YouTube Per View Kaise Badhaye : दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि जब-जब आपने अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट किया होगा और उसमें प्रतिदिन पोस्ट डालें उसके बावजूद भी आपके यूट्यूब चैनल पर ना अच्छा खासा व्यू ना अच्छा खासा सब्सक्राइबर आते होंगे और इसी वजह से आप तथा और भी बहुत से लोग यूट्यूब छोड़ देते होंगे।
और यदि कैसा हो कि मैं आपको बताऊं कि आज का यह लेख आपको युटुब से पैसे कमाने में पूरी तरह मोटिवेट करेगा , तो यह सुनकर आपको एक पल के लिए यकीन ना आए लेकिन यह बात पूरी तरह सत्य हैं, क्योंकि आज के इस लेख में हमने YouTube Per View Kaise Badhaye जाते हैं इस प्रश्न के बारे में चर्चा किया है और कुछ बेहतरीन तरीके बताए हैं जिससे बहुत ही बड़े-बड़े यूट्यूबर फॉलो करके अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज सब्सक्राइबर लाते हैं ठीक उसी प्रकार आप भी ला सकते हैं.
दोस्तों मैं आपको ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा बस आपको इतना कहना चाहूंगा कि यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना काम कर रहे हैं फिर भी उसमें अच्छे खासे व्यू नहीं आ रहे लेकिन आप अपने यूट्यूब चैनल पर व्यू लाना चाहते हैं तो फिर आप इस लेख को जरूर से शुरू से अंत तक पढ़ें।
क्योंकि मेरे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करके आप यूट्यूब पर व्यू लाना सीख जाएंगे उसके बाद आपको फिर कभी यूट्यूब छोड़ना नहीं पड़ेगा।
तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं और अच्छे से समझते हैं कि YouTube Per View Kaise Badhaye जाते हैं.
ध्यान दे : दोस्तों आप जितना जल्दी ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं उतना जल्दी यूट्यूब से नहीं कमा सकते है। ब्लॉगिंग एक ऐसा पैसे कमाने का तरीका है जीसके द्वारा आप घर बैठे या कहीं पर भी रहकर कमाई कर सकते हैं यदि आपको ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानना हो तो दिए गए लिंक पर जरूर से क्लिक करें।
Table of Contents
YouTube Per View Kaise Badhaye ( यूट्यूब पर व्यू कैसे बढ़ाएं ? )
दोस्तों आपको शायद पता होगा कि अब बहुत ज्यादा लोग यूट्यूब पर एक्टिव हो रहे है लेकिन हर कोई व्यक्ति यूट्यूब पर सक्सेसफुल नहीं हो जाता और जो व्यक्ति यूट्यूब पर सक्सेसफुल हो जाता है उन्हें यूट्यूब के बारे में पूरी जानकारी ज्ञात हो जाती है जैसे कि यूट्यूब चैनल कैसे क्रिएट किया जाता है तथा यूट्यूब चैनल को प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल जैसे कस्टमाइज कैसे किया जाता है तथा YouTube Per View Kaise Badhaye जाते हैं आदि के बारे में।
तो दोस्तों यदि आप भी इन प्रश्नों का सही उत्तर जान लेते हैं तो आपको यूट्यूब पर सफल होने में कोई नहीं रोक सकता उसके पश्चात आप यूट्यूब द्वारा घर बैठे लाखों रुपए काम पाएंगे।
तो आपको जैसे कि पता होगा कि आज के इस लेख में हमने YouTube Per View Kaise Badhaye इस प्रश्न के ऊपर चर्चा किया है और इस प्रश्न के सही उत्तर बताएं हैं.
दोस्तों आज मैंने जितने भी उत्तर अर्थात तरीके बताएं है जिसे फॉलो करके आप यूट्यूब पर व्यू बढ़ा सकते हैं उन सारे तरीकों को आप नीचे पढ़ सकते हैं.
नीचे हमने सारे तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया है जिसे पढ़कर यदि आप फॉलो करते हैं तो आपका यूट्यूब बहुत ही जल्दी Groww करेगा।
क्योंकि मैंने जितने भी युटयुबर्स देखे हैं जो अपने यूट्यूब चैनल को बहुत ही जल्दी Groww किए हैं वह यही सारे तरीके को फॉलो किए हुए होते है , यदि आप भी इन सारे तरीके को फॉलो करते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल 100% Groww करेगा उसके पश्चात आप बहुत ही जल्दी यूट्यूब द्वारा कमाई करने भी लगेंगे।
तो चलिए जानते हैं एक-एक कर YouTube Per View Kaise Badhaye इस प्रश्न के सारे तरीकों के बारे में।
#1. सही Keyword चुने
मैं आपको बता दूं कि जितने भी नए यूट्यूबर बन रहे हैं वह लोग किसी भी प्रकार का वीडियो बनाने से पहले उस वीडियो का टॉपिक अर्थात टाइटल पर रिसर्च नहीं करते और यही एक कारण है कि उनका वीडियो ज्यादा लोगों तक नहीं जाता और इसी वजह से उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर तथा व्यू नहीं बढ़ते।
मैं आपको यह इसलिए बता रहा हूं कि आप इस गलती को करने से बच सके , दोस्तों आपको शुरुआती समय में उस कीवर्ड तथा टॉपिक पर वीडियो बनाना है जिस टॉपिक पर अच्छा खासा सेअर्चेस हो और साथ ही उस टॉपिक पर ज्यादा बड़े-बड़े क्रिएटर वीडियो ना बनाएं हो।
यदि आप ऐसे किसी टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो आपका वीडियो रैंक भी करेगा और यूट्यूब उसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा इससे यह होगा कि आपका यूट्यूब चैनल बहुत ही जल्दी ग्रोव करेगा और साथ ही आपके यूट्यूब चैनल पर बहुत ही ज्यादा मात्रा में सब्सक्राइबर भी आएंगे और आपके यूट्यूब चैनल पर व्यू भी बढ़ेगा।
इसीलिए किसी प्रकार का वीडियो बनाने से पहले आप उस वीडियो का टाइटल अर्थात Keyword पर जरूर रिसर्च करें।
#2. High Quality वीडियो शेयर करें
दोस्तों अक्सर नए क्रिएटर जो यूट्यूब पर फ्यूचर बनाने के सपने को देखकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने लगते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि लोग यूट्यूब पर तब जल्दी सफल हो सकते हैं जब उनके द्वारा शेयर किए जाने वाला वीडियो हाई क्वालिटी का होगा।
दोस्तों मेरे कहने का मतलब यह है कि लोग उस वीडियो को ज्यादा देखना पसंद करते हैं जिस वीडियो का क्वालिटी धमाकेदार , मजेदार , अच्छी क्वालिटी होता है.
इसीलिए आप अपने वीडियो को जितना हो सके उतना HD Quality करें और इसके लिए आप एक अच्छे कैमरे तथा लाइटिंग का उपयोग करें।
इसके साथ-साथ आप अपने वीडियो को और भी बेहतर बनाने के लिए अपने वीडियो में चलने वाले साउंड को भी अच्छे माइक से रिकॉर्ड करें ताकि लोगों को स्पष्ट आपका आवाज सुनाई दे कि आप क्या बोल रहे हैं.
वीडियो को हाई क्वालिटी में बनाना थोड़ा कठिन है क्योंकि आपको अपने वीडियो के Color Grading को भी सही से करना होता है ताकि आपके बैक ग्राउंड में ऐसा कोई स्थान ना हो जहां पर ज्यादा लाइटिंग ज्यादा कलर Base लगे। ऐसा होने से वीडियो का कलर ग्रेडिंग खराब होता है और इसी कारण से वीडियो HD Quality में नहीं बनता है।
इसीलिए आप इसका भी जरूर ध्यान रखें , वीडियो को मजेदार बनाने के लिए आप Animation तथा Graphics का भी प्रयोग कर सकते हैं यह भी एक अच्छा Tips है वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने का।
कुल मिलाकर दोस्तों आपको अपने वीडियो को High HD Quality में बनाना है और इसके लिए आपको अच्छे स्मार्टफोन या कमरे का प्रयोग करना है , अच्छा लाइटिंग का प्रयोग करना है , अच्छे माइक का प्रयोग करना है , अच्छे कलर ग्रेडिंग एडिटिंग का प्रयोग करना है और साथ ही आपको एनीमेशन तथा ग्राफिक्स का भी प्रयोग करना है.
High Quality वीडियो कैसे बनाएं / गाइड वीडियो
#3. Attractive वीडियो Editing करें
दोस्तों लोगों को वीडियो देखने में तब ज्यादा मजा आता है जब वह देखे जा रहे हैं वीडियो में अच्छा Editing किया होता है , अपने अक्सर देखा होगा कि आप जिस वीडियो को ज्यादा देखते हैं उस वीडियो में अच्छे Editing का उपयोग किया होता है तभी आपको देखने में अच्छा भी लगता होगा।
ठीक उसी प्रकार यदि आप भी अपने वीडियो में अच्छे Editing का प्रयोग करते हैं तो लोग आपके वीडियो को भी जरूर देखेंगे और साथ ही ज्यादा देर तक आपके वीडियो में बने रहेंगे।
इसीलिए दोस्तों एडिटिंग करना बहुत ही जरूरी होता है जब तक आप अच्छे ढंग से अपने वीडियो को एडिट नहीं करेंगे तब तक लोग आपके वीडियो को ज्यादा देर तक देखेंगे नहीं और जब तक लोग आपके वीडियो को देखेंगे नहीं तब तक यूट्यूब आपके वीडियो को रैंक नहीं करवाएगा और जब तक आपका यूट्यूब चैनल का कोई भी वीडियो रैंक नहीं करेगा तब तक आपके यूट्यूब पर व्यू नहीं आएंगे और तब तक आप यूट्यूब से पैसे नहीं कमा पाएंगे।
इसीलिए दोस्तों यूट्यूब द्वारा जल्दी पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर ज्यादा मात्रा में व्यू लाना होगा और इसके लिए आपको अच्छे क्वालिटी वीडियो के साथ-साथ अपने वीडियो को Attractive Editing करना होगा इसके लिए आपको एडिटिंग सॉफ्टवेयर जो वीडियो एडिट करने के मामले में पॉपुलर हो उसका उपयोग कर सकते हैं.
यदि आपको वीडियो एडिटिंग करना नहीं आता है तो फिर आप फ्रीलांसिंग कर रहे वीडियो एडिटर को हायर कर सकते हैं , अभी के समय में आपको फ्रीलांसर प्लेटफार्म पर बहुत सारे फ्रीलांसर मिल जाएंगे जो वीडियो एडिट करते हैं।
उनमें से किसी एक को आप हायर कर सकते हैं अपने वीडियो को एडिट करने के लिए इसके लिए आपके पास अच्छा खासा पैसा होना चाहिए क्योंकि लोग एक वीडियो को एडिट करने के बदले 10,000 से अधिक चार्ज करते है , नहीं तो आप खुद वीडियो एडिटिंग का कोर्स कर सकते हैं
अभी के समय में बहुत से कोर्स Available है या फ्री का वीडियो भी देख सकते हैं यूट्यूब पर वीडियो एडिटिंग के संबंध बहुत सारे वीडियो अवेलेबल हैं इसके साथ-साथ वीडियो एडिटिंग के संबंध बहुत सारे कोर्स भी अवेलेबल है आप इन दोनों में से किसी एक के द्वारा वीडियो एडिटिंग करना सीख सकते हैं.
वीडियो एडिटिंग करते समय आप शॉर्ट्स वीडियो Meme , Funny Effect तथा एनीमेटेड कैप्शन ऐड कर सकते हैं क्योंकि इससे वीडियो और भी अट्रैक्टिव लगता है।
#4. फॉक्स Keyword को टाइटल में रखें
दोस्तों यूट्यूब वीडियो रैंक होने का सबसे बड़ा कारण अच्छे से फोकस कीबोर्ड का उपयोग करना भी होता है. क्योंकि यूट्यूब को जब तक फॉक्स कीवर्ड का पता नहीं चलता तब तक वह उस वीडियो को ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचवाता जिस वजह से वीडियो यूट्यूब पर रैंक नहीं करते।
यदि आप किसी प्रकार का वीडियो बना रहे तो आपके द्वारा बनाए जा रहे वीडियो का जो Focus Keyword होगा उस फॉक्स कीवर्ड को आप टाइटल में जरूर से ऐड करें
क्योंकि जब तक टाइटल में आप फॉक्स कीवर्ड ऐड नहीं करेंगे तब तक यूट्यूब को पता ही नहीं चलेगा कि आपका वीडियो किस टॉपिक पर है
इसीलिए यूट्यूब को समझाने के लिए आपको फॉक्स कीवर्ड को अपने वीडियो के टाइटल में ऐड करना होता है ताकि यूट्यूब समझ सके कि आपका वीडियो किस टॉपिक पर है और जब यूट्यूब यह समझ जाएगा तब आपके वीडियो को उस टॉपिक पर रैंक करवाएगा।
और जब एक बार आपका यूट्यूब वीडियो रैंक करने लगेगा तब आपके यूट्यूब पर ढेर सारे व्यू भी आने लगेंगे और आप फिर यूट्यूब द्वारा ढेर सारे पैसे भी कमाने लगेंगे।
तो यह एक रीजन है यूट्यूब वीडियो रैंक कराने का अपने यूट्यूब पर ढेर सारे व्यू लाने का इसीलिए आप इसे भी जरूर से Follow करें।
#5. फॉक्स कीवर्ड के संबंध Tag ऐड करें
आप अपने यूट्यूब वीडियो को ज्यादा वायरल करवाने के लिए तथा ज्यादा समय तक वायरल रखने के लिए आप अपने वीडियो का फोकस कीबोर्ड के संबंध Tags जनरेट करके अपने वीडियो पर ऐड करें, इससे वीडियो रैंकिंग में बहुत ही सहायता मिलती है.
यदि आप किसी भी फोकस कीवर्ड के संबंध टैक्स जनरेट करना नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि अभी इंटरनेट पर बहुत ऐसे Tool अवेलेबल है जो फॉक्स कीवर्ड के संबंध टैक्स जनरेट करते हैं आप उन टूल्स का उपयोग करके अपने फोकस कीवर्ड के संबंध टैक्स जनरेट कर सकते हैं और फिर अपने वीडियो में ऐड कर सकते हैं.
#6. Attractive Thumbnail बनाएं
आपने अक्सर देखा होगा कि यूट्यूब पर वह वीडियो बहुत ही ज्यादा रैंक करते हैं जिसका थंबनेल आकर्षक होता है जो लोगों को आकर्षित करते हैं वीडियो पर क्लिक करने के लिए।
अर्थात हम यह बोल सकते हैं कि एक अच्छा और आकर्षक थंबनेल होने के कारण से वीडियो वायरल होने का चांसेस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है
क्योंकि यूट्यूब में लोगों को वीडियो का थंबनेल हीं सबसे पहले दिखाई देता है और उस थंबनेल पर निर्भर करता है कि लोग उस वीडियो पर क्लिक करेंगे कि नहीं , यदि वह थंबनेल अट्रैक्टिव होगा और लोगों को अट्रैक्टिव करेगा तो लोग उस वीडियो पर जरूर क्लिक करेंगे और इस वजह से वीडियो का CTR Riche बहुत ही ज्यादा हाई हो जाता है.
यही एक कारण है कि यूट्यूब उस वीडियो को बहुत ही ज्यादा रैंक करवाता है इसीलिए आप अपने वीडियो के लिए एक अट्रैक्टिव थंबनेल बनाए ताकि लोग आपके थंबनेल को देखकर ज्यादा से ज्यादा आपके वीडियो पर क्लिक करें और देखें।
एक अच्छा अट्रैक्टिव थंबनेल बनाना तब संभव होता है जब आपके पास एक अच्छा फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होता है , अभी के समय में बहुत सारे फ्री फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जैसे Canva , PhotoShop आदि आप किसी भी एक अच्छे फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा एक अट्रैक्टिव थंबनेल क्रिएट कर सकते हैं.
#7. Trending Topic चुने
एक वीडियो यूट्यूब पर जल्दी रैंक कब करता है जब वह वीडियो एक ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाया गया होता है इसीलिए मेरा सलाह आपके लिए यह होगा कि यदि आप अपने यूट्यूब वीडियो को जल्दी रैंक करवाना चाहते हैं तो फिर आप एक अच्छा हाई क्वालिटी वाला वीडियो को एक ट्रेडिंग में चल रहे टॉपिक पर बनाएं
क्योंकि ऐसा करने के बाद आपका वीडियो बहुत ही जल्दी रैंक करेगा , क्योंकि युटुब को उस टॉपिक में चल रहे वीडियो के लिस्ट में सबसे पहला वीडियो आपका आएगा और इसीलिए आपका वीडियो जल्दी रैंक करेगा।
#8. वीडियो को Promote करें
यूट्यूब पर जल्दी सफलता हासिल करना थोड़ी कठिन कार्य होता है लेकिन ऐसा नहीं है किआप नहीं कर सकते हैं बस इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा।
दोस्तों जब-जब आप अपने वीडियो को यूट्यूब पर शेयर करेंगे तब आप उस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर करने के पश्चात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम , टेलीग्राम , पिंटरेस्ट , व्हाट्सएप आदि पर भी शेयर करें और साथ ही आप जितने ग्रुप तथा चैनल में ज्वाइन हुए हैं वहां पर भी शेयर कर सकते हैं।
ऐसा करने पर काफी ज्यादा लोग डायरेक्ट आपके यूट्यूब वीडियो पर पहुंच सकता है और इस वजह से आपके वीडियो का Reech बढ़ता है और यही एक कारण है की वीडियो यूट्यूब पर जल्दी वायरल होता है
क्योंकि इससे लोग डायरेक्ट वीडियो पर आते हैं और वीडियो को देखते हैं और यह होने के कारण से यूट्यूब को लगता है कि वह वीडियो अच्छा है तभी लोग जल्दी उस पर आ रहे हैं और देख रहे हैं और इसी वजह से उस वीडियो को जल्दी रैंक करवाता है यूट्यूब।
#9. वीडियो कंटेंट का ध्यान रखें
दोस्तों यह बात जरूरी भी है और इसको आपको ध्यान में भी रखना होता है ऐसा इसलिए क्योंकि यही एक कारण होता है आपका यूट्यूब वीडियो ज्यादा देर तक यूट्यूब पर रैंक करने का।
यदि आप अपने वीडियो कंटेंट का पूरी तरह ध्यान रखते हैं जैसे की एडिटिंग करने में , कलर ग्रेडिंग सही करने में , ऑडियो सही करने में , वीडियो अट्रैक्टिव बनाने में आदि का तो आपका वीडियो लोगों द्वारा ज्यादा मात्रा में पसंद किया जाएगा और इसी वजह से आपका वीडियो यूट्यूब पर ज्यादा देर तक रैंक करेगा।
और जब आपका वीडियो यूट्यूब पर ज्यादा देर तक रैंक करेंगा तब उसमें ज्यादा ट्रैफिक आएगा और जब ज्यादा ट्रैफिक आएगा तब आपकी कमाई भी ज्यादा ही होगी।
तो सोच सकते हैं कि इससे कितना आपका फायदा होगा इसीलिए वीडियो कंटेंट को आपको ध्यान में रखना ही होगा।
#10. Description में Focus कीवर्ड ऐड करें
डिस्क्रिप्शन में फोकस कीवर्ड ऐड करना बहुत ही जरूरी होता है और ऐसा करने पर यूट्यूब आपके वीडियो के बारे में ज्यादा समझ पाता है कि आपका वीडियो किस टॉपिक पर है और किस तरह आप अपने वीडियो में उस टॉपिक को Explain किए हैं।
यदि आप डिस्क्रिप्शन में अपना फोकस कीवर्ड ऐड करते हैं तो यह SEO के लिए भी अच्छा साबित होता है और इस वजह से आपका वीडियो भी जल्दी रैंक करता है
इसीलिए आप जब भी यूट्यूब वीडियो क्रिएट करके उसे यूट्यूब पर साझा करने जाएं उस समय आपको अपने वीडियो के फॉक्स कीवर्ड को टाइटल तथा डिस्क्रिप्शन में जरूर से ऐड करें यह बहुत ही जरूरी होता है वीडियो रैंकिंग में।
#11. Comment का उत्तर दें
जब आप यूट्यूब पर शुरुआती समय में वीडियो अपलोड करने लगेंगे उसके पश्चात इसमें थोड़े बहुत ट्रैफिक आने लगेगा तब कई लोग आपके वीडियो पर कमेंट भी करते हैं.
यदि आपको ऐसा लगे कि आपको कुछ प्रश्न का उत्तर देना चाहिए तो आपको यह करना चाहिए क्योंकि इससे आपके वीडियो में कमेंट कर रहे हैं व्यक्ति आपके प्रति और भी विश्वास होता है और इससे आप और भी ज्यादा Groww करने का चांसेस रहता है।
क्योंकि आप जिस कमेंट का उत्तर देंगे वह व्यक्ति दोबारा फिर से आपके वीडियो को देखेगा इसी तरह यदि आप दिन के 100 कमेंट या डेढ़ सौ कमेंट का उत्तर दे सकते हैं तो डेढ़ सौ आदमी आपके यूट्यूब वीडियो को रोजाना अर्थात अपलोड होने के पश्चात ही दिखेगा इस वजह से आपके ऑडियंस और भी ज्यादा बिल्ड होंगे अर्थात सब्सक्राइबर बढ़ेंगे।
#12. SEO करें
दोस्तों आप चाहे ब्लॉगिंग करें या यूट्यूब इन दोनों में आपको SEO करना ही होता है यदि आपको SEO का मतलब पता नहीं है तो मैं आपको बता दूं SEO का मतलब “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन” होता है यदि आप SEO सही से करते हैं तो आपका यूट्यूब वीडियो या ब्लॉग पोस्ट बहुत ही जल्दी रैंक करता है इसीलिए SEO करना बहुत ही इंपोर्टेंट होता है।
यूट्यूब में SEO करना बहुत ही सरल है बस आपको एक ट्रेंडिंग में चल रहे फॉक्स कीवर्ड पर वीडियो बनाना है और उस फॉक्स कीवर्ड को टाइटल तथा डिस्क्रिप्शन में ऐड करना है और उसके पश्चात पोस्ट करना है।
यदि आप ऐसा करते हैं तो आप SEO कर लेते हैं उसके बाद अपने वीडियो को पोस्ट करते हैं और इसी वजह से आपका वीडियो जल्दी रैंक होने का संभावना भी बढ़ता है।
#13. Regular Post करें
दोस्तों जब आप पूरी तरह यूट्यूब पर फोकस करने लगेंगे अर्थात प्रतिदिन यूट्यूब पर पोस्ट शेयर करने लगेंगे तब यूट्यूब समझेगा कि आप कंसल्टेंसी से काम कर रहे हैं और इस वजह से आपको यूट्यूब पर बहुत ही जल्दी Groww मिलने का चांसेस रहेगा।
रेगुलर पोस्ट करना एक अच्छी आदत है और इस वजह से आप यूट्यूब पर जल्दी सफल भी हो सकते हैं इसीलिए आप कोशिश करें कि प्रतिदिन एक या दो पोस्ट जरूर से करें।
#14. एक Niche पर काम करें
दोस्तों यदि आप एक विषय के संबंधित वीडियो शेयर करते हैं तो आपका ऑडियंस भी एक विषय के अकॉर्डिंग ही बनेगा और इसी वजह से आप जिस विषय में काम कर रहे होंगे उस विषय में आपको Grow जल्दी मिलेगा।
इसीलिए आप कोशिश कीजिए कि जब आप यूट्यूब करना शुरू ही कर रहे हो तब आप एक ही विषय पर काम करें।
क्योंकि यह बहुत ही जरूरी होता है ग्रोथ में जब एक बार आपका यूट्यूब चैनल में ढेर सारे सब्सक्राइबर हो जाए तब आप चाहे तो मल्टीप्ल विषय पर वीडियो शेयर कर सकते हैं लेकिन शुरुआती समय में आप एक ही विषय पर वीडियो शेयर करें इससे आपका यूट्यूब वीडियो तथा यूट्यूब चैनल बहुत ही जल्दी Grow करेगा।
तो दोस्तों यह सारे तरीके हैं जिसे फॉलो करके आप अपने यूट्यूब पर ढेर सारे ट्रैफिक ला सकते हैं इसके साथ-साथ आप बहुत सारे सब्सक्राइबर भी ला सकते है।
यूट्यूब पर Views कैसे बढ़ाएं / गाइड वीडियो
FAQ : About YouTube Per View Kaise Badhaye
Q. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यू कैसे लाएं
आप एक अच्छाऔर आकर्षक थंबनेल बनाकर बहुत ही ज्यादा मात्रा में अपने यूट्यूब वीडियो पर क्लिक ला सकते हैं और यही एक कारण है जिसे फॉलो करके आप अपने यूट्यूब पर ढेर सारे व्यू भी ला सकते हैं.
Q. यूट्यूब पर 1000 व्यू कैसे प्राप्त करें
आप ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाकर बहुत ही जल्दी अपने वीडियो को रैंक करवा करके प्रति घंटे या प्रति दिन में ही अपने यूट्यूब वीडियो पर 1000 या 2000 से अधिक व्यू प्राप्त कर सकते हैं , बस इसके लिए आपका थंबनेल आकर्षक होना चाहिए और आपका वीडियो एक HD क्वालिटी तथा अच्छे एडिटिंग का होना चाहिए।
Q. यूट्यूब पर व्यू क्यों नहीं आते
जब आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए न हीं एक अच्छा थंबनेल ऐड करते हैं और ना ही आप अपने यूट्यूब वीडियो में अच्छा एडिटिंग का प्रयोग करते है और ना ही अच्छा क्वालिटी का प्रयोग करते हैं यही एक कारण है कि आपका यूट्यूब पर ज्यादा व्यू नहीं आते।
अंतिम शब्द
दोस्तों आज के इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक बताया है कि YouTube Per View Kaise Badhaye जाते हैं इस प्रश्न को अच्छे से एक्सप्लेन करने के लिए हमने कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में भी बताया है जिसे फॉलो करके आप इस प्रश्न के बारे में समझ सकते हैं.