Rooter App Se Paise Kaise Kamaye ? जाने Rooter App से पैसे कमाने के TOP 9 तरीके

Rooter App Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Rooter App के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं जैसे कि Rooter App क्या है ,Rooter App डाउनलोड कैसे करें ,Rooter App में अकाउंट कैसे बनाएं ,Rooter App Se Paise kaise Kamaye ,Rooter App से पैसे कैसे निकाले ,Rooter App की विशेषताएं ,Rooter App उपयोग कैसे करें आदि के बारे में। 

Rooter App एक गेमिंग स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है और आप लोगों ने कभी ना कभी इस एप्लीकेशन के बारे में ज़रूर से सुना होगा। क्योंकि गेमिंग के दुनिया में यह एप्लीकेशन बहुत ही लोकप्रिय और बहुत ही पॉपुलर है। यदि आप भी गेम खेलना पसंद करते हैं या गेम खेलते है तो आपने जरूर इस ऐप का प्रयोग किया होगा क्युकी गेम खेलने वाले लगभग सारे लोग इसका उपयोग करते ही है। 

लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि इस एप्लीकेशन के द्वारा से पैसे भी कमाए जाते हैं और काफी ऐसे लोग हैं जो इसका इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इससे पैसे कमाने के बारे में नहीं जानते है। तो आज यह लेख उन लोगों के लिए ही है जो Rooter App का प्रयोग तो करते हैं लेकिन Rooter App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इसके बारे में तनिक भी ज्ञान नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको Rooter App से संबंधित सारे प्रश्नों के जवाब तथा जानकारीयों के बारे में बताने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Rooter App Se Paise Kaise Kamaye
Rooter App Se Paise Kaise Kamaye

मेरा आपसे निवेदन है यदि आप Rooter App का प्रयोग करते हैं और आपको पैसे कमाने के विधि एवं तरीकों के बारे में पता नहीं है तो आप इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े। ताकि मेरे द्वारा बताए गए जानकारी को आप अच्छे से समझ पाए। 

जब आप इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक एवं समझ कर पढ़ लेंगे तो मेरे द्वारा बताए एक-एक शब्द और जानकारियां को भी आप अच्छे से समझ पाएंगे। जीसके पश्चात आप Rooter App से पैसे कमा पाएंगे और फिर आपको यह प्रश्न कभी नहीं पूछना पड़ेगा कि Rooter App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। 

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले हम आपको बताते हैं की Rooter App क्या है ? . इसके पश्चात हम आपको बताएंगे Rooter App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं.

Rooter App Kya Hai ?

Rooter App एक लाइव स्ट्रीमिंग और Esports एप्लीकेशन है जिसे 20 मई 2016 में श्री पीयूष कुमारऔर श्री दिनेश अग्रवाल के द्वारा से स्थापित किया गया है। 

Rooter App लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य यह है गेमिंग में करियर बनाने वाले व्यक्ति अपने गेमिंग कौशल को स्ट्रीमिंग के द्वारा से लोगों के बीच ला सके और इसके साथ ही अपनी गेमिंग कौशल में वृद्धि  तथा गेमिंग कौशल के द्वारा पैसे भी कमा सके। 

Rooter अपने यूजर्स को हाई क्वालिटी के साथ स्ट्रीमिंग करने का सुविधा प्रदान करते हैं और साथ ही Esports जैसे टूर्नामेंट में भाग लेकर पुरस्कार जीतने का भी अनुमति देता है। 

Rooter App अभी के समय में इतना पॉप्युलर है कि Rooter App को प्ले स्टोर के द्वारा से लगभग 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के द्वारा से डाउनलोड किया जा चुका है। 

और प्रत्येक दिन लगभग करोड़ों लोग Rooter App के द्वारा अपने गेमिंग कौशल तथा अपने लाइव स्ट्रीम को लोगों के बीच लाते हैंऔर इसके साथ-साथ Esports टूर्नामेंट में भाग लेकर ढेर सारे पुरस्कार भी जीतते हैं जिसे पैसे में कन्वर्ट कर वह अपने अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर उस पुरस्कार को Rooter App में ही उपयोग कर सकते हैं। 

Rooter अपने यूजर्स को लाइव स्ट्रीम तथा Esports टूर्नामेंट में भाग लेने की सुविधा के साथ-साथ इससे पैसे कमाने के सुविधा भी देते हैं। अर्थात Rooter App के जरिए लोग घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

Rooter App में कई ऐसे विकल्प है जिसके द्वारा लोग घर बैठे प्रत्येक दिन अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे कि Rooter App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। 

लेकिन Rooter App से पैसे कमाने हेतु आपको सबसे पहले Rooter App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे बात रखा हैं लेकिन उससे पहले हमने Rooter App Overview के बारे में बताएं है आप उसे देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि अभी के समय में Rooter App कितना पॉपुलर है।

Rooter App Overview

ImportantDescription
App NameRooter App
App CategoryWatch Gaming & Esports
App Size29MB
Total Downloaders50M+
App Rating4.1
App Review632K+
Refer Earning25 Rupee
Earning Method8+
Daily Earning300 To 400 Rupee
App Download WayPlay Store
App WebsiteRooter.org
Safe100%
Investing0
Overview Of Rooter App Se Paise Kaise Kamaye

Rooter App Download कैसे करें ?

Rooter App को आप बहोत ही सरल से डाउनलोड कर सकते है। क्योंकि Rooter App प्ले स्टोर पर मौजूद है इस वजह से आप प्ले स्टोर के द्वारा बहुत ही सरल से Rooter App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। 

प्ले स्टोर के द्वारा Rooter App को डाउनलोड करने हेतु छोटी सी प्रक्रिया होती है जिसे आपको फॉलो करना होता है और वह छोटी सी प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे विस्तार से बता रखा है उसे पढ़कर ही आप प्ले स्टोर के द्वारा से Rooter App को डाउनलोड कर पाएंगे।

  • Rooter App डाउनलोड करने हेतु प्ले स्टोर को ओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन पर Rooter App लिखकर सर्च करें। 
  • सर्च करने के बाद आपको सबसे पहले Rooter App ही दिखाया जाएगा और उसके बगल में एक इंस्टॉल का ऑप्शन भी होगा तो आप इनस्टॉल वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के कुछ ही समय बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन के होम पेज में इंस्टॉल हो जाएगा।

तो इस तरह से आप Rooter App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड तथा इनस्टॉल कर सकते हैं। इनस्टॉल करने के पश्चात आपको अपना अकाउंट Rooter App में बनाना होता है अकाउंट बनाने के बारे में हमने नीचे बता रखा है। 

Rooter App में Account कैसे बनाए ?

Rooter App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है और आप बहुत ही कम समय में अपना अकाउंट Rooter App में बना सकते हैं। 

Rooter App में अकाउंट बनाने हेतु हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप सारे जानकारीयों के बारे में बताया है उसे पढ़कर आप अपना अकाउंट Rooter App में बहोत ही सरल से बना सकते हैं।

  • Rooter App में अकाउंट बनाने हेतु Rooter App को ओपन करना है। 
  • ओपन करने के पश्चात Rooter App में अकाउंट बनाने हेतु आपको दो ऑप्शन दिखाए जाएंगे। पहला ऑप्शन मोबाइल नंबर का और दूसरा ऑप्शन गूगल का। तो हमने यहां पर मोबाइल नंबर के द्वारा अकाउंट बनाने के बारे में बताया है तो आप मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन से ही अपना अकाउंट बनाएं। 
  • मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करके कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर में एक Rooter App के तरफ से ओटीपी आएगा उस ओटीपी को Rooter App ऑटोमेटेकली फुलफिल कर लेगा। 
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपको तीन बेस्ट गेम का चयन करना है जो भी गेम आपको अच्छा लगता है उन सारे गेम को आप सेलेक्ट कर Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • यह सारी परिक्रिया हो जाने के बाद आपका अकाउंट Rooter App में बनकर तैयार हो जाता है।

तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप बहुत ही सरल से अपना अकाउंट Rooter App में बना सकते हैं। अकाउंट बनाने के पश्चात आप Rooter App से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं।

लेकिन उससे पहले आपको Rooter App उपयोग करना आना चाहिए। चलिए अब हम आपको यह बताते हैं कि आप कैसे Rooter App का उपयोग करेंगे। 

Rooter App का उपयोग कैसे करें ?

Rooter App का उपयोग करना बहुत ही आसान है और जैसे कि मेने आपको ऊपर ही बताया की Rooter App एक लाइव स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है और साथ ही यह एक Esports एप्लीकेशन भी है। 

इस वजह से आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल लाइव स्ट्रीमिंग करने तथा Esports टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको Rooter App डाउनलोड कर इंस्टॉल करके उसमें अपने अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने हेतु आपको दो ऑप्शन मिलते हैं पहला गूगल का ,दूसरा मोबाइल नंबर का। 

आप दोनों ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन के द्वारा Rooter App में अपना अकाउंट बना सकते हैं अकाउंट बन जाने के पश्चात आप चाहे तो Rooter App का उपयोग लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए कर सकते हैं या Esports टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर पुरस्कार जीतने के लिए कर सकते हैं या Rooter App में दिए गए पैसे कमाने वाले तरीको के द्वारा से पैसे कमाने के लिए कर सकते है। 

तो इस तरह आप Rooter App का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए अब हम में मुद्दे की ओर चलते हैं और हमारा में मुद्दा है Rooter App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इस प्रश्न का सही उत्तर जानना. Rooter App से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे है और उन सारे तरीकों के बारे में हमने नीचे बता रखा है यदि आप Rooter App का प्रयोग पैसे कमाने हेतु करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जानकारीयों को भी आप अच्छे से पढ़ ले।

Rooter App Se Paise Kaise Kamaye ?

Rooter App Se Paise Kaise Kamaye इस प्रश्न का उत्तर बहुत ही सरल है क्योंकि जैसे कि मैने आपको ऊपर ही बताया कि Rooter अपने प्रत्येक यूजर्स को लाइव स्ट्रीम करने तथा Esports टूर्नामेंट में भाग लेने के साथ-साथ पैसे कमाने के भी कई सारे सुविधा जैसे की Live Streaming करके ,Refer & Earn के द्वारा ,Video देखकर ,Esports Tournament में भाग लेकर ,Task को पूरा करके ,Rewards के द्वारा ,Offers के द्वारा ,Daily Streak Coins के द्वारा ,Spin करके इत्यादि भी देते हैं जिसके द्वारा प्रत्येक Rooter यूजर्स पैसे कमा सकते हैं। 

Rooter App में पैसे कमाने की जितने भी तरीके हैं उन सारे तरीकों के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है आप उसे पढ़ कर अच्छे से समझ सकते हैं कि किस तरह Rooter App  से पैसे कमाए जाते हैं। 

#1. Live Streaming करके Rooter App से पैसे कमाए-

Rooter App से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका लाइव स्ट्रीम का है अर्थात आप अपने मन पसंदीदा गेम को Rooter App में खेलते हुए उसे लाइव स्ट्रीम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

दरअसल जब आप Rooter App में अपना मन पसंदीदा गेम को खेलते हुए लाइव स्ट्रीम करेंगे और उसमें ज्वाइन होने वाले व्यक्ति को यदि आपका गेम प्ले अच्छा लगता है तो वह आपको गिफ्ट स्वरूप अच्छे खासे डायमंड तथा कॉइन देंगे जो आपके Rooter वॉलेट में ऐड हो जाएगा। जिसे आप पैसे में कन्वर्ट कर अपने बैंक अकाउंट में रिडीम कर पाएंगे। 

Rooter App से पैसे कमाने का सबसे मजेदार तरीका लाइव स्ट्रीम का ही है। आप अपने मन पसंदीदा गेम खेलते हुए लाइव स्ट्रीम करके Rooter App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

Rooter App के अधिकतम यूजर्स लाइव स्ट्रीम के द्वारा से ही Rooter App से अच्छे खासे पैसे कमाते हैं। Rooter App में आप अपने मनपसंदीदा गेम को खेलते हुए लाइव स्ट्रीम कैसे करेंगे इसके बारे में नीचे हम आपको विस्तार से बताएंगे। 

#2. Refer & Earn के द्वारा Rooter App से पैसे कमाए-

Refer & earn के द्वारा से भी आप Rooter App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं यह आपके द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक रेफर पर निर्भर करेगा। 

यदि आप Rooter App को प्रत्येक दिन अच्छे-अच्छे रेफर करते हैं और आपके द्वारा किये जाने वाले प्रत्येक रेफर यदि सफलतापूर्वक पूरा होता है तो आपको ₹25 प्रत्येक रेफर से कमाने का मौका मिलेगा। 

रेफर के द्वारा Rooter App से पैसे कमाने हेतु आपको अपने रेफर लिंक के द्वारा से अन्य लोगों को Rooter App में ज्वाइन करना होता है। 

और जब कोई व्यक्ति आपके रेफर लिंक से Rooter App में जॉइन होता है तो आपको ₹25 मिलेगा जो आपके Rooter वॉलेट में ऐड हो जायेगा जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में रिडीम भी कर सकेंगे। तो इस तरह से आप रेफर करके Rooter App से पैसे कमा सकते हैं। 

#3. Video देखकर Rooter App से पैसे कमाए-

Rooter App से पैसे कमाने हेतु आपको एक वीडियो का ऑप्शन भी मिलता है जिस पर क्लिक करने पर आपको बहुत सारे शॉर्ट वीडियो तथा लॉन्ग वीडियो दिखाया जायेगा जिसे देखने के बदले आपको 20 पॉइंट से लेकर 30 कॉइन तक मिलेगा जो आपके Rooter वॉलेट में ऑटोमेटिक ही ऐड हो जायेगा। 

और इसी तरह यदि आप दिन के 5 घंटे भी वीडियो देखते हैं तो वीडियो देखकर आप Rooter App से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

#4. Esports Tournament में भाग लेकर Rooter App से पैसे कमाए-

आप Rooter App पर चल रहे Esports टूर्नामेंट में भाग लेकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको Rooter App को ओपन कर ऐसे स्ट्रीमिंग वीडियो का चयन करना है जिसमें Esports टूर्नामेंट चल रहा हो। 

और जब आपको एक ऐसा स्ट्रीमिंग वीडियो मिल जाएगा जिसमें Esports टूर्नामेंट चल रहा हो तो उसके द्वारा आप भी Esports टूर्नामेंट पार्टिसिपेट कर सकेंगे। 

और जब आप Esports टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर उसे जीत जाते है तो आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं और यह पैसे आपको स्ट्रीमिंग के द्वारा से मिलता है। अर्थात आप जिस स्ट्रीमिंग वीडियो के द्वारा Esports टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेंगे तो जितने पर वही आपको पेमेंट करेगा। 

#5. Task पूरा करके Rooter App से पैसे कमाए-

Rooter App में प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ ,कोई ना कोई टास्क आते रहते हैं जिस पर कुछ ना कुछ पॉइंट्स निर्धारित होता है जो टास्क पूरा करने के बदले आपको मिलेगा। 

अर्थात टास्क पूरा करके भी आप Rooter App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको Rooter App ओपन कर टास्क वाले ऑप्शन पर जाना है ,जाने के बाद आपको कई सारे टास्क दिखाई देंगे जिसमें अलग-अलग प्राइस निर्धारित होगा। 

और यदि आप उन सारे टास्क को कंप्लीट करते हैं तो आपके द्वारा टास्क कंप्लीट किए जाने पर आपको टास्क में निर्धारित कॉइन मिलेगा जो आपके Rooter वॉलेट में ऑटोमेटिक ही ऐड हो जाएगा। जिसे पैसे में कन्वर्ट होने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट में रिडीम कर सकेंगे। तो इस तरह से आप टास्क पूरा करके Rooter App से पैसे कमा सकते है। 

#6. Rewards के द्वारा Rooter App से पैसे कमाए-

Rooter App से पैसे कमाने हेतु आपको कई सारे तरीके मिलते हैं उन सारे तरीकों में रीवार्ड्स का तरीका भी है अर्थात रीवार्ड्स के द्वारा से भी आप Rooter App से पैसे कमा सकते हैं। 

Rooter App से रिवार्ड्स के द्वारा पैसे कमाने हेतु आपको Rooter App ओपन कर कुछ टास्क कंप्लीट करने हैं टास्क कंप्लीट करने के बदले आपको समय-समय पर रिवॉर्ड भी मिलता रहता है जिस पर कुछ ना कुछ पॉइंट्स तथा डायमंड निर्धारित होता है जो आपको रिवॉर्ड के रूप में मिलता है। तो इसी तरह आप रिवॉर्ड के द्वारा Rooter App से पैसे कमा सकते हैं। 

#7. Offers के द्वारा Rooter App से पैसे कमाए-

Rooter App में आपको एक ऑफर्स का ऑप्शन भी मिलता है जिस पर हाई डिमांडिंग टास्क निर्धारित होते हैं और उन सारे टास्क में अच्छे खासे कमीशन भी निर्धारित होता है जो टास्क पूरा करने के बदले आपको मिलेगा।

अर्थात यह है कि आप ऑफर के द्वारा से भी Rooter App से पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको Rooter App ओपन कर ऑफर वाले विकल्प में जाना है जहां पर आपको कई सारे टास्क मिलेंगे उन सारे टास्क में अच्छे खासे कमीशन भी ऐड होगा जो आपको तभी मिलेंगे जब आप टास्क कंप्लीट करेंगे। 

यदि आप ऑफर्स वाले विकल्प में जाकर सारे टास्क को पूरा करते है तो उसमें निर्धारित सारे कोइन्स आपको मिलजाएँगे। सारे तरीको के मुताबिक ऑफर्स वाले तरीका से आप Rooter App से अधिक पैसे कमा सकते है।

#8. Daily Streak Coins के द्वारा Rooter App से पैसे कमाए-

जब आप दिन में पहली बार Rooter App को ओपन करेंगे तो ओपन करने के बाद Daily Streak के रूप में आपको कुछ कोइंस मिलेंगे जो आपके Rooter वॉलेट में ऑटोमेटिक ही ऐड हो जाएगा। 

अर्थात यह है कि आप Daily treak से भी Rooter App से अच्छे खासे कोइन्स कमा सकते है और जब वह पैसे में बदल कर आप उसे रीडीम भी कर सकते है। 

#9. Spin करके Rooter App से पैसे कमाए-

Rooter App में आपको एक Spin & Win का भी ऑप्शन मिलेगा जिसे करने पर आपको कुछ कॉइन या डायमंड मिल सकता है। 

और यदि आपको डायमंड या कॉइन कुछ भी मिलता है तो वह आपके Rooter App के वॉलेट में ऐड हो जाता है जिसे पैसे में कन्वर्ट करनेके बाद आप अपने बैंक अकाउंट में रिडीम कर सकते हैं। अर्थात यह है की स्पिन के द्वारा से भी आप Rooter App से पैसे कमा सकते हैं। 

Rooter App में Live Stream कैसे करें ?

Rooter App में लाइव स्ट्रीम करना बहुत ही सरल कार्य है इसकी छोटी सी प्रिक्रिया होती है जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है। 

उसे पढ़ कर आप समझ सकते हैं कि किस तरफ Rooter App में लाइव स्ट्रीमिंग किया जाता है।

  • सबसे पहले Rooter App को ओपन करना है। 
  • ओपन करने के बाद Rooter App होम पेज के सबसे ऊपर में आपको अपना प्रोफाइल वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। 
  • फिर आपको क्रिएट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। 
  • क्रिएट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से एक लाइव स्ट्रीम का ऑप्शन भी होगा उस पर क्लिक करना है। 
  • फिर आपको एक इंटरफेस दिखाएं जायेंगे जिसमे अपने लाइव स्ट्रीम के टाइटल ,डिस्क्रिप्शन तथा अन्य जानकारी को फुलफील करना है। 
  • इसके बाद आपका लाइव स्ट्रीम वाला ऑप्शन ON हो जाएगा जिसके पश्चात आप लाइव स्ट्रीम बड़े ही सरल से कर पाएंगे।

इस प्रक्रिया को फॉलो करकेआप Rooter App में लाइव स्ट्रीम करना सीख सकते हैं सीखने के पश्चात आप अपना मनपसंद गेम को खेलते हुए लाइव स्ट्रीम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

Rooter App कि विशेषताएं

  • Rooter App में आपको लाइव स्ट्रीम करने हेतु 1080 पिक्सल के साथ हाई क्वालिटी का ऑप्शन मिलता है। 
  • Rooter App के द्वारा आप कई ऐसे सरल तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में हमने ऊपर बता रखा है। 
  • Rooter App को अपने यूजर्स को टूर्नामेंट में भाग लेकर अच्छे खासे पैसे कमाने का सुविधा भी देते हैं। 
  • Rooter App उपयोग करना इतना सरल है कि एक आम व्यक्ति भी इसका प्रयोग कर सकता है। 
  • Rooter App एक भारतीय लाइव स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है। 
  • Rooter App को रेफर करने पर ₹25 का बोनस मिलता है।

Rooter App Se Paise Kaise Nikale ?

Rooter App से कमाए गए साइंस को आप बहुत ही सरल से निकाल सकते हैं लेकिन निकालने हेतु आपके वॉलेट मेंअच्छे खासे कोइंस होना चाहिए जिसे पैसे में बदलकर आप रीडीम कर सकेंगे। 

रिडीम करने हेतु आपको कई सारे कूपन मिलते हैं जिसके द्वारा आप अपने कमाए गए सारे कोइंस को पैसे में कन्वर्ट कर रिडीम कर सकते हैं। 

रिडीम करने की सारी प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है उसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि किस तरह Rooter App में कमाए गए साइंस को रिडीम किया जाता है।

  • रिडीम करने हेतु Rooter App को ओपन करना है। 
  • ओपन करने के बाद वॉलेट वाले ऑप्शन पर जाना है। 
  • वॉलेट वाले ऑप्शन पर जाने के बाद आपको एक रिडीम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद रिडीम करने हेतु आपको बहुत सारे कूपन कोड्स दिखाए जाएंगे किसी भी एक कूपन कोड को सेलेक्ट कर ले। 
  • सिलेक्ट करने के बाद अपने डिटेल्स को फुलफिल करें। 
  • फुलफिल करने के बाद अंतिम बार रिडीम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • रिडीम वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा रिडीम किए गए सारे कोइंस पैसे में कन्वर्ट होकर आप जिस विकल्प से रिडीम किये है उस अकाउंट में चला जाएगा। 
  • तो इस तरह से आप सारे  कोइन्स को रिडीम कर सकते हैं।
नोट करें : अपडेट आने के कारण से हो सकता है की रिडीम करने की प्रक्रिया बदल जाए इसलिए आप अपने डीटेल्स को फुलफिल तभी करें जब आपको रीडिंग करने हेतु सारी जानकारी के बारे में ज्ञान हो। 

FAQ : Rooter App Se Paise Kaise Kamaye

Rooter App Se Paise Kaise Kamaye यह प्रश्न के साथ-साथ लोगों के द्वारा और भी कई प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुछ इस प्रकार के होते हैं। 

Q Rooter App से पैसे कैसे कमाते हैं ?

Rooter App से पैसे कमाने हेतु आप अपने मन पसंदीदा गेम को खेलते हुए लाइव स्ट्रीम कर सकते है लाइव स्ट्रीम करने के बदले आपको कई सारे कोइंस तथा ढेर सारे डायमंड मिल सकते हैं।

Q क्या Rooter App पैसे देती है ?

Rooter App से आप अधिकतम ₹4000 प्रति सप्ताह निकाल सकते हैं।

Q क्या सच में मैं Rooter App से पैसा कमा सकता हूं ?

जी हां। यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो गेम खेलते हुए Rooter App पर लाइव स्ट्रीम करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी जरूर से पढ़े –

अंतिम शब्द

आज की इस लेख में हमने आपको Rooter App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं Rooter App से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं इन सारे प्रश्नों का सही से उत्तर दिया है.और मुझे पूरा भरोसा है यदि आप इस लेख को अच्छे से पढ़ते हैं तो आपको Rooter App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इस प्रश्न को उत्तर मिल गया होगा और आपको फिर कभी भी यह सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि Rooter App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं और कौन-कौन से तरीके हैं.

यदि आपको Rooter App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इस प्रश्न का उत्तर समझने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप हमसे संपर्क कर हमें बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपको पर्सनली अच्छे से समझ सके .

Leave a Comment

'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>