हो। 

यदि आप इंगेजिंग टाइटल बनाते हैं तो फिर यूट्यूब खुद आपके वीडियो को वायरल करेगा और जब आपका वीडियो वायरल होगा तब आपके यूट्यूब चैनल पर भी सब्सक्राइबर बढ़ेगा। 

#6. रोज Shorts Upload करें

दोस्तों शायद आपको पता होगा कि अब यूट्यूब पर शॉर्ट्स का फीचर भी लॉन्च किया गया है और इसीलिए यूट्यूब पर बनाए जा रहे हैं शॉर्ट्स को यूट्यूब खुद रैंक करते हैं 

यदि आप भी अपने किसी एक लॉन्ग वीडियो के संबंधित एक शॉर्ट वीडियो भी बनाकर यूट्यूब पर शेयर करते हैं और यदि शॉर्ट वीडियो वायरल हो जाता है तो उस शॉर्ट वीडियो के वायरल होने के कारण से आपके लॉन्ग वीडियो पर भी व्यू आने का चांसेस हो जाएगा तथा आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने का भी चांस ज्यादा होगा। 

इसीलिए आप कोशिश करें कि जिस Keyword में आपने लॉन्ग वीडियो बना रखा है उसी वीडियो के संबंध तथा इस कीवर्ड के संबंध आप एक शॉर्ट वीडियो भी क्रिएट करें और उसे भी शेयर करें इससे आपके यूट्यूब चैनल को और भी ज्यादा ग्रोथ मिलेगा और साथ ही आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे। 

#7. YouTube Channel को प्रमोट करें

दोस्तों यदि आप अपने यूट्यूब चैनल में बहुत ही जल्दी सब्सक्राइबर लाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं 

और प्रमोट करने के लिए आप चाहे तो अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप ,टेलीग्राम ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम आदि का प्रयोग कर सकते हैं या फिर यदि आपको गूगल ऐड या फेसबुक एप्स चलाना आता है तो आप इसका भी प्रयोग कर सकते हैं या फिर किसी बड़े यूट्यूबर से संपर्क करके कुछ पैसे उन्हें देखकर अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करवा सकते हैं और फिर अपने यूट्यूब चैनल में सब्सक्राइबर भी ला सकते हैं। 

#8. Live Stream करें

यदि आप लाइव स्ट्रीम करते हैं तो फिर लाइव स्ट्रीम करके आप अपने सब्सक्राइबर को अधिक मात्रा में बढ़ा सकते हैं और इसके साथ-साथ आप अपने यूट्यूब चैनल के वॉच टाइम को भी बढ़ा सकते हैं.

लाइव स्ट्रीम करने के बहुत सारे फायदे होते हैं और दो फायदे तो मैंने ऊपर बता दिया है तीसरा फायदा यह है कि आप मेंबरशिप ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं 

और साथ ही लाइव स्ट्रीम करके आप सुपर चैट के द्वारा से भी कमाई कर सकते हैं यह कमाई विदाउट मोनेटाइज द्वारा होता है 

यदि आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं भी हुआ है और यदि आप लाइव स्ट्रीम करते हैं और उसमें अच्छे खासे व्यक्ति आते हैं और यदि उसमें से किसी व्यक्ति को आपका लाइव स्ट्रीम पसंद आ गया तो वह व्यक्ति आपको सुपर चैट दे सकते हैं और यदि कोई व्यक्ति आपको सुपर चैट देता है तो आपको इससे कमाई होती है.

ट्रेंडिंग टॉपिक एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होता है एक नए यूट्यूब चैनल को ग्रोव करने में यदि आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करते हैं तो आपका वीडियो यूट्यूब पर बहुत ही जल्दी रैंक करता है 

और रैंक होने के कारण से आपके यूट्यूब चैनल का वॉच टाइम तथा सब्सक्राइबर भी बढ़ाते हैं इसीलिए आप कोशिश करें की शुरुआत समय में आप ट्रेनिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं इससे आपको बहुत ही जल्दी ग्रोव मिल सकता है.

#10. अपने वीडियो पर Attractive Intro ऐड करें

आप अपने यूट्यूब वीडियो पर एक अट्रैक्टिव और अच्छा इंट्रो ऐड कर सकते हैं इसके कारण से आपका वीडियो जो भी व्यक्ति देखेगा उसे आपका वीडियो देखने में बहुत ही मजा आएगा क्योंकि अट्रैक्टिव इंट्रो ऐड करने से वीडियो क्वालिटी के साथ-साथ वीडियो अट्रैक्टिव लगता है.

इसीलिए आप अपने वीडियो पर एक्टिव इंट्रो भी ऐड करें इससे आपका वीडियो देखने वाला व्यूअर आपके वीडियो पर ज्यादा देर तक रुकेगा और शायदआपके यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करेगा 

इसीलिए आप कोशिश करें कि एक अट्रैक्टिव इंट्रो अपने वीडियो में ऐड कर सके ,अट्रैक्टिव इंट्रो बनाने के लिए आप चाहे तो वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

#11. एक ही Niche पर काम करें

मैंने जिन-जिन व्यक्तियों को देखा है जो अपने यूट्यूब चैनल को बहुत ही जल्दी ग्रोव किए हुए हैं वह शुरुआती समय में एक ही विषय पर काम करते थे और इसी वजह से उनका यूट्यूब चैनल भी बहुत ही जल्दी ग्रोव हो गया है 

यदि आप भी शुरुआती समय में एक ही किसी अच्छे विषय पर काम करते हैं तो यूट्यूब खुद आपके चैनल तथा वीडियो को रैंक करेगा और इस वजह से आपको यूट्यूब पर सफलता मिलने का चांसेस बहुत ही जल्दी हो जाएगा 

इसीलिए कोशिश करें कि आप शुरुआती समय में एक ही विषय पर काम करें यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। 

#12. Keyword पर Research करें

दोस्तों एक अच्छा कीवर्ड पर वीडियो बनाना यह बहुत ही फायदेमंद साबित होते हैं क्योंकि जिस कीवर्ड पर ना ही ज्यादा कंपटीशन होता है और ना ही बड़े-बड़े क्रिएटर वीडियो बनाएं होते यदि आप उस कीबोर्ड पर काम करते हैं तो आपका वीडियो बहुत ही जल्दी रैंक कर सकता है.

इसीलिए आप कीवर्ड पर रिसर्च करें और एक अच्छे कीवर्ड का चयन कर उस पर अपना वीडियो बनाएं याद रहे दोस्तों आपको उस कीबोर्ड पर वीडियो नहीं बनाना है जिस पर पहले से ही लाखों करोड़ों यूट्यूबर वीडियो बनाएं होंगे , आपको उस कीबोर्ड को टारगेट करना है जीस कीवर्ड पर कंपटीशन कम हो तथा सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो। 

#13. एक Time पर वीडियो Upload करें

दोस्तों मैं अक्सर कई बड़े-बड़े युटयुबर्स को देखा है जो अपने यूट्यूब चैनल पर एक ही वक्त पर अपना वीडियो अपलोड करता है और इसी वजह से यूट्यूब उनके वीडियो को बहुत ही ज्यादा रैंक करते हैं ,यदि आप भी किसी एक अच्छे वक्त पर वीडियो अपलोड करने का माइंडसेट बना लेते हैं.

और प्रतिदिन उसी वक्त में वीडियो अपलोड करते हैं तो इससे आपका यूट्यूब वीडियो बहुत ही जल्दी रैंक करेगा क्योंकि आपके वीडियो को रैंक यूट्यूब खुद करवाएंगे। 

ऐसा इसलिए क्योंकि युटुब उस क्रिएटर के वीडियो को ज्यादा फोकस तथा ज्यादा बूस्ट करते हैं जो क्रिएटर एक ही समय में प्रतिदिन वीडियो अपलोड करते हैं , इसीलिए आप कोशिश करें कि एक अच्छे वक्त में ही प्रतिदिन वीडियो अपलोड करें। 

#14. अपने Viewers को चैनल Subscribe करने के लिए बोले

आप अपने चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए अपने व्यूवर्स को बोल सकते हैं , आपने अक्सर देखा होगा कि यूट्यूब पर बहुत सारे क्रिएटर अपने वीडियो पर एक क्लिप ऐड करते है जिसमें वह अपने व्यूवर्स को बोलते है कि चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें ठीक उसी प्रकार आप भी अपने यूट्यूब वीडियो पर एक क्लिप ऐड कर सकते हैं जिस क्लिप में आप अपने व्यूवर्स को बोल रहे होंगे कि आप चैनल सब्सक्राइब करें। 

इससे 75% चांस रहता है कि जो भी व्यक्ति आपका वीडियो देख रहा हो वह व्यक्ति जरूर आपके चैनल को सब्सक्राइब करेगा

#15. Hashtags का प्रयोग करें

# भी एक अच्छा तरीका है अपने यूट्यूब वीडियो को रैंक करवाने का , अपने अक्सर देखा होगा की बहुत सारे शॉर्ट्स वीडियो तथा लॉन्ग वीडियो में # ऐड होता है और इसी # के वजह से वह शॉर्ट्स वीडियो तथा लॉन्ग वीडियो रैंक भी करते हैं 

यदि आप भी अपने वीडियो में एक अच्छा # जो ट्रेनिंग में चल रहा हो उसे ऐड करते हैं तो # ऐड होने के कारण से आपका वीडियो रैंक होने का चांसेस अधिक हो जाता है इसीलिए आप अपने वीडियो में ट्रेनिंग में चल रहे हैं # का भी प्रयोग कर सकते हैं.

तो दोस्तों यह कुछ तरीके हैं जिसे फॉलो करके आप अपने यूट्यूब वीडियो को रैंक करवा सकते हैं और साथ ही अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर ला सकते हैं। 

यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए / गाइड वीडियो

FAQ : About YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye

Q. यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए

दोस्तों यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका वीडियो रैंक का है आप अपने यूट्यूब वीडियो को रैंक करवा कर अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा मात्रा में सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं। 

Q. जल्दी सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए क्या करें

आप अट्रैक्टिव थंबनेल बना सकते हैं तथा शॉर्ट्स अपलोड कर सकते हैं ,इंगेजिंग टाइटल बना सकते हैं, # का उपयोग कर सकते हैं ,SEO कर सकते हैं आदि यह जल्दी सब्सक्राइबर बढ़ाने का तरीका है इस तरीके द्वारा आप अपने यूट्यूब वीडियो को जल्दी वायरल करवा सकते हैं और वायरल करवा कर अपने चैनल में अधिक मात्रा में सब्सक्राइबर ला सकते हैं.

Q. यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने में कितना समय लगता है

आप यूट्यूब पर एक अट्रैक्टिव थंबनेल के साथ वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइबर बहुत ही जल्दी पूरा हो सकता है अर्थात आप अपने यूट्यूब वीडियो को अट्रैक्टिव SEO  तथा अन्य तरीके को फॉलो करके अपलोड करके अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर जल्दी बढ़ा सकते हैं.

इसे भी जरूर से पढ़े –

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye इस प्रश्न को बारे में बताया है आज के इस लेख को पढ़कर हर एक व्यक्ति अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत ही जल्दी सब्सक्राइबर ला सकता है और फिर बहुत ही जल्दी यूट्यूब द्वारा कमाई भी शुरू कर सकते हैं.

Leave a Comment

'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>