ClipClaps App Se Paise Kaise Kamaye जाने सबसे सरल TOP 6 तरीके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको ClipClaps App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाला हूँ। 

आप तो जानते ही है कि अभी के समय में जितने लोग हैं वह कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के इच्छुक होते हैं इसके लिए वह अनेक सारे तरीके तथा अर्निंग एप्लीकेशन के बारे में जानना भी चाहते हैं इसीलिए मैंने आज के इस लेख में ClipClaps App के बारे में बताएं है। 

ClipClaps App Se Paise Kaise Kamaye
ClipClaps App Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों ClipClaps App एक अर्निंग एप्लीकेशन है और आप बहुत ही सरल से इस एप्लीकेशन द्वारा प्रतिदिन ₹500 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते हैं और आज मैं आपको यही बताने वाला हूं कि आप किस तरह ClipClaps App से पैसे कमाएंगे। 

और साथ ही मैं आपको यह भी बताने वाला हूं कि आपको कौन-कौन से तरीके ClipClaps App में मिलेंगे जीसके द्वारा आप पैसे कमा पाएंगे। 

दोस्तों यदि आपको ClipClaps App के बारे में जानना है जैसे ClipClaps App क्या है ,ClipClaps App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं तथा ClipClaps App में अकाउंट कैसे बनाया जाता है ,इसे डाउनलोड कैसे किया जाता है आदि के बारे में तो इसके लिए आप इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ सकते हैं.

इस लेख में मेने ClipClaps App के बारे में विस्तार पूर्वक सारी जानकारी के बारे में बताएं है तो चलिए इस लेख की शुरुआत करते हैं और सबसे पहले मैं आपको बताता हूं की ClipClaps App क्या है ?. 

ClipClaps App क्या है ?

ClipClaps App एक टोटली पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में बहुत सारे ऐसे तरीके दिए गए हैं जिसके द्वारा इस एप्लीकेशन के प्रत्येक यूजर्स कमाई कर सकते हैं.

इस एप्लीकेशन से पैसा कमाना बहुत ही सरल है क्योंकि यह एप्लीकेशन एक पैसे कमाने वाला ऐप है लेकिन यदि आपको इस एप्लीकेशन से पैसा कमाना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा। 

डाउनलोड करने के बाद इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा तब जाकर आप इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने की शुरुआत कर पाएंगे। 

ClipClaps App को डाउनलोड कैसे करें ?

ClipClaps App डाउनलोड करना बहुत ही सरल है और इसके बारे में मेने नीचे विस्तार पूर्वक बताया भी है यदि आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो फिर आप मेरे द्वारा बताए गए परिक्रियाओं को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है. 

इससे यह होगा कि आपको तनिक भी समस्याओं को सामना करना नहीं पड़ेगा इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते समय और आप बहुत ही सरल से डाउनलोड कर पाएंगे। 

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करके ClipClaps App सर्च करना है.
  • सर्च करने के बाद आपको सबसे पहले नंबर वन पोजीशन पर यही एप्लीकेशन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आपको एक इंस्टॉल का ऑप्शन भी दिखाई देने लगेगा उस पर भी क्लिक कर देना है.
  • इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात कुछ समय के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगा। 

तो इस तरह आप बहुत ही सरल से ClipClaps App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के पश्चात आपको सबसे पहले काम इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है. 

अब आप सोच रहे होंगे कि आप किस तरह इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. 

नीचे हमने इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने की बारे में बताया है नीचे पढ़कर आप अच्छे से समझ सकते हैं कि इस एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाए जाते हैं.

ClipClaps App में अकाउंट कैसे बनाएं ?

ClipClaps App में अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है और इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के बारे में मेने नीचे विस्तार पूर्वक बताया भी है. 

यदि आपको इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के बारे मैं ज्यादा जानकारियां प्राप्त नहीं है तो फिर आप नीचे बताए गए जानकारी को पढ़कर इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के बारे में जानकारियां अर्जित कर सकते हैं उसके पश्चात आपको इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के समय तनिक भी कठिनाइयां महसूस नहीं होगी। 

  • सबसे पहले ClipClaps App को मोबाइल फोन में ओपन करना है.
  • ओपन करने के बाद अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आप जिस ईमेल आईडी के द्वारा इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना चाहते हैं उसका चयन करना है.
  • और फिर कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ाना है.
  • जैसे ही आप यह सारी प्रक्रिया कर देंगे उसी वक्त आपका इस एप्लीकेशन में अकाउंट बन जाएगा। 

तो इस तरह आप इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना सकते हैं चलिए अब हम अपने मैन मुद्दे की ओर चलते हैं और हमारा मैन मुद्दा है की ClipClaps App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानना। 

ClipClaps App Se Paise Kaise Kamaye ?

ClipClaps App से पैसे कमाना बहुत ही सरल हैऔर इसके लिए आपको बहुत तरह के तरीके भी मिलते हैं जीसके बारे में मेने नीचे विस्तार पूर्वक बताया भी है और साथ ही हमने यह भी बताया है कि आप कौन से तरीके से किस तरह पैसे कमा सकते हैं.

नीचे बताए गए हर एक तरीको के बारे में जानने के बाद आप हर एक तरीका द्वारा इस एप्लीकेशन से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#1. वीडियो देखकर ClipClaps App से पैसे कमाए

इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने का मुख्य तरीका वीडियो देखकर ही है अर्थात इस एप्लीकेशन के होम पेज में ही बहुत सारे वीडियो आने लगते हैं जिसे देखने पर आपको कुछ ना कुछ पॉइंट्स मिलता है. 

इसी तरह आप प्रतिदिन अच्छे खासे वीडियो देखकर अच्छे खासे कोइंस कमा सकते हैं जिसे पैसे में कन्वर्ट कर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

तो वीडियो देखकर भी आप इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते है अर्थात यह है की यह भी एक तरीका है इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने का। 

#2. गेम खेल कर ClipClaps App से पैसे कमाए

इस एप्लीकेशन में आपको एक गेम का ऑप्शन भी मिलता है जिस पर क्लिक करने पर बहुत सारे गेम खेलने के लिए आपको मिल जाएंगे जिसे खेल कर आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं.

लेकिन गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ पैसे पहले इन्वेस्टमेंट करने होंगे तभी जाकर आप गेम खेल कर पैसे कमा पाएंगे। 

गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए आपको तनिक भी इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि आप वीडियो देखकर जितने भी पैसे कमाएंगे उस पैसे को ही आप गेम में इन्वेस्ट करें और गेम खेल कर अच्छे खासे पैसे कमाए।

#3. डेली चेकिंग कर ClipClaps App से पैसे कमाए

जब आप इस एप्लीकेशन पर पहली बार अपना अकाउंट बनाएंगे उसके बाद जब आप प्रतिदिन इस एप्लीकेशन को पहली बार ओपन करेंगे ओपन करने के तुरंत बाद ही आपको डेली चेकिंग करने के बदले कुछ बोनस प्राप्त होगा जो आपके वॉलेट में ऑटोमेटिक ही ऐड हो जाएगा। 

अर्थात यह है कि आप सिर्फ इस एप्लीकेशन को प्रतिदिन ओपन करके भी कोइंस कमा सकते हैं.

#4. स्पिन करके ClipClaps App से पैसे कमाए

ClipClaps App में आपको एक स्पिन का ऑप्शन भी मिलता है जिस पर क्लिक करके आप स्पिन कर सकते हैं स्पिन करने पर आपको कुछ भी मिल सकता है जैसे की बहुत सारे पॉइंट्स ,बहुत सारे पैसे ,बहुत सारे रिवॉर्ड आदि। 

जब आप स्पिन करके कुछ भी प्राप्त करेंगे उसे आप इंस्टेंट पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं और जब आप पैसे में कन्वर्ट करेंगे तब वह पैसे आपके वॉलेट में ऑटोमेटिक ऐड हो जाएगा जहां से आप इंस्टेंट अपने बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं। 

#5. टास्क कंप्लीट करके ClipClaps App से पैसे कमाए

इस एप्लीकेशन में बहुत प्रकार के टास्क भी दिए गए होते हैं जीसमें अलग-अलग कमीशन निर्धारित होता है जो लोगों को तभी मिलते हैं जब लोगों द्वारा टास्क पूरे किए जाते हैं.

अर्थात यह है कि आप इस एप्लीकेशन में दिए गए टास्क को कंप्लीट करके भी इस एप्लीकेशन से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

क्योंकि यह आप पर निर्भर करेगा आप जितना ज्यादा टास्क कंप्लीट करेंगे वह भी सही से आपको उतना ज्यादा कमीशन प्राप्त होगा। 

यदि मान लीजिए कि आपको एक टास्क कंप्लीट करने के बदले ₹5 भी मिलते हैं और दिन के आप 10 टास्क भी कंप्लीट करते हैं तो फिर आप एक दिन में केवल टास्क कंप्लीट करके ₹50 से अधिक कमा सकते हैं.

#6. रेफर करके ClipClaps App से पैसे कमाए

आप तो जानते ही हैं कि सभी पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन में एक तरीका होता ही है और वह तरीका है रेफर एंड अर्न का अर्थात सभी एप्लीकेशन की तरह इस एप्लीकेशन में भी आपको रेफर करके पैसे कमाने का विकल्प मिलता है.

रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने रेफर लिंक द्वारा इस एप्लीकेशन को प्रमोट करना होगा और जब कोई व्यक्ति आपके रेफर लिंक द्वारा इस एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाएगा तब आपको एक रेफर बोनस प्राप्त होगा और साथ ही जो व्यक्ति ने आपके रेफर लिंक द्वारा इस एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाया होगा वह व्यक्ति जितने भी इससे कमाएंगे उसमें से आपको लाइफ टाइम तक 10% का कमीशन मिलता रहेगा। 

रेफर करके भी आप इस एप्लीकेशन से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं क्योंकि यह आप पर निर्भर करेगा आप जितना ज्यादा रेफर करेंगे आपकी कमाई उतना ज्यादा होगी। 

तो यह अच्छा तरीका हैं इसके द्वारा आप इस एप्लीकेशन से अच्छी कमाई कर सकते हैं चलिए अब हम आपको यह बताते हैं कि आप जितने ज्यादा पैसे इस एप्लीकेशन से कमाएंगे आप किस तरह उन सारे पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे। 

ClipClaps App से पैसे कैसे निकाले ?

ClipClaps App से पैसे निकालना बहुत ही सरल है और इसके लिए आपको बहुत ऑप्शन भी मिलते हैं जिसके द्वारा आप पैसे निकाल सकते हैं.

नीचे मैंने इस एप्लीकेशन से पैसे निकालने के बारे में पूरा बताया है आप नीचे पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं कि इस एप्लीकेशन से पैसे कैसे निकाले जाते हैं.

  • ClipClaps App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है.
  • ओपन करने के बाद वॉलेट वाले ऑप्शन पर जाना है.
  • उसके बाद कैश वाले ऑप्शन पर जाना है.
  • कैश वाले ऑप्शन पर जाने के बाद आपके द्वारा कमाए गए सारे पैसे वहीं पर शो होने लगेंगे जिसके नीचे में विथड्रॉ करने के ऑप्शन दिखाई देंगे। जो ऑप्शन द्वारा आप विथड्रॉ करना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • लेकिन याद रहे आपके अकाउंट में कम से कम $1 से अधिक होना ही चाहिए तभी आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को विथड्रॉ कर पाएंगे। 
  • जिस ऑप्शन द्वारा विथड्रॉ करना है उस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात अपने सारे डिटेल्स को फुलफिल करें। 
  • डीटेल्स फुलफिल करने के बाद एक बार आपको विथड्रॉ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • ऐसा करने के बाद कुछ ही समय या कुछ ही दिनों के अंतर्गत आपके द्वारा ट्रांसफर किए गए सारे पैसे आपके अकाउंट में चला जाएगा। 

तो इस तरह आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में बहुत ही सरल से ट्रांसफर कर सकते हैं.

FAQ : about how to earn money from clipclaps app

लोगों द्वारा इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के साथ-साथ कुछ और प्रश्न भी पूछे जाते हैं इसीलिए मैंने नीचे कुछ और प्रश्न के बारे में बताया है. 

Q ClipClaps App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?

ClipClaps App से पैसे कमाने का मुख्य तरीका वीडियो देखकर है अर्थात वीडियो देखकर आप इस एप्लीकेशन से प्रतिदिन ₹500 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते हैं.

Q ClipClaps App क्या है ?

ClipClaps App एक टोटली पैसे कमाने वाला ऐप है यह एप्लीकेशन लोगों को घर बैठे सरल टास्क के द्वारा पैसे कमाने का मौका देता है.

Q ClipClaps App से पैसे निकालने के लिए कितने अमाउंट होना जरूरी है ?

ClipClaps App से पैसे निकालने के लिए आपके ClipClaps App वॉलेट में कम से कम $1 से अधिक होना ही चाहिए तब जाकर आप अपने द्वारा कमाए पैसे को विथड्रॉ कर पाएंगे। 

इसे भी जरूर से पढ़े –

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में मैंने पूरी तरह कोशिश की है कि आपको ClipClaps App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तथा यह एप्लीकेशन क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी बता सके.

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद यदि आपको तनिक भी ऐसा लगता है कि इस एप्लीकेशन के बारे में और भी जानकारियां इस लेख में होनी चाहिए तो फिर आप हमसे संपर्क कर हमें बता सकते हैं. 

हमसे संपर्क करने के लिए हमने इसी लेख में दो लिंक दिया है पहला लिंक हमारे टेलीग्राम चैनल का है तथा दूसरा लिंक हमारे व्हाट्सएप चैनल का है आप दोनों चैनल में हमसे बातचीत कर सकते हैं बस इसके लिए आपको हमारा चैनल को सब्सक्राइब करना होगा फॉलो करना होगा। 

Leave a Comment