Honeygain App Kya Hai और Honeygain app से पैसे कैसे कमाए ? (15k – 20k महीने के कमाए )

Honeygain App Kya Hai , Honeygain App Se Paise Kaise kamaye : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Honeygain App से पैसे कमाने के संबंधित सारे जानकारीयों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। 

क्युकी ऐसे कई लोग होते हैं जो कि इंटरनेट पर ऐसे एप्लीकेशन की तलाश करते हैं जिनसे बिना कुछ करें ही पैसे कमाए जा सके। तो उन लोगों के लिए आज का यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख में हम ऐसे ही एक एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले हैं जिन पर ना ही कुछ करना होता है और बिना कुछ करें ही आपकी कमाई इससे होती रहती है। 

Honeygain App Kya Hai , Honeygain App Se Paise Kaise kamaye
Honeygain App Kya Hai , Honeygain App Se Paise Kaise kamaye

आज हम जिस एप्लीकेशन के बारे में आपको बताने वाले हैं उस एप्लीकेशन का नाम है Honeygain App है। Honeygain App एक टोटली पैसिव इनकम जनरेट करने वाला एप्लीकेशन है आम भाषा में इसको हम पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन कह सकते हैं। क्योंकि इस एप्लीकेशन के जरिए कर बैठे बिना कुछ करें ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो यदि आप भी बिना कुछ करें घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं वह भी डॉलर में। तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप इस लेख को बिल्कुल शुरू से अंत तक पढ़े। ताकि मेरे द्वारा बताए गए एक-एक जानकारी को आप अच्छे से समझ सके और उससे फिर पैसे कमा सके। तो चलिए शुरू करते हैं और हम आपको सबसे पहले बताते हैं कि Honeygain App Kya Hai ? उसके पश्चात हम आपको बताएंगे Honeygain app Se Paise Kaise kamaye जाते हैं ।

Honeygain App Kya Hai ?(Honeygain App क्या है)

Honeygain App एक पैसिव इनकम जनरेट करने वाला एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के द्वारा से आप अपने बचे हुए मोबाइल डाटा को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। 

अर्थात यह है कि हर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल में डले सिम कार्ड पर रिचार्ज करता है और रिचार्ज करने के बाद उन्हें 1GB या 1.5 GB या 2GB करके मोबाइल इंटरनेट डाटा प्रत्येक दिन प्राप्त होते हैं। लेकिन कई बार यह होता है कि आप अपने मोबाइल डाटा को पूरा उपयोग नहीं कर पाते और कुछ डाटा आपके सिम कार्ड में बचा रह जाता है तो उस डाटा को आप Honeygain App में शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। 

Honeygain App आपके द्वारा शेयर किए गए मोबाइल डाटा को स्टोर करके दूसरे कंपनियों को बेचता है जिससे Honeygain App की कमाई होती है उस कमाई में से कुछ परसेंट कमिशन डाटा शेयर करने वाले को मिलते हैं इस तरह आप Honeygain App से पैसे कमा सकते हैं। 

Honeygain App को 2018 में लॉन्च किया गया। लॉन्च होने के बाद यह एप्लीकेशन इतनी पॉपुलर हो गई क्योंकि इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने की प्रक्रिया एवं विधि बहुत ही सरल है इस वजह से अभी के समय में इस एप्लीकेशन को लाखों लोग अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किए हुए हैं और रोजाना अपने बचे हुए मोबाइल डाटा को शेयर करके अच्छे खासे कमाई भी कर रहे हैं। 

ठीक उसी तरह आप भी कर सकते हैं लेकिन Honeygain App से पैसे कमाने हेतु सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Honeygain App को डाउनलोड करना पड़ता है जो की बहुत ही सरल प्रक्रिया होती है। इस प्रकिया को हमने आपके लिए नीचे विस्तार से बताया है उसे पढ़ कर आप बड़े ही सरल से Honeygain App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। 

Honeygain App Review In Hindi

ImportantDescription
App NameHoney gain App
App CategoryData Share
App size20 MB
Total Downloaders12M +
App Rating4.2
App Review13,245+
Refer Earning$5 Doller
Earning MethodDate Share and Refer
Daily earningAs your Choice
App Download WayGoogle Crome
App WebsiteHoneygain.com
Safe100%
Investment0%
Overview Of Honeygain App Kya Hai , Honeygain App Se Paise Kaise kamaye

Honeygain App Download कैसे करें ?

Honeygain App प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है किसी कारण वश। लेकिन फिर भी आप Honeygain App को बहोत ही सरल से डाउनलोड कर सकते है गूगल के द्वारा से।

गूगल के द्वारा से Honeygain App को डाउनलोड करने की छोटी सी प्रक्रिया होती है जिसे हमने आपके लिए नीचे लाइन बाई लाइन विस्तार से लिख रखा है जिसको पढ़कर आप यह समझ सकते हैं कि किस प्रकार Honeygain App को डाउनलोड किया जाता है। 

  • सबसे पहले आप गूगल ब्राउज़र को ओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन पर Honeygain App Download लिखकर सर्च करें। 
  • सर्च करने के बाद सबसे पहले आपको Honeygain App का ही ऑफिशल वेबसाइट दिखाया जाएगा उस पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद आप Honeygain App वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे। 
  • फिर आपको थोड़ा स्क्रॉल करके होम पेज के सबसे नीचे के तरफ चला जाना है। 
  • फिर वहां पर आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप Honeygain App को  डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह आप Honeygain App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आप Honeygain App में अपना अकाउंट भी बना ले अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है जिसे हमने आपके लिए नीचे विस्तार से बता रखा है। 

Honeygain App में अकाउंट कैसे बनाएं ?

Honeygain App में अकाउंट बनाने की विधि को हमने नीचे विस्तार से स्टेप बाई स्टेप बता रखा है जिसे पढ़कर आप अच्छे से समझ सकते हैं कि किस तरह Honeygain App में अकाउंट बनाया जाता है। 

Step 1. Honeygain App से पैसे कमाने हेतु आपके द्वारा डाउनलोड किए गए Honeygain App को ओपन करना होता है। ओपन करने के बाद आपको “I agree to the term of use” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। 

Step 2. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक इंटरफेस दिखाया जाएगा जिसमें दो प्रकार का ऑप्शन होगा पहला ऑप्शन “How Honeygain works” इसका मतलब यह है की Honeygain App कैसे काम करता है और दूसरा ऑप्शन “Skip Introduction” इसका मतलब यह है कि आप Honeygain App के बारे में कुछ भी नहीं जानना चाहते।

यदि आपको Honeygain App के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो “How Honeygain works” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और यदि आपको Honeygain App के बारे में कुछ भी नहीं जानना है क्योंकि आपको पहले से ही पता है तब उस समय आप “Skip Introduction” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। 

Step 3. उसके बाद फिर से आपको एक और इंटरफेस दिखाया जाएगा जिसमें “Use Mobile Data” का ऑप्शन और उसके निचे Yes ,No का ऑप्शन भी होगा।

इसका मतलब यह है कि यदि आप अपने मोबाइल डाटा को शेयर करना चाहते हैं तो आपको “Yes” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना और यदि आप अपने मोबाइल डाटा को शेयर नहीं करना चाहते बल्कि किसी और वाई-फाई के डाटा को शेयर करना चाहते हैं तो उस समय आपको “No” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको “सेट मोबाइल डाटा लिमिट” का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर एक बार क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको Data लिमिट सेट करना है आप जितना डाटा प्रतिदिन Honeygain App में शेयर करना चाहते हैं उस डाटा को सेट कर ले उसके बाद “Done” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 

Step 4. यह सारी प्रिक्रिया हो जाने के बाद आप Honeygain App के होम पेज पर आ जाते हैं होम पेज पर आपको “साइन अप” का ऑप्शन दिखाई देता है उस पर आपको क्लिक करना है। 

Step 5. क्लिक करने के बाद आपको Honeygain App में अकाउंट बनाने के लिए कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।  उसमे से फेसबुक ,ईमेल आईडी तथा गूगल का ऑप्शन होगा। तो सिर्फ आपको एक बार गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी सेलेक्ट करना है उसके बाद आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है। 

बधाई हो - तो इस तरह आपने द्वारा डाउनलोड किए गए Honeygain App में आप अपना अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बन जाने के बाद आप Honeygain App से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं इसके बारे में भी हमने आपको नीचे विस्तार से बता रखा है। 

Honeygain App Se Paise Kaise kamaye ?

जैसे कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि Honeygain App एक पैसिव इनकम जनरेट करके देने वाला एप्लीकेशन है। अर्थात यह है कि आप इस एप्लीकेशन के जरिए अपने बचे हुए मोबाइल डाटा को शेयर करके एक पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन से पैसिव इनकम जनरेट करने हेतु आपको कई सारे आसान विकल्प मिलते हैं जैसे कि आप अपने बचे हुए मोबाइल डाटा को शेयर करके पैसिव इनकम कमा सकते हैं ,रेफर करके पैसिव इनकम कमा सकते हैं ,अपने आईडी अन्य मोबाइल में ओपन करके उससे पैसिव इनकम कमा सकते हैं आदि। 

आप इन सारे विकल्पों के जरिए से Honeygain App से प्रत्येक दिन अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। चलिए अब हम आपको Honeygain App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताते हैं ताकि मेरे द्वारा बताए गए तरीके को समझ कर आप Honeygain App से ज्यादा मात्रा में पैसे कमा सके। 

#1. मोबाइल डाटा शेयर करके Honeygain App से पैसे कमाए 

जैसे कि मैं आपको बताया कि Honeygain App से पैसे कमाने का मुख्य तरीका डाटा शेयरिंग का है अर्थात यह है  कि आप अपने बचे हुए मोबाइल डाटा को Honeygain App में शेयर करके डॉलर में पैसे कमा सकते हैं। 

बस इसके लिए आपको Honeygain App में अपना डाटा लिमिट सेट करके Honeygain App को ओपन ही रखना होता है जब तक आप Honeygain App को ओपन रखते हैं तब तक आपका डाटा Honeygain App में शेयर होता रहता है और जब आप Honeygain App को क्लोज अर्थात बंद कर देंगे तब आपका डाटा शेयरिंग होना बंद हो जाएगा। 

इसीलिए एक बार आप डाटा सेट करके Honeygain App को ओपन ही छोड़ दे उसके बाद आपके द्वारा सेट किए गए डाटा लिमिट के अनुसार Honeygain App आपके बैकग्राउंड से ही आपके मोबाइल डाटा को कंज्यूम कर लेगा और इसके बदले में आपके Honeygain वॉलेट में कॉइन देंगे इस कॉइन को आप पैसे में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में रिडीम कर सकेंगे। तो इस तरह आप डाटा शेयरिंग करके Honeygain App से बिना कुछ करे पैसे कमा सकते हैं। 

#2. Honeygain App रेफर करके पैसे कमाए 

Honeygain App को आप रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं और यह तरीका बहुत ही साधारण एवं सरल है। बस इसके लिए आपको अपने रेफर लिंक को किसी अन्य व्यक्ति के पास शेयर करना होता है और जब वह व्यक्ति आपके रेफर लिंक के द्वारा से Honeygain App में अपना अकाउंट बनाता है तो आपको $5 मिलने का संभावना होता है और साथ ही उनके कमाई में से आपको लाइफ टाइम तक 5% का मुनाफा होते रहता है। 

तो इस तरह से आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि आपके रेफर लिंक के द्वारा से यदि कोई अकाउंट बनाता है तो उनको भी इंस्टेंट अकाउंट बनाने के बाद $5 का मुनाफा होता है। अर्थात यह है कि आपके रेफर लिंक के द्वारा से यदि कोई व्यक्ति अपना अकाउंट बनाता है तो उनको $5 इंस्टेंट अकाउंट बनाने के बाद उनके वॉलेट में ऐड हो जाता है। 

#3. अपना आईडी किसी अन्य मोबाइल में ओपन करके Honeygain App से पैसे कमाए

यदि आप Honeygain App से ज्यादा मात्रा और जल्दी पैसे कमाने के इच्छुक है तो आप एक आईडी बनाकर मल्टीप्ल मोबाइल में ओपन कर सकते हैं। और मल्टीप्ल मोबाइल में जब आप एक ही आईडी को ओपन करते हैं तो मल्टीप्ल मोबाइल से शेयर किए जाने वाले data एक ही आईडी से शेयर होता है इस वजह से आपके द्वारा कमाए गए पैसे भी एक ही आईडी में दिखाए जाएंगे अर्थात यह है कि आप एक आईडी को मल्टीप्ल डिवाइस में कनेक्ट करके ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। 

Honeygain App से पैसे कैसे निकाले ?

Honeygain App मैं कमाए गए पैसे को आप बड़े ही सरल से निकाल सकते हैं। क्योंकि विथड्रॉ करने का मेथड बहुत ही सरल है इस वजह से आप बड़े ही कम समय में अपने द्वारा कमाए गए पैसे को निकाल सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ विधि को फॉलो करना होता है जिसे हमने आपके लिए निचे लिख रखा है उसे फॉलो करके आप यह समझ सकते है की किस तरह से अपने द्वारा कमाए गए पैसे को Honeygain App से निकला जाता है। 

लेकिन Honeygain App से अपने द्वारा कमाए गए पैसे को निकालने हेतु सबसे पहले आपको Honeygain App में से $20 तक कामना अनिवार्य होता है। अर्थात यह है कि जब तक आप Honeygain App में 20 डॉलर कमा नहीं लेते हैं तब तक आप Honeygain App से ₹1 भी विथड्रॉ नहीं कर सकते हैं। 

विथड्रॉ करने के लिए आपको Honeygain App में कम से कम $20 तक कमाना ही होगा। जब आपके अकाउंट में 20 डॉलर पूरे हो जाएंगे तब आप बड़े ही सरल से Honeygain App से अपने द्वारा कमाए गए पैसे को विथड्रॉ कर सकते हैं। विथड्रॉ करने की विधि हमने नीचे विस्तार से बता रखा है।

  • सबसे पहले आपको Honeygain App को ओपन करना है। 
  • ओपन करने के पश्चात आप Honeygain App के होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं होम पेज पर ही आपको एक Payout का ऑप्शन दिखाई देता है जिसके ऊपर आपके द्वारा कमाए गए सारे पैसे Shaw होंगे उस पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आप अपने Paypal अकाउंट के जरिए से अपने द्वारा कमाए पैसे को बड़े ही सरल से निकाल सकते हैं इसके लिए आपको अपने paypal अकाउंट के डिटेल्स को इंटर करके वेरीफाई कर लेना है। 
  • फिर आपको अंतिम बार Payout अर्थात विथड्रॉ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • ऐसा करते ही आपके द्वारा कमाए गए सारे पैसे आपके paypal अकाउंट में सही सलामत विथड्रॉ हो जाएंगे। 
  • विथड्रॉ होने के बाद कुछ ही दिनों या कुछ ही समय के बाद आपके द्वारा कमाए गए सारे पैसे आपके paypal अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे। 

तो इस तरह से आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को बड़े ही सरल से अपने paypal अकाउंट के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

लेकिन अभी के समय में यह ऐप से आप डायरेक्टली अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते है। लेकिन यह हो सकता है कि आने वाले समय में यह ऐप कुछ नया अपडेट के साथ यह विकल्प भी ले आए कि आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को आप डायरेक्टली अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

ऐसा हो जाए तब आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को डायरेक्टली अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे लेकिन फिलहाल अभी के समय में ऐसा कुछ ऑप्शन नहीं दिया गया है। 

Honeygain App real or fake in hindi

Honeygain App जेनुइन एवं रियल एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने मोबाइल डाटा को sell करके पैसे कमा सकते हैं। और कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी हमने इसी Artical में दे दिया है जिसे पढ़ कर आप समझ सकते हैं कि आप कैसे Honeygain App से पैसे कमाएंगे और किस तरह कमाए जाते हैं। 

FAQ : About Honeygain App

लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले कुछ FAQ प्रश्न जो की Honeygain App Kya Hai , Honeygain App Se Paise Kaise kamaye इसके समन्धित है।

Q क्या Honeygain असली पैसे देती है ?

यदि आपके पास अनलिमिटेड मोबाइल डाटा है और उसमें से कुछ मोबाइल डाटा को आप Honeygain App में शेयर करते हैं तो उसके बदले में आपको डॉलर में पैसे दिए जाते हैं जिन्हें आप अपने paypal अकाउंट के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

Q Honeygain से कमाई करने में कितना समय लगता है ?

Honeygain App से कमाई करने में कितना समय लगता है ? यह सुनिश्चित नहीं किया गया है की Honeygain App से पैसे कमाने में कितना समय लगता है। लेकिन यदि आप Honeygain App के जरिए रेफर से भी पैसे कमा रहे हैं और अपने मोबाइल डाटा को शेयर करके भी पैसे कमा रहे हैं और तो और यदि आप एक ही आईडी को मल्टीप्ल डिवाइस में कनेक्ट करके उससे भी पैसे कमा रहे हैं तो आपको इन तीनों तरीकों के माध्यम से Honeygain App से जल्दी और बहुत ही कम समय में कमाई कर सकते हैं।

Q Honeygain ऐप का उपयोग कैसे करें ?

Honeygain App का उपयोग करना काफी सरल है बस इसके लिए सबसे पहले आपको Honeygain App के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Honeygain App को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के पश्चात आपको अपना अकाउंट भी क्रिएट कर लेना है अकाउंट क्रिएट करने के पश्चात आपको अपना एक डाटा लिमिट सेट करके डाटा शेयर करते रहना है। जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाती है तो इस तरह आप Honeygain App को प्रयोग कर सकते हैं।

इसे भी जरूर से पढ़े –

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया कि Honeygain app Kya Hai ,Honeygain app Se Paise Kaise kamaye जाते हैं और मुझे उम्मीद है आपने इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा और आपको समझ में भी आ गया होगा कि Honeygain app Kya Hai और Honeygain app se paise kaise kamaye जाते हैं

यदि किसी कारणवश आपको यह लगता है कि इस लेख में Honeygain app Kya Hai ,Honeygain app Se Paise Kaise kamaye जाते हैं इस प्रश्न के संबंध और भी जानकारियां होनी चाहिए तो आप हमसे संपर्क कर हमें बता सकते हो हम पूरी कोशिश करेंगे आपके द्वारा प्राप्त किए गए जानकारी को भी इस लेख में ऐड कर पाए

Leave a Comment

'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>