Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye – जाने TOP 4 सबसे आसान तरीके

Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार यदि आपको भी गाना गाने का शौख है और गाना गाकर अपना एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं इसके साथ साथ आप गाना गाकर पैसे भी कमाना चाहते हैं। तो आपके लिए हमने आज के इस लेख में एक ऐसा एप्लीकेशन लेकर आये है जिसका नाम शायद आप लोग पहले से ही सुने होंगे उस एप्लीकेशन का नाम Starmaker App है। 

Starmaker App एक बहुत ही पॉपुलर सिंगिंग एप्लीकेशन है जो लोगों को घर बैठे गाना रिकॉर्ड तथा उसे शेयर करके पॉपुलर होने तथा उसे पैसे कमाने का मौका प्रदान करता है। हम आज के लेख में आपको यह बताने वाले हैं कि आप Starmaker App Se Paise Kaise Kamayenge। 

Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye
Starmaker App Se Paise Kaise Kamayenge

यदि आप गाना गाकर पॉपुलर होना चाहते हैं तथा गाना गाकर पैसा कमाना भी चाहते हैं तो आपके लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है और इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपको इस एप्लीकेशन से घर बैठे पैसे कमाना है तो आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम आपको Starmaker App के संबंधित लगभग सारे जानकारीयों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं जिसका प्रश्न कुछ इस तरह का है जैसे कि Starmaker App क्या है? ,Starmaker App डाउनलोड कैसे करें ? ,Starmaker App को कैसे USE करते हैं ? ,Starmaker App में अकाउंट कैसे बनाएं ? ,और सबसे महत्व प्रश्न जो लोगों के द्वारा अधिकतम बार पूछा जाता है और वह प्रश्न यह है की Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye ? . 

यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ लेते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। मैं फिर से आपको बताना चाहूंगा यदि आप Starmaker App के द्वारा घर बैठे पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर से पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले हम आपको बताते हैं Starmaker App क्या है ? इसके बारे में। 

Starmaker App Kya Hai ?

Starmaker App एक Karaoke सिंगिंग एप्लीकेशन है और इसका कंपनी एक अमेरिकी कंपनी है और वर्तमान समय में इसका Co – Founder तथा SEO Jeff Danial है। यह प्लेटफॉर्म तथा एप्लीकेशन लोगों को घर बैठे अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने का मौका देते हैं।

अर्थात लोग घर बैठे इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने पसंदीदा सॉन्ग अर्थात गाने में अपना आवाज देकर रिकॉर्ड कर सकते हैं रिकॉर्ड किए गए गाने को वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्यूटर ,इंस्टाग्राम ,युटुब ,फेसबुक आदि में शेयर कर सकते हैं और अपना इससे अलग पहचान बना सकते हैं।

यदि आप Starmaker App का प्रयोग कर अपना गाना रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार मेकर में आपको कई सारे लैंग्वेज तथा कई सारे Genres में सॉन्ग मिल जाते हैं। जिसमे से आपको किसी भी गाने के प्रति भावना हो तो आप उस गाने में अपना आवाज ऐड कर सकते हैं और फिर उसे रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Starmaker App एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है उन लोगों के लिए जो सिंगिंग करना चाहते हैं और सिंगिंग के द्वारा अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। Starmaker App सिंगिंग करने वाले व्यक्तियों को घर बैठे एक एप्लीकेशन के रूप में स्टूडियो प्रदान करते हैं जिसके द्वारा लोग घर बैठे बिना आवाज के रीमिक्स में अपना आवाज देकर उसे एक गाने में रिकॉर्ड कर सकते हैं और फिर उसे अपने सोशल मीडिया या स्टार मेकर में ही अपलोड कर सकते हैं।

जिसके द्वारा उनको लोगों से प्यार मिलता है कमेंट ,लाइक मिलता है जिससे उनकी पहचान बनती जाती है और जब आपकी पहचान एक बार पॉपुलर अर्थात बहुत ज्यादा हो जाये तब आप इसके द्वारा अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। उसके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे कि Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं।

Starmaker App Review In Hindi

यदि हम Starmaker App के बारे में आपको बताएं तो यह एक बहुत ही पॉपुलर सिंगिंग एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग सिंगिंग करने के लिए द्वारा किया जाता है।

और कई ऐसे लोग हैं जो घर बैठे इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने सिंगिंग टैलेंट को लोगों के बीच ला रहे हैं और अपना एक अलग पहचान बना रहे हैं और ऐसा करके वह घर बैठे अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं।

और यदि हम आपको इस एप्लीकेशन का ओवरव्यू के बारे में बताएं तो आप स्वयं ही पढ़ सकते हैं या देख सकते हैं स्टार मेकर का ओवरव्यू किस प्रकार है।

App NameStar Maker
Total Downloaders100M+
App Rating4.4
App Riview3M+
Earning Way4+
WithdrawIn Diamond
App Size138 MB
Download WayPlay Store

Starmaker App Kaise USE Karte hai ?

आप बहुत ही सरल से Starmaker App का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि Starmaker App में आपको बहुत ही सरल इंटरफेस मिलता है जिसके वजह से आप बहुत ही सरल से स्टार मेकर का प्रयोग कर सकते हैं।

Starmaker App का प्रयोग करने के लिए आपके पास स्टार मेकर का होना जरूरी है। Starmaker App को आप किस तरह प्राप्त करेंगे इसके बारे में हमने आपको नीचे बताए हैं लेकिन फिर भी मैं आपको बताता हूं आप प्ले स्टोर तथा  एप स्टोर दोनों जगह से स्टार मेकर को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के पश्चात आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।

जब आप एक बार अपना अकाउंट Starmaker App पर बना लेंगे उसके पश्चात आप अपना मन पसंदीदा सॉन्ग में अपना आवाज देकर उसे रिकॉर्ड करना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको Starmaker App में कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से एक सर्च वाला ऑप्शन होगा उसके द्वारा आप अपने पसंदीदा गाने को सर्च कर सकते हैं। सर्च करने के पश्चात आपके सामने आपके द्वारा सर्च किए गए सॉन्ग आ जाएंगे जिस पर क्लिक करके आप अपने आवाज को गाने में ऐड कर सकते हैं और उसे फिर अपलोड कर सकते हैं।

अपलोड करने के पश्चात जब लोगों को आपके द्वारा गाये गए गाना अच्छा लगने लगेगा तो वह लोग आपको लाइक ,कमेंट तथा गिफ्ट देंगे और इसके साथ साथ लोग आपको फॉलो भी करेंगे जिससे आपकी पहचान बनेगी। और जब अधिकतम लोग आपको फॉलो कर लेंगे तब आपअच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।

Starmaker App Download कैसे करें ?

Starmaker App डाउनलोड करना बहुत ही सरल है क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर तथा एप स्टोर दोनों में उपलब्ध मिल जाता है। 

आप यदि एंड्राइड मोबाइल का प्रयोग करते हैं तो आप प्ले स्टोर के द्वारा बहुत ही सरल से Starmaker App को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर यदि आप IOS फोन का उपयोग करते हैं तो आप एप स्टोर के द्वारा स्टार मेकर को डाउनलोड कर सकते हैं।

प्ले स्टोर या एप स्टोर से स्टार मेकर डाउनलोड कैसे करेंगे इसके बारे में हमने नीचे बता रखा है उसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि किस तरह Starmaker App को डाउनलोड किया जाता है।

  • Starmaker App को डाउनलोड करने हेतु सबसे पहले एप्प स्टोर या प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन पर Starmaker App लिखकर सर्च करना है।
  • सर्च करने के पश्चात आपको सबसे पहले Starmaker App ही दिखाया जाएगा जिसके बगल में एक इंस्टॉल का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के कुछ ही समय बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जायेगा।

तो आप इस तरह एप स्टोर या प्ले स्टोर के द्वारा Starmaker App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के पश्चात आपको अपना अकाउंट स्टार मेकर में बनाना होता है जिसके बारे में हमने नीचे बता दिया है उसे पढ़ कर आप समझ सकते हैं कि किस तरह स्टार मेकर में अकाउंट बनाया जाता है।

Starmaker App में अकाउंट कैसे बनाएं?

Starmaker App में अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है नीचे हमने बहुत ही सरल प्रक्रिया के बारे में बताया है जिसे फॉलो करके आप बहुत ही सरल से Starmaker App में अकाउंट बना सकते हैं। और साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा कि किस तरह Starmaker App में अकाउंट बनाया जाता है।

  • Starmaker App में अकाउंट बनाने हेतु सबसे पहले Starmaker App को ओपन करना होता है।
  • ओपन करने के पश्चात आपको कई ऐसे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी का ऑप्शन मिलेगा उसमें आप अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर को इंटर कर आगे बढ़ेना होता है।
  • मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी इंटर करके आगे बढ़ाने के पश्चात आपको एक ओटीपी वेरीफाई करना होगा और वह ओटीपी आपके मोबाइल फोन नंबर में मैसेज के द्वारा आ गया होगा उस मैसेज में आए ओटीपी को कॉपी करके ओटीपी वाले ऑप्शन पर एंटर करें और फिर नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ओटीपी इंटर कर नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात ओटीपी वेरीफाई हो जाता है और जब एक बार ओटीपी वेरीफाई हो गया उसके पश्चात आपका अकाउंट बन जाता है।

तो आप इस तरह अपना अकाउंट Starmaker App में बना सकते हैं। समय के साथ-साथ स्टार मेकर में कई ऐसे अपडेट आते हैं इसके वजह से स्टार मेकर में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बदल जाती है इसलिए आप सोच समझ कर Starmaker App में अपने जानकारी को एंटर करें और अपना अकाउंट बनाएं।

जब आप Starmaker App में अपना अकाउंट बना लेंगे उसके पश्चातआप Starmaker App से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं।

देखिए Starmaker App से आप किस तरफ पैसे कमाएंगे इसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बता रखा है यदि आप नीचे बताएंगे गए सारी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक और अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप स्टार मेकर से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और फिर आपको यह प्रश्न पूछने की कभी भी जरूरत नहीं पड़ेगी कि Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं।

Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye ?

यदि आप Starmaker App के द्वारा घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको मैं बताना चाहूंगा कि आप Starmaker App से पैसे कमा सकते हैं वह भी घर बैठे। क्युकी स्टार मेकर से पैसे कमाने के कई सारे तरीके तथा विकल्प मिलते हैं जिसके द्वारा आप घर बैठे Starmaker App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

स्टार मेकर में आपको पैसे कमाने हेतु जितने भी तरीके एवं विकल्प मिलते हैं उन सारे के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।

लेकिन Starmaker App एक सिंगिंग एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने हेतु आपको कुछ पढ़ाओ को पार करना होता है जैसे कि आपको एक अच्छा सिंगर बना होता है।

और जब आप एक अच्छा सिंगर बन जाएंगे तब आप अच्छे-अच्छे गाने गाने लगेंगे और जब आप एक अच्छे सिंगर बनकर अच्छा-अच्छा गाना गाने लगेंगे तो आपके द्वारा गाए गए गाने को लोग ज्यादा पसंद करेंगे औरउससे आपकी फॉलोअर्स की संख्या बढ़ेगी।

और जब एक बार आपकी फॉलोअर्स की संख्या Starmaker App में बढ़ जाएगी तब आप घर बैठे पैसे कमा सकेंगे। मैं आपको फिर से बताना चाहूंगा स्टार मेकर से पैसे कमाने हेतु आपको एक अच्छा सिंगर बनना है उसके बाद आपको अच्छे-अच्छे गाना गाकर अपलोड करना है जिससे आपकी फॉलोअर्स में वृद्धि हो।

#1. Diamond कलेक्ट करके Starmaker App से पैसे कमाए

जब आप एक अच्छे सिंगर बन जाएंगे तब आप अच्छे-अच्छे गाने गाने लगेंगे जिसके पश्चात आपके द्वारा अपलोड किए गए गाने को लोग ज्यादा पसंद करेंगे और जब लोग आपके गाने को ज्यादा पसंद करने लगेंगे तो वह लोग आपको अच्छे गिफ्ट के द्वारा अच्छे खासे डायमंड सेंड करेंगे जो आपके पास पैसे में कन्वर्ट होकर आएंगे जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में बहुत ही सरल से विथड्रॉ कर सकेंगे।

इस तरह से आप गाना गाकर उसे अपलोड करके गिफ्ट के द्वारा डायमंड कलेक्ट कर उसे पैसे में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में विथड्रॉ कर सकते हैं। मेरा कहने का मतलब यह है कि आप डायमंड कलेक्ट करके स्टार मेकर से पैसे कमा सकते हैं।

#2. स्पॉन्सरशिप के द्वारा Starmaker App से पैसे कमाए

जब Starmaker App में आपका ढेर सारा फोल्लोवेर्स हो जायेगा उसके पश्चात आपके पास कई सारे ऐसे ब्रांड तथा कंपनी संपर्क करेंगे जो आपको प्रोडक्ट रिव्यू करने के बारे में बोलेंगे और यदि आप ब्रांड तथा कंपनियों के प्रोडक्ट को अपने गाने के द्वारा रिव्यू करते हैं तो उसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।

चलिए मान लेते हैं कि आप एक बहुत ही बेहतरीन सिंगर है और आपके द्वारा गाये गए प्रत्येक गाने एक बहुत ही लाजवाब म्यूजिक बन जाता है जिसे लोग बहुत ही पसंद करते है और इस वजह से आपका फॉलोअर्स लाखों एवं करोड़ों में हो गया है।

तो कोई ना कोई कंपनी आपसे कभी ना कभी संपर्क जरूर करेंगे क्युकी कंपनी को अपना प्रोडक्ट प्रमोट करना होता है और वह प्रमोट करने हेतु ऐसे ऐसे लोगों को हायर करते हैं जिनके पास ढेर सारे फॉलोअर्स होते हैं।

और यदि उस समय आपके अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स होंगे तो कई ऐसे ब्रांड तथा कंपनियां आपसे भी संपर्क करेंगे अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने हेतु और यदि आप उनके प्रोडक्ट को अपने वीडियो का सॉन्ग के माध्यम से प्रमोट करते हैं तो आपको आपके फॉलोवर्स के हिसाब से ढेर सारे पैसे मिलते हैं जिससे आपकी कमाई होती है।

तो इस तरह आप स्पॉन्सरशिप के द्वारा स्टार मेकर से पैसे कमा सकते हैं वह भी घर बैठे लाखों में करोड़ों में। क्योंकि इस तरीके से आप कितने पैसे कमाएंगे यह आपके फॉलोवर्स पर निर्भर करता है यदि आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे।

#3. Contest में भाग लेकर Starmaker App से पैसे कमाए

Starmaker App में कई ऐसे कांटेस्ट चलते रहते हैं जिसमे यदि आप भाग लेते हैं और जीत जाते हैं तो आपको प्राइस स्वरूप अच्छे खासे पैसे मिलते हैं जो आपके वॉलेट या आपके अकाउंट में इंस्टेंट ट्रांसफर कर दिया जाता है।

लेकिन कांटेस्ट में भाग लेने वाला व्यक्ति एक अच्छा सिंगर होना चाहिए क्योंकि कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले व्यक्तियों को कुछ ऐसे चैलेंज पूरा करने होते हैं जिसे पूरा करके जीतने वाले व्यक्ति को प्रिंस स्वरूप अच्छे खासे पैसे या गिफ्ट मिलते हैं जिससे उनकी कमाई होती है। यदि आप एक अच्छे सिंगर हैं तो आप कांटेस्ट में भाग लेकर उसे जीत कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

#4. Starmaker App के द्वारा सोशल मीडिया से पैसे कमाए

आपको तो पता ही है कि यदि आप किसी भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर हो जाते हैं तो आपका एक अलग ही पहचान लोगों के बीच बन जाता है जिसके मदद से आपको अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फॉलोअर्स बढ़ाने हेतु ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है।

इसी तरह यदि आपके Starmaker अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स है तो लोग आपको भी पहचानने लगेंगे अर्थात आपका भी एक अलग पहचान लोगों के बीच बन जाएगा और जब लोगों के बीच आपका पहचान बन जाता है तो आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए गाने कोअपलोड करें और जब लोगों को पता चलेगा कि आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी एक्टिव रहते हैं उसमें आप अपना वीडियो अपलोड करते हैं तो लोग वहां पर भी आपको फॉलो करेंगे और जब आपके फॉलोवर्स की संख्या अच्छी खासी हो जाएगी तब आप वहां से भी अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।

मेरा कहने का मतलब यह है कि यदि आपका Starmaker App के द्वारा अच्छे खासे फैन फॉलोइंग बन गया है आपका अलग पहचान लोगों के बीच बन गया है तो आप स्टार मेकर के द्वारा अन्य सोशल मीडिया अप में अपना फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं और जब आपका अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ढेर सारे फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आप वहां से भी घर बैठे लाखों रुपए कमा पाएंगे। तो इस तरह आप स्टार मेकर के द्वारा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हैं।

Starmaker App से पैसे कैसे निकाले ?

यदि आप Starmaker App से अच्छे खासे डायमंड कलेक्ट कर लिए है और उसे पैसे में कन्वर्ट कर अपने बैंक अकाउंट में विथड्रॉ करना चाहते हैं तो आप बहुत ही सरल से विथड्रॉ कर सकते हैं।

बस इसके लिए आपको अपना पेटीएम नंबर को स्टार मेकर में लिंक करना होता है और जब एक बार आपका पेटीएम नंबर स्टार मेकर में लिंक हो जाता है तो आपके द्वारा कमाए गए सारे डायमंड को आप पैसे में कन्वर्ट करके उसे अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं।

  • बस इसके लिए आपको स्टार मेकर के होम पेज पर जाना है।
  • उसके बाद वॉलेट वाले ऑप्शन पर जाना है।
  • वहां पर आपको पेटीएम नंबर एंटर करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर अपने पेटीएम नंबर को इंटर कर लिंक कर लेना है।
  • उसके पश्चात आपके द्वारा कमाए गए डायमंड को पैसे में कन्वर्ट करना है।
  • और फिर अपने पेटीएम में ट्रांसफर करना है।

तो इस तरह आप अपने द्वारा कमाए गए डायमंड को पैसे में कन्वर्ट करके अपने पेटीएम के मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

FAQ : starmaker app se paise kaise kamaye

इस प्रश्न के संबंधित अक्सर लोगों द्वारा और भी कई प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से कुछ प्रश्न के बारे में मेने नीचे बताया है।

Q क्या हम स्टार मेकर से पैसे कमा सकते हैं ?

जी हां. आप स्टार मेकर में डायमंड इकट्ठा कर उसे पैसे में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं अर्थात यह है कि आप स्टार मेकर से डायमंड के द्वारा पैसे कमा सकते हैं .

Q स्टार मेकर से क्या होता है ?

स्टार मेकर एक सिंगिंग एप्लीकेशन है इसके द्वारा लोग सिंगिंग टैलेंट को बेहतर बना सकते हैं लोग घर बैठे इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने सिंगिंग टैलेंट को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैंऔर लोगों के बीच अपना एक अलग पहचान भी बना सकते हैं. 

Q स्टार मेकर से लोग कैसे म्यूजिक क्रिएट कर सकते हैं ?

यदि कोई व्यक्ति को गाना गाने का शौक है और वह घर बैठे गाना गाकर पैसे कमाने के बारे में सोचता है तो उसेस्टार मेकर का उपयोग करना चाहिए यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आपके बिना आवाज के एक रीमिक्स बीट मिलता है जिसमें आप अपना आवाज ऐड कर एक बेहतरीन सॉन्ग अर्थात गाना बना सकते हैंऔर स्टार मेकर का ज्यादातर उपयोग गाना बनाने के लिए ही किया जाता है.

इसे भी जरूर से पढ़े –

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने आपको पूरी विस्तार से बतायाकि आप Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye. यदि आप इस लेख को शुरू से अंत तक पूरा समझ कर पढ़ते हैं तो मुझे पूरा भरोसा है मेरे द्वारा बताए गए जानकारी को आप अच्छे से समझ पाएंगे और समझने के पश्चात आप फिर कभी नहीं या प्रश्न कहीं पर भी सर्च करेंगे की Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं

यदि आपको ऐसा लगता है स्टार मेकर एप के संबंध और जानकारियां इस लेख में होनी चाहिए तो आप हमसे संपर्क करके हमें बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे आपके द्वारा बताए गए जानकारी को भी इस लेख में ऐड कर सके.

Leave a Comment

'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>