Probo App se Paise Kaise kamaye? जवाब देकर पैसा कमाओ

Probo App se Paise Kaise kamaye : नमस्कार दोस्तों अगर आप भी घर बैठे Online पैसा कमाना चाहते हैं तो यह लेख को आप जरूर से शुरू से अंत तक पढ़िएगा. क्योंकि हम इस लेख में Probo App se Paise Kaise kamaye? इसके बारे में बताने वाले हैं Probo App एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके मदद से हर एक व्यक्ति जो एक भी रुपए नहीं कमा पा रहे है वो लोग भी इस एप्लीकेशन के जरिए घर बैठे ऑनलाइन से अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।

Probo App se Paise Kaise kamaye
Probo App se Paise Kaise kamaye

तो यदि आप भी घर बैठे Probo App से पैसा कमाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि Probo App क्या है? , ,Probo App se Paise Kaise kamaye? , Probo App की पूरी जानकारी तो आप इस लेख में लिखे एक-एक शब्दों को अच्छे से पढ़े और अच्छे से समझे इससे आपको Probo App के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी .

यदि आप इन सारे प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैं ताकि आप Probo App से पैसा कमा पाये वह भी घर बैठे ऑनलाइन के जरिए तो मैं इस लेख में आप लोगों को तहे दिल से स्वागत करता हूं ताकि आप इस लेख को बिल्कुल ध्यान पूर्वक पड़े और समझे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


तो चलिए शुरू करते हैं और हम आपको सबसे पहले यह बताते हैं कि Probo App Kya Hai . उसके पश्चात हम आपको बताएंगे Probo App se Paise Kaise kamaye जाते हैं. 

Probo App Kya Hai ?

Probo app एक ओपिनियन ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन में आपको कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिनका उत्तर आपको हाँ या ना में देना होता है और जब आपका उत्तर सही होता है तो आपको Probo app से अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।

Probo app में पूछे जाने वाले प्रश्न कुछ इस तरह का होता है जैसे कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मैच का विजेता कौन होगा ,क्या इंडिया का पापुलेशन 141 करोड़ है आदि। 

और इन सारे प्रश्नों का उत्तर आपको हां या ना में देना होता है और जब आपका उत्तर सही होता है तो आपको प्रोमो ऐप के तरफ से पैसे दिए जाते हैं।

हम निचे आपको पूरी जानकारी के साथ बताएंगे कि आप कैसे Probo App में अपना ओपिनियन शेयर करके पैसा कमाएंगे।

Probo app review in Hindi

तो जैसे कि मैं आपको बताया की Probo App एक ओपिनियन ट्रेडिंग एप्लीकेशन है यही एक कारण है कि लोगों को यह एप्लीकेशन बहुत ही पसंद है और बहुत ऐसे लोग हैं जो इस एप्लीकेशन में अपना ओपिनियन शेयर करके लाखों रुपए तक की कमाई प्रत्येक दिन कर रहे है। इसीलिए इस एप्लीकेशन का रिव्यू कुछ ऐसा है। 

  • Probo App एक ओपिनियन ट्रेडिंग ऐप है। 
  • Probo App को प्ले स्टोर के जरिए 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। 
  • Probo App टोटल 30MB का है। 
  • Probo App का टोटल रिव्यू 20 लाख से भी ज्यादा है जो की बहुत ही बढ़िया एवं शानदार है। 
  • Probo App का रेटिंग 4.3 का है। 
  • Probo App Sign up बोनस ₹50 हर एक यूजर्स को गिफ्ट के तौर पर देते हैं। 
  • Probo App से पैसे कमाने का तरीका ओपिनियन शेयर करके होता है। 

अब चलिए आगे बात करते हैं कि Probo App को आप अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड करेंगे ताकि आप इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना सके और फिर आप इस एप्लीकेशन में अपना ओपिनियन को शेयर करके प्रत्येक दिन अच्छे खासे पैसे कमा सके।

Probo App Download कैसे करें?

मुझे पता है कि अब तक आपको यह समझ में आ गया होगा कि Probo App क्या है और यह सारी जानकारियों के बाद आपका मन भी कर रहा होगा कि आप इस एप्लीकेशन से घर बैठे ऑनलाइन के जरिए पैसा कमाए।

तो मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि आप Probo App के जरिए पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा तभी आप अपने ओपिनियन को Probo App में शेयर कर सकेंगे और पैसा कमा पाएंगे।

आप Probo App को दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं पहला तरीका है ब्राउज़र के जरिए और दूसरा तरीका है हमारे लिंक के जरिए मैं आपको दोनों तरीकों का फायदा बताता हूं।

सबसे पहले आप ब्राउज़र वाले तरीकों को समझे:- यदि आप अपने ब्राउज़र से Probo App को डाउनलोड करते हैं तो आपको साइन अप बोनस ₹15 मिलेगा।

अब आप दूसरे तरीके को समझे हैं :- यदि कोई व्यक्ति हमारे लिंक से Probo App को डाउनलोड करेगा तो उन्हें वेलकम बोनस ₹50 से भी अधिक प्राप्त होगा।

तो आप दोनों तरीकों को अच्छे से पढ़े और समझे कि आपको किस तरीके से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए। मैं आप लोगो को दोनों तरीकों से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को अच्छे से समझा देता हूँ।

चलिए अब आप एक-एक करके दोनों तरीकों को अच्छे से समझे।

#1. पहला तरीका

  • सबसे पहले आप गूगल को ओपन करें।
  • फिर सर्च ऑप्शन में आप Probo App को लिखकर सर्च करे।
  • सर्च करने के बाद सबसे पहला वेबसाइट आपको Probo App का ही मिलेगा तो आप उस पर क्लिक करें।
  • फिर आपको “download & get upto ₹15” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको फिर एक छोटा इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें आपको “download anyway” वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर Probo App डाउनलोड हो जाएगा।
  • फिर आपके ऊपर में open का ऑप्शन दिखाई देगा कुछ इस तरह फिर आप उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • कुछ ही समय के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

इस तरीके से आप Probo App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। लेकिन जब आप इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको अकाउंट बनाने के बाद वेलकम बोनस ₹15 ही प्राप्त होगा।

तो अब चलिए आप दूसरे तरीके को भी अच्छे से समझ ले और जान ले आप कैसे हमारे दूसरे तरीके से Probo App को डाउनलोड करेंगे।

#2. दूसरा तरीका

  • सबसे पहले आप हमारे टेलीग्राम पर चले जाए।
  • जाने के बाद आपको वहां पर Probo App का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको Probo App को इंस्टॉल कर लेना है।
  • कुछ ही समय के बाद Probo App आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

आप हमारे दिए गए लिंक से Probo App को डाउनलोड करते हैं और उसमे में अकाउंट बनाते हैं तो हमारे लिंक के तरफ से आपको वेलकम बोनस ₹50 से भी अधिक मिल जाता है। इस तरीके से आप बिल्कुल फ्री में वेलकम बोनस ₹50 तक कमा सकते हैं। तो आप हमारे टेलीग्राम से ही Probo App को डाउनलोड करें इससे आपको वेलकम बोनस ₹50 प्राप्त होगा।

Probo App में Account कैसे बनाएं?

Probo App में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसके लिए आप हमारे दिए गए स्टेप को अच्छे से समझे और फॉलो करे। 

  • सबसे पहले आप Probo App को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद आपको get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपअपना मोबाइल नंबर दर्ज करे। 
  • फिर आपको गेट ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल फोन में एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी को Probo App ऑटोमेटिक ही वेरीफाई कर देगा।
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद Probo App में आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है।
  • इस तरीके से आप Probo App में अपना अकाउंट बना सकते हैं।
ध्यान दें :- जब आप Probo App में अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपको तुरंत ही अपने वॉलेट ऑप्शन पर क्लिक करना है वॉलेट का ऑप्शन आपको होम पेज के ऊपर में दिखाई देगा।
फिर आपको वहां पर KYC Verification का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपको अपना पैन कार्ड का नाम और पैन कार्ड का नंबर और डेट ऑफ बर्थ देकर KYC Verification को कंप्लीट कर देना है ताकि आप इस एप्लीकेशन से पैसा कमा सके।

यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप इस एप्लीकेशन से पैसा नहीं कमा पाएंगे।

Probo App se Paise Kaise kamaye?

Probo App एक ओपिनियन ट्रेडिंग ऐप है और Probo App से आप साइन अप बोनस के जरिए पैसे कमा सकते हैं ,ओपिनियन शेयर करके पैसे कमा सकते हैं ,रेफर करके पैसे कमा सकते हैं आदि इन तीनों तरीकों के जरिए आप Probo App से अच्छे खासे पैसे प्रत्येक महीने कमा सकते है। 

चलिए हम आपको Probo App से पैसे कमाने की तीनों तरीकों को एक-एक करके अच्छे से बताते हैं ताकि हमारे बताने पर आपको तीनों तरीकों से पैसे कमाने की जानकारी अच्छे से प्राप्त हो जाए और फिर आप Probo App में दिए गए तीनों तरीकों से पैसे कमा पाएंगे। 

#1 . Sign Up Bonus के जरिए Probo App से पैसे कमाए

Probo App से पैसे कमाने हेतु सबसे पहले आपको Probo App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के पश्चात आप Probo App में अपना अकाउंट बना ले। आपके द्वारा अकाउंट बनाने के तुरंत बाद आपको Sign Up प्राप्त होता है जो की ₹15 से लेकर ₹50 तक होता है। 

और यदि आप हमारे लिंक से Probo App को डाउनलोड करते हैं और अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको साइन अप बोनस ₹50 से लेकर 75 रुपए तक मिलता है। तो इसी तरह आप सिर्फ साइन अपके जरिए Probo App से पैसे कमा सकते हैं। 

#2. Probo app में Opinion Share करके पैसे कमाए

जैसे कि मैं आपको ऊपर ही बताया कि Probo App एक ओपिनियन ट्रेडिंग ऐप है इसका मतलब यह है की Probo App में आप अपना ओपिनियन देकर पैसा कमा सकते हैं।

यहां पर आपको बहुत सारे Category मिलते हैं जैसे की :- cricket ,crypto ,news ,football ,basketball YouTube ,chess ,Kabaddi ,stocks इत्यादि। जिस भी Category के प्रति आपको अच्छी नॉलेज है उस Category में जाकर आप कोई भी प्रश्न पर अपना ओपिनियन रख सकते हैं और यदि आपका ओपिनियन सही हो जाता है तो आप उस ओपिनियन से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

ओपिनियन से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Category को सेलेक्ट करना होता है जिस भी कैटेगरी में आपको अच्छे नॉलेज है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप आपको अच्छे से समझाते हैं ताकि कि आप कोई भी प्रश्न में अपना ओपिनियन रख सके। 

  • सबसे पहले आप Probo App को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद आपको Search वाले ऑप्शन पर चले जाना है Search वाला ऑप्शन आपको Home Page के सबसे नीचे दिखाई देगा।
  • फिर वहां पर आपको All category का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको सारा category मिल जाएगा।
  • और फिर जिस भी कैटेगरी में प्रति आपको अच्छा नॉलेज है उस category को एक बार क्लिक करें।
  • फिर उसमें चल रहे ट्रेंडिंग टॉपिक वाले प्रश्न पर आप अपना ऑपिनियन दे।
  • मान लीजिए कि आपको यह प्रश्न पूछा गया है कि क्या भारत में 141 करोड़ की जनसंख्या है?।
  • तो आप इस प्रश्न में अपना ओपिनियन हां या ना में दे सकते हैं तो चलिए मान लेते है की आप अपना ओपिनियन हां दिए है।
  • जब आप हां पर क्लिक करेंगे फिर आपके सामने कंफर्म का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर भी क्लिक कर दे।
  • फिर आपका ओपिनियन का पोजीशन आपको पोर्टफोलियो वाले ऑप्शन पर दिखाई देगा कि आप कितने रुपए हारे हैं या कितने रुपए जीते हैं।
  • पोर्टफोलियो वाले ऑप्शन में ही आप इस ओपिनियन को कैंसिल भी कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको ऑपिनियन कैंसिल का ऑप्शन दिखाई देगा जब आप ओपिनियन कैंसिल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तो ऑटोमेटिक ही यह ओपिनियन आपका कैंसिल हो जाएगा।

तो इस तरह आप Probo App में अपना ओपिनियन शेयर कर सकते है और यदि आपका ओपिनियन सही होता है तो आपको तीन गुना या चार गुना का मुनाफा होता है।

इस तरीके को फॉलो करके आप रोजाना अच्छे खासे पैसे कमा लेंगे लेकिन यह तरीका थोड़ा रिस्क लेकर करना पड़ता है क्योंकि इस तरीके में आपको कुछ पैसा इन्वेस्ट करना होता है तब जाकर आप किसी प्रश्न में अपना ओपिनियन को रख सकते हैं।

और यदि आपका ओपिनियन सही होता है तो आपको मुनाफा मिलता है लेकिन यह हर बार नहीं होता है कि आपका हर एक ओपिनियन बिल्कुल सही ही हो ऐसा बहुत बार होता है कि आपका ओपिनियन गलत हो जाता है और आपका पैसा लॉस में चला जाता है।

इसलिए जब कभी भी आप अपना ओपिनियन दे तो पूरा सोच समझ कर दें और जानकारी के साथ दे ताकि आपका ओपिनियन सही होने का चांस ज्यादा हो।

#3. Refer करके Probo App से पैसे कमाए

रेफर करके Probo App से पैसे कमाने का विकल्प बहुत ही सरल एवं साधारण है और इस विकल्प से आप रोजाना अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए बस आपको अपने रेफर लिंक को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर करना है और यदि आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के जरिये से कोई व्यक्ति अपना अकाउंट Probo App में बनता है तो आपको हर एक सफलतापूर्वक अकाउंट बनने के बाद200 रुपया कमीशन मिलता हैं। 

चलिए हम आपको रेफर करके पैसे कमाने हेतु स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देते हैं ताकि आप अपने रेफर लिंक को सफलतापूर्वक अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों के पास शेयर कर सके। 

  • सबसे पहले आप Probo App को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद होम पेज के सबसे नीचे में आपको रिवॉर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • वहां पर आपको अपना रेफर कोड दिखाई देगा और आप कितने रुपए रेफर करके कमा सकते हैं यह सारे प्रश्नों का उत्तर भी दिखाई देगा।
  • आपको अपना रेफर कोड को कॉपी करना है।
  • फिर अपने दोस्तों को शेयर करना है।
  • इस तरह से आप अपने रेफर लिंक को दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं।

इस तरह से आप Probo App को रेफर करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इन सारे पैसे कमाने वाले तरीके को यदि आप प्रत्येक दिन फॉलो करते हैं तो आप प्रत्येक दिन Probo App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

तो या सारे तरीके हैं प्रभु ऐप से पैसे कमाने के मुझे उम्मीद है अब आपके मन में Probo App se Paise Kaise kamaye इस प्रश्न का सारा उत्तर मिल गया होगा 

Probo App से Withdraw कैसे करें?

जब कभी आप Probo App से अपना कमाए हुए पैसे को Withdraw करने के बारे में सोचते हैं तो आपका मन हमेशा घबरा जाता है कि आप कैसे और किस तरह Probo App से अपना कमाए हुए पैसे को Withdraw करेंगे।

तो चलिए मैं आप लोगों को यह भी अच्छे से समझा देता हूं कि आप किस तरह अपने कमाए हुए पैसे को Probo App से अपने यूपीआई अकाउंट में या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे।

  • सबसे पहले आप Probo App को ओपन करे ।
  • ओपन करने के बाद वॉलेट वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • वहां पर आपको अपने द्वारा कमाए पैसे और Withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना यूपीआई मेथड को भी सेलेक्ट करें।
  • फिर अपना यूपीआई नंबर को दर्ज करें और अमाउंट को भी दर्ज करें कि आपको कितना पैसा निकालना है।
  • फिर Wihtdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे कुछ ही समय के बाद यह सारे पैसे आपके यूपीआई अकाउंट में या बैंक अकाउंट में चला जाएगा।

इस तरीके से आप अपने कमाए हुए पैसे को Probo App से अपने यूपीआई अकाउंट में या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Probo App रियल ओर फेक

Probo App पूरी तरह लीगल ऐप है इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपना ओपिनियन शेयर करके पैसा कमा सकते हैं यह पूरी तरह सेफ है और इस एप्लीकेशन से लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं।

इसीलिए यदि आपको भी Probo App से पैसा कमाना है तो आप हमारे टेलीग्राम पर जाकर Probo App को डाउनलोड कर सकते हैं।

Probo App Customer Care Number

यदि आपको किसी कारणवश Probo App se Paise Kaise kamaye इसका उत्तर जानने में परेशानी आ रही है या Probo App का उपयोग करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रहीऔर इस परेशानी को हल करने हेतु आपको Probo App के कस्टमर केयर के साथ संपर्क बनाना है तो आप नीचे दिए गए नंबर के द्वारा से आप Probo App के कस्टमर केयर के साथ संपर्क बना सकते हैंऔर अपने परेशानियों को हल कर सकते हैं.

FAQ :- Probo App se Paise Kaise kamaye

Probo App se Paise Kaise kamaye इस प्रश्न के साथ-साथ लोगों द्वारा कई और प्रश्न भी पूछे जाते हैं जो कुछ इस प्रकार के होते हैं हमें कुछ प्रश्नों को लिया है जिसके बारे में हमने बताया है .

Q क्या मैं Probo App से पैसे निकाल सकता हूं?

हां. आप probo app से पैसा निकाल सकते हैं यदि आप probo app से पैसा कमाए हैं तो उस पैसा को निकाल सकते हैं।

Q Probo App का मतलब क्या होता है?

Probo App एक ओपिनियनट्रेडिंग एप्लीकेशन है यहां पर आप अपना ओपिनियन देकर पैसा कमा सकते हैं।

Q Probo App की स्थापना किसने की?

Probo App की स्थापना Ashish Garg ने की

यह कुछ महत्वपूर्ण लेख है कृपया करके आप इसे भी जरूरत से पढ़ें –

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया कि Probo App se Paise Kaise kamaye और मुझे उम्मीद है अभी आप इस लेख को अच्छे से पढ़ कर समझ कर पड़े होंगे तो आपको मेरे द्वारा बताया गया एक-एक जानकारियां अच्छे से समझ आए होंगे उसके पश्चात आपको कभी भी यह प्रश्न पूछने की जरूरत नहीं है कि Probo App se Paise Kaise kamaye जाते हैं क्योंकि मैं इस लेख में सारे ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप Probo App से पैसे कमा सकते हैं 

यदि आपको कोई कारण ऐसा लगता है कि Probo App se Paise Kaise kamaye इस प्रश्न का उत्तर और भी अधिक इस लेख में होना चाहिए तो आप हमसे संपर्क पर हमें बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे आपके द्वारा बताया गया जानकारियां को इस लेख में ऐड कर पाए.

यदि आपको यह लेख पढ़ने के बाद हमसे बातचीत करनी है हमसे जुड़ना है तो इसी लेख में हमने आपके लिए एक व्हाट्सएप चैनल का लिंक तथा दूसरा टेलीग्राम चैनल का लिंक दिया है इन दोनों प्लेटफार्म में आप हमें फॉलो कर सकते हैं और इन्हीं दोनों प्लेटफार्म द्वारा हम आपसे बातचीत भी करेंगे.

Leave a Comment

'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>