X Se Paise Kaise Kamaye ? TOP 8 तरीके X (Twitter) कमाए 10 से 20K / Month

X Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको X से पैसे कमाने के संबंधित सारे जानकारीयों के बारे में विस्तार से बताने वाले है। 

जैसे कि आप लोगों को पता ही होगा कि आज के समय में सारे लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं चाहे वह एक आम व्यक्ति हो ,या एक नेता हो ,या चाहे कोई सेलिब्रिटी हो। सोशल मीडिया का उपयोग सारे कोई अपने फैन फॉलोइंग बढ़ाने हेतु ,फेमस है होने हेतु और एक दूसरे से जुड़ने के लिए करते हैं। 

X Se Paise Kaise Kamaye
X Se Paise Kaise Kamaye

X भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इस में भी आप अपने फैन फॉलोइंग बढ़ा सकते हैं लोगों के बीच अपना अलग पहचान बना सकते हैं लोगों से जुड़ सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कई लोग हैं जो X के माध्यम से घर बैठे लाखों रुपए की कमाई हर महीने कर रहे हैं और कई लोगों को यह पता ही नहीं होता कि X प्लेटफार्म से पैसे भी कमाए जाते हैं। 

तो यदि आप भी उन लोगों में से हैं जिन लोगों को X Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इसके बारे में तनिक भी ज्ञान नहीं है। तो मैं आप लोगों के लिए ही आज का यह लेख लिख रहा हूं और हम आप लोगों से निवेदन करते हैं कि यदि आप लोग इस लेख को ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पढ़ लेते हैं यब आपको X प्लेटफार्म से पैसे कमाने के संबंधित सारे जानकारी के बारे में ज्ञान हो जायगा। उसके पश्चात आप महीने के लाखों रुपए X से कमा पाएंगे। 

लेकिन इसके लिए आपको X से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना होगा और जानने के लिए आपको यह लेख को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि हम X से पैसे कमाने के संबंधित जानकारी को इस लेख में बताएं है इसे पढ़ कर आप समझ सकते हैं कि X से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं जिनसे पैसे कमाए जाते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले हम यह बताते हैं कि X है क्या। ? उसके पश्चात हम आपको बताएंगे X Se Paise Kaise kamaye जाते हैं .

X क्या है ? (X Kya Hai )

X प्लेटफार्म पहले Twitter के नाम से जाना जाता था और Twitter को 2006 में Jack Dorsey ,Noah Glass ,Big Stone और Evan Williams द्वारा से लॉन्च किया गया था। लॉन्च होने के बाद Twitter बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गई। फिर 2022 के अक्टूबर महीने में Elon Musk ने Twitter को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया और जब Elon Musk ने Twitter को खरीदा उसके बाद Twitter का नाम बदलकर X रख दिया। Twitter अब X के नाम से जाना जाता है अर्थात X ही पहले ट्विटर एप्लीकेशन हुआ करता था इसे अभी के समय में X  के नाम से जानते हैं। 

X जो पहले Twitter के नाम से जाना जाता था। इसमें अभी के समय में बहुत सारे सेलिब्रिटी ,नेताएं और अभी के सारे युवा लोग अपना अपना प्रोफाइल बनाकर रखे हुए हैं। 

क्योंकि ट्रेडिंग में चलने वाली न्यूज़ रिलेटेड जानकारियां सबसे पहले X में ही रिलीज किए जाते हैं उसके पश्चात अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में। इस लिए हर कोई अपना अकाउंट X प्लेटफार्म में जरूर बनता है क्योंकि X एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आज के संबंधित भी यदि आप किसी समाचार या किसी ट्रेंडिंग न्यूज रिलेटेड जानकारी को जानना चाहते हैं तो आप X के माध्यम से जान सकते हैं।

और इसके साथ-साथ आप अपने फोन फॉलोइंग को भी X प्लेटफार्म में बढ़ा सकते हैं और जब आपके फैन फॉलोइंग X में अधिक हो जाए तब आप X से पैसे भी कमा सकते हैं। 

यदि आपने अभी तक X प्लेटफार्म में अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो हम आपको बताते है कि आप कैसे X प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बना सकते है। 

X प्लेटफार्म में अकाउंट बनाने हेतु आपको X प्लेटफार्म नामक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा और इसके लिए आप प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते है यदि आप एक स्मार्टफोन फोन यूजर है तो। या फिर यदि आप एक लैपटॉप यूजर है या एक PC यूजर है तो आप X के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वहां से अपना अकाउंट बना सकते हैं दोनों जगह से अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बराबर है आप कहीं से भी अपना अकाउंट बना सकते हैं।

अकाउंट बन जाने के पश्चात हम आपको बताएंगे X Se Paise Kaise kamaye जाते हैं और मुझे पूरा भरोसा है यदि आप इस तरीके एवं बताया गया जानकारी को फॉलो करते हैं तो भविष्य काल में आपको कभी भी X Se Paise Kaise kamaye जाते हैं यह लिखकर कहीं पर भी सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

X से पैसे कमाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बातें

X एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। और X से पैसे आपको हेतु कमाके X अकाउंट में फोल्लोवेर्स की संख्या अधिक होना चाहिए।  जब आपके X अकाउंट में अधिक फोल्लोवेर्स हो जायेंगे तब आप मेरे द्वारा बताये गया तरीको से अधिक मात्रा में पैसे कमा पाएंगे। 

और X अकाउंट में फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होता है जो हमने आपके लिए निचे विस्तार से बता रखा है। 

X अकाउंट में फॉलोअर्स बढ़ाने हेतु कुछ बातें

  • आप अपने X अकाउंट को प्रोफेशनल बनाएं और साथ ही एक कवर इमेज का भी उपयोग करें और एक शानदार BIO भी जरूर लिखें। 
  • आप अपने नॉलेज के प्रति एक अच्छी Niche ले और प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया पोस्ट करते रहे। 
  • आपको प्रत्येक दिन दो या तीन पोस्ट जरूर करना है। 
  • पोस्ट करते समय आप ट्रेनिंग में चल रहे हैं # तथा Tag का उपयोग जरूर करें। 
  • यदि आप एक ब्लॉगर है या एक यूट्यूब है तो इसके मदद से आप अपने X अकाउंट को प्रमोट करें जिससे आपके X अकाउंट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगा। 
  • आप अपनी फॉलोवर्स के प्रति ही और उनके मनपसंद ही पोस्ट करें जिसे आपके फॉलोवर्स पसंद आये।

X Se Paise Kaise Kamaye ?

जैसे कि मैं आपको बताया कि X एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने हेतु आपके सोशल मीडिया अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स का होना जरूरी होता है।

ठीक उसी तरह X से पैसे कमाने हेतु आपके X अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स का होना अत्यंत जरूरी है और जब आपके X अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आप स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमा पाएंगे ,एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा पाएंगे ,क्रॉस प्रमोशन करके पैसे कमा पाएंगे ,प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा पाएंगे ,लिंक शॉर्टनर के द्वारा पैसे कमा पाएंगे ,X अकाउंट सेल करके पैसे कमा पाएंगे ,रेफर एंड अर्न एप्लीकेशन तथा वेबसाइट के द्वारा पैसे कमा पाएंगे ,Other अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमा पाएंगे आदि। जब आपके ढेर सारे फॉलोअर्स X अकाउंट में हो जाएंगे तब आप इन सारे तारीख को से X से पैसे कमा पाएंगे। 

चलिए हम आपको X से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताते हैं ताकि बताए गए तरीको को समझ कर आप X से ढेर सारे पैसे हर महीने कमा सके। 

#1. Sponsorship के द्वारा X से पैसे कमाए

Sponsorship के द्वारा X से पैसे कमाने का तरीका भी बहुत ही पॉपुलर है। जब आपके X अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स हो जाएंगे। तब कई कंपनियां आपसे संपर्क करके अपने प्रोडक्ट या ब्रांड को स्पॉन्सर करके प्रमोट करवाएंगे। इसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे भी दिए जाएंगे। बस आपको स्पॉन्सर किए गए प्रोडक्ट या ब्रांड को अपने पोस्ट के माध्यम से प्रमोट करना होता है और प्रमोट करने के बदले आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। तो इस तरह आप स्पॉन्सरशिप के जरिए अच्छे खासे पैसे X से कमा सकते हैं।

लेकिन स्पॉन्सरशिप के जरिए X से पैसे कमाने हेतु आपके अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स का होना अधिक जरूरी होता है। अर्थात यह है की जब आपके अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स होंगे तभी आपसे कंपनियां संपर्क करके अपने प्रोडक्ट को स्पांसर के द्वारा आपसे प्रमोट करवाएंगे।

#2. Affiliate Marketing के द्वारा X से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा X से पैसे कमाने का तरीका बहुत ही पॉपुलर है और इस तरीके से लाखों लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं ठीक उसी तरह आप भी कमा सकते हैं।

बस इसके लिए आपको किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है। ज्वाइन करने के पश्चात आप किसी भी प्रोडक्ट को एफिलिएट लिंक में जनरेट कर लें। उसके पश्चात आप उस प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक तथा प्रोडक्ट के इमेज को आप अपने X अकाउंट में शेयर करें।

और शेयर करने के बाद जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए प्रोडक्ट तथा प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तब आपको उस प्रोडक्ट में निर्धारित एफिलिएट प्रोग्राम कमीशन प्राप्त होता है जो आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

तो इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा X से पैसे कमा सकते हैं यह तरीका बहुत ही सरल एवं साधारण है और इस तरीके से आप कितने पैसे कमाएंगे यह पूरा आप पर निर्भर करेगा। यदि आप ज्यादा प्राइस वाले प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा सेल करवाते हैं तो आपको ज्यादा कमीशन मिलेगा जिससे आपकी कमाई अधिक होगी। तो इसी तरह आप X से कमाई कर सकते हैं।

#3. Cross Promotion करके X से पैसे कमाए

क्रॉस प्रमोशन एक बहुत ही लाजवाब विकल्प है X से पैसे कमाने हेतु। लेकिन इस विकल्प को बहुत ही कम लोग जानते हैं और बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें क्रॉस प्रमोशन क्या होता है इसके बारे में तनिक भी ज्ञान नहीं होता। तो उन लोगों को मैं यह बताना चाहूंगा कि क्रॉस प्रमोशन अर्थात आप एक अकाउंट के माध्यम से कहीं पर अपना ट्रैफिक ट्रांसफर करते हैं तो उसे क्रॉस प्रमोशन कहा जाता है। 

चलिए मान लीजिये कि आप एक ब्लॉगर हैं तो आप अपने X अकाउंट के माध्यम से अपने ब्लॉग साइट पर ढेर सारे ट्रैफिक भेज कर पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपकोअपने वेबसाइट के रिलेटेड जानकारी एवं लिंक सहित अपने X अकाउंट में शेयर करना होता है शेयर करने के पश्चात जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर आकर आपके लिंक पर क्लिक करता है तो वह व्यक्ति आपके सीधे वेबसाइट पर चले जाते हैं जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की ट्रेफिक इंक्रीज होती है और जब आपकी ट्रैफिक इंक्रीज होती है तब आपकी कमाई भी अधिक होती है। 

तो इसे ही कहा जाता है क्रॉस प्रमोशन अर्थात एक जगह से अन्य जगह अपने ट्रैफिक को ट्रांसफर किये जाने वाले कार्य को क्रॉस प्रमोशन कहा जाता है। तो इस तरह भी आप X से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

#4. प्रोडक्ट Sell करके X से पैसे कमाए

यदि आप एक प्रोडक्ट निर्माण करते हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को X के जरिए ज्यादा मात्रा में Sell करवा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

बस इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को किसी एक पोस्ट के माध्यम से बताना होता है और जब लोग आपके पोस्ट को देखकर आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहेंगे तब वह आपसे संपर्क करके आपके प्रोडक्ट को खरीद सकेंगे।

या फिर यदि आप अपने प्रोडक्ट को किसी एक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सेल करते हैं तो आप आपसे संपर्क करने वाले हर व्यक्ति को आप अपने वेबसाइट का लिंक दे सकते है। जिसके माध्यम से लोग आपके प्रोडक्ट को ऑनलाइन से खरीद सकेंगे।

तो इस तरह आप अपने प्रोडक्ट को X के माध्यम से ज्यादा मात्रा में Sell करवा कर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। और ऐसा हर एक प्रोडक्ट निर्माण करता व्यक्ति करता है जिससे उनकी कमाई अधिक होती है ठीक उसी तरह आप भी कर सकते हैं और अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।

#5. लिंक शॉर्टनर के द्वारा X से पैसे कमाए

यूआरएल शार्टनर के द्वारा X से पैसे कमाने का तरीका बहुत ही शानदार है और इसके लिए सबसे पहले आपको यूआरएल शार्टनर वेबसाइट को ज्वाइन करना है और अपने Category के संबंध एक वीडियो को यूआरएल शार्टनर के जरिए शार्ट लिंक में जनरेट कर लेना है।

और फिर आप उसी वीडियो को जिस वीडियो को आपने शार्ट लिंक में जनरेट किया है उस वीडियो में शार्टनर लिंक को मेंशन कर दे और फिर आप उस वीडियो को अपने X में शेयर करें और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को देखकर शार्टनर लिंक पर क्लिक करता है तो आपको हर एक क्लिक के हिसाब से पैसे मिलते हैं और यह सारे पैसे आपको शार्टनर वेबसाइट में मिल जाएंगे। आप इस तरीके से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि यह पूरा आपके क्लिक पर निर्भर करेगा यदि आपके अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स हैं तो आपके वीडियो पर भी ढेर सारे व्यू आएंगे और सब लोग आपके वीडियो को ज्यादा देखेंगे तो वह आपके वीडियो के मेंशन लिस्ट को भी जरूर से चेक करेंगे और जब आपके वीडियो के मेंशन लिस्ट को चेक करेंगे तो वह मेंशन हुए लिंक को भी क्लिक जरूर से करेंगे और जब क्लिक करेंगे तब आपकी Earning होगी।

#6. X अकाउंट बेचकर X से पैसे कमाए

जब आपके X अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स हो जाएंगे और लोग आपको पहचानने लगेंगे तो आप कोई भी अकाउंट में अपना फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। तो यदि आपका फेस वैल्यू लोगों के बीच बन गया है तो आप अपने अकाउंट को बेचकर भी X से पैसे कमा सकते हैं।

बस इसके लिए आप एक पोस्ट के माध्यम से लोगों को बताएं कि आप अपने अकाउंट को सेल करना चाहते हैं तो ऐसे बहुत लोग होते हैं जिन्हें ढेर सारे फॉलोअर्स वाले अकाउंट को खरीदना होता है तो वह लोग आपसे संपर्क करके डायरेक्टली आपका अकाउंट खरीद लेंगे। इसी तरह आप अपने अकाउंट को sell करके X से पैसे कमा सकते हैं।

#7. Refer & Earn Apps तथा Websites के द्वारा X से पैसे कमाए

Refer & Earn के द्वारा X से पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे ऐसे एप्लीकेशन तथा वेबसाइट को ज्वाइन करना है जिसका Referral प्रोग्राम है।

ज्वाइन करने के बाद आप उन सारे एप्लीकेशन तथा वेबसाइट के रेफर लिंक को आप एक पोस्ट मैं मेंशन कर दे और फिर आप उस पोस्ट को X में शेयर कर दें और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किये गए पोस्ट को देखकर आपके द्वारा मेंशन किए गए लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन तथा वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाता है तो आपको हर एक एप्लीकेशन तथा हर एक वेबसाइट में निर्धारित रिफेरल प्रोग्राम कमिशन आपको प्राप्त होता है।


तो इसी तरह आप Refer & Earn के जरिए X से पैसे कमा सकते हैं।

#8. Other अकाउंट प्रमोट करके X से पैसे कमाए

जब आपके X अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स हो जाएंगे तो छोटे क्रिएटर आपसे संपर्क करके अपने अकाउंट को प्रमोट करने के लिए बोलेंगे और आप अकाउंट प्रमोट करने के बदले उनसे अपने फॉलोअर के हिसाब से पैसे ले सकते हैं। 

यह तरीका बहुत ही सरल है X से पैसे कमाने हेतु और इस तरीके से लाखों लोग अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं ठीक उसी तरह आप भी कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आपको हमने जितने भी तरीके बताए हैं X से पैसे कमाने हेतु उन सारे तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट में फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी होनी चाहिए। 

तभी आप पैसे कमा सकते हैं और यदि आपके अकाउंट में फॉलोअर्स नहीं है तो सबसे पहले आप अपने अकाउंट में फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाएं उसके बाद आप X से पैसे कमाने की शुरुआत करें। 

X से पैसे कैसे कमाए जाने वीडियो के जरिये

FAQ : X Se Paise Kaise Kamaye

X Se Paise Kaise kamaye इस प्रश्न के साथ-साथ लोगों द्वारा कई और प्रश्न भी पूछे जाते हैं जो कुछ इस प्रकार के होते हैं जिसे हमने लाइन बाई लाइन करके आपको अच्छे से बताने की कोशिश की है. 

Q. X Se Paise Kaise kamaye ?

X से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले अपने X अकाउंट की फॉलोअर्स में वृद्धि लाये. जब आपके अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स होंगे तब आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा महीने के लाखों रुपए कमा पाएंगे .

Q. X (Twitter) कैसे पैसे देते हैं ?

X डायरेक्ट पैसे कमाने का एक भी विकल्प नहीं देते यदि आप X से पैसे कमाने के इच्छुक हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा आप X से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके X अकाउंट में अधिक फॉलोअर्स का होना जरूरी है .

Q. क्या X (Twitter) पर पैसे कमा सकते हैं ?

X डायरेक्ट मोनेटाइजेशन करने का एक भी विकल्प नहीं देता है इस वजह से आप डायरेक्ट X से पैसे नहीं कमा सकते. लेकिन X के माध्यम से आप Affiliate मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं और इस तरीके से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं.

इसे भी जरूर से पढ़े –

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया कि किस तरह X Se Paise Kaise kamaye जाते हैं और X से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं और मुझे पूरा भरोसा है यदि आप इस लेख को ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पढ़ते हैं तब आपको पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी कि X से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं और X Se Paise Kaise kamaye जाते हैं।

यदि आपको ऐसा लगता है कि “X Se Paise Kaise kamaye” इस जानकारी के साथ किसी और जानकारी का भी होना जरूरी है तो आप हमसे संपर्क करके हमें बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके द्वारा बताए गए जानकारी को भी ऐड कर सके।

Leave a Comment

'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>