Navi App Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Navi App क्या है ,Navi App रिव्यू इन हिंदी ,Navi App डाउनलोड कैसे करें ,Navi App में अकाउंट कैसे बनाएं ,Navi App Se Paise Kaise Kamaye ,Navi App सेफ है या नहीं आदि इन सारे प्रश्नों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
जैसे कि आप लोगों को पता ही है कि अभी के समय में बेरोजगारी कितने बढ़ गई है और ऐसे में लोग घर बैठे पैसे कमाने के इच्छुक हो चुके हैं इस वजह से लोग चाहते हैं किसी एप्लीकेशन के जरिए घर बैठे पैसे कमाना। तो इसलिए आज के इस लेख में हम एक एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे इसका नाम Navi App है।
Navi App के जरिए लोग बड़े ही आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। कैसे कमा सकते है इसके बारे में हम निचे विस्तार से बातएंगे जिसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि Navi App Se Paise Kaise Kamaye जाते है।
Navi App अभी के समय बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है अपने नए फीचर के वजह से और इसमें पैसे कमाने के सरल तरीके हैं इस वजह से भी। तो यदि आप हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ लेते हैं तो आपको Navi App से जुड़ी एवं Navi App से पैसे कमाने के संबंधित सारे जानकारीयों के बारे में ज्ञान हो जाएगा और फिर आप मेरे द्वारा बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके Navi App से घर बैठे अच्छे खासे कमाई कर पाएंगे।
लेकिन Navi App से पैसे कमाने हेतु आपको Navi App के बारे में जानकारी होना यत्यंत जरूरी है और जानकारी प्राप्त करने हेतु आप इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े। क्योंकि हम इस लेख में Navi App से जुड़ी सारे जानकारीयों के बारे में बताएंगे जिसे पढ़ कर आप Navi App के बारे में समझ सकेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं बिना आप लोगों के कीमती टाइम को बर्बाद किये और हम सबसे पहले आपको बताते हैं की Navi App क्या है ? .
Table of Contents
Navi App Kya Hai (Navi App क्या है ?)
Navi App मुख्य रूप से फाइनेंशियल लोन एप्लीकेशन है जो अपने कस्टमर को कैश लोन ,होम लोन तथा पर्सनल लोन का सुविद्या देता है। और इसके साथ-साथ Navi App अभी के समय में म्यूच्यूअल फण्ड तथा डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्टिंग करने का सुविधा भी देता है।
और Navi App अभी हाल ही में अपने नए अपडेट में Navi UPI पेमेंट ट्रांजैक्शन का भी फीचर लॉन्च किया है अर्थात अब आप Navi App के द्वारा अपने पैसे को एक व्यक्ति या अन्य व्यक्ति के साथ लेनदेन कर सकते हैं क्युकी Navi App एक फाइनेंशियल लोन एप्लीकेशन के साथ साथ अब एक मनी Transaction ऐप भी बन गया है। Navi App से आप लोन लेने ,इन्वेस्ट करने तथा मनी Transaction करने के साथ साथ आप Navi App से पैसे भी कमा सकते है और इसके बारे में हम आपको निचे बताएंगे। अब तक आपको पता चल गया होगा की Navi App क्या है और Navi App अपने उसेर्स को किस तरह का सुविधा देते है।
Navi App की शुरुआत दिसंबर 2018 में सचिन बंसल तथा अंकित अग्रवाल के द्वारा से हुवा और अभी के समय में Navi App इतनी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है की प्ले स्टोर के द्वारा से Navi App को 50 मिलियन लोगों के द्वारा से डाउनलोड किया जा चुका है। और रोजाना लाखों एवं करोड़ों लोग नवी ऐप को पर्सनल लोन लेने या मनी ट्रांजैक्शन करने या पैसे कमाने हेतु प्रयोग कर रहे हैं।
Navi App Review In HIndi
जैसे कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि Navi App अपने फीचर्स के वजह से इतना पॉपुलर हो चूका है कि यदि हम Navi App Review के बारे में बात करे तो आप खुद ही देख सकते है की Navi App का रिव्यु किस तरह का है।
Important | Description |
App Name | Navi App |
App Category | Investment & Loan App |
App size | 52MB |
Total Downloaders | 50M + |
App Rating | 4.3 |
App Review | 15.8 Lakh+ |
Refer Earning | 100 Rupee |
Earning Method | 3+ |
Daily Earning | As your Choice |
App Download Way | Play Store |
App Website | Navi.com |
Safe | 100% |
Investment | As Your Choice |
चलिए अब हम आपको यह बताते हैं कि आप किस तरह अपने मोबाइल फोन में नवी ऐप को डाउनलोड करेंगे।
Navi App Download कैसे करे ?
Navi App को डाउनलोड करना बहोत ही सरल है। क्योंकि Navi App प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस वजह से आप प्ले स्टोर के द्वारा नवी ऐप को अपने मोबाइल फोन में बड़े ही सरल से डाउनलोड कर सकते है।
Navi App को प्ले स्टोर के द्वारा से डाउनलोड करने हेतु छोटी सी प्रक्रिया होती है जिसके बारे में हमने नीचे लाइन बाई लाइन बता रखा है उसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि किस तरह प्ले स्टोर के द्वारा से नवी ऐप को डाउनलोड किया जाता है।
- सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें।
- फिर सर्च वाले ऑप्शन पर Navi App लिखकर सर्च करें।
- सर्च करने के बाद आपको सबसे पहले Navi App ही दिखाया जाएगा और उसके बगल में एक इंस्टॉल का ऑप्शन भी होगा तो आपको सिर्फ एक बार इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के कुछ ही समय बाद Navi App आपके मोबाइल फोन के होम पेज में इंस्टॉल हो जाएगा।
तो इस तरह आप अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर के द्वारा नवी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको अपना अकाउंट भी Navi App में बनाना होता है। Navi App में अकाउंट बनाने के बारे में हमने नीचे विस्तार से बता दिया है उसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि किस तरह Navi App में अपना अकाउंट बनाया जाता है।
Navi App में Account कैसे बनाएं ?
Navi App में अकाउंट बनाना काफी सरल है। क्योंकि Navi App अपने यूजर्स को Navi App में अकाउंट बनाने हेतु बहुत ही सरल इंटरफेस दिया है यदि आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही कम समय में और बहुत ही सरल से Navi App में अपना अकाउंट बना पाएंगे।
- Navi App में अकाउंट बनाने हेतु Navi App को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद आपको एक इंटरफेस दिखाया जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है।
- मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद गेट ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को Navi App ऑटोमेटिक ही फुलफिल कर लेगा।
- ओटीपी फुलफिल होने के बाद आपको एक इंटरफेस और दिखाया जाएगा जिसमें Allow का ऑप्शन होगा तो आपको सिर्फ एक बार Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के पश्चात आपका अकाउंट Navi App में बन कर तैयार हो जाता है।
तो इस तरह आप बहुत ही कम समय एवं बहुत ही सरल से अपना अकाउंट Navi App में बना सकते हैं। अकाउंट बन जाने के बाद आप नवी ऐप से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं नवी ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बता दिए हैं उसे फॉलो करके आप नवी ऐप से घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
नोट करें : Navi App में अकाउंट बनाने के पश्चात आप अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाकर अपने प्रोफाइल को अपने पेन कार्ड डिटेल्स से कंप्लीट कर केवाईसी कंप्लीट कर लीजिए। नहीं तो आप नवी ऐप से पैसे नहीं कमा पाएंगे Navi App से पैसे कमाने हेतु केवाईसी को कंप्लीट करना अनिवार्य है।
Navi App Se Paise Kaise Kamaye ?
Navi App से पैसे कमाने का मुख्य तरीका इन्वेस्टिंग तथा Refer & Earn का है और साथ ही अभी हाल ही में Navi App ने पैसे कमाने हेतु एक और ऑप्शन ऐड किए हैं और वह ऑप्शन है रिवॉर्ड का। अर्थात आप इन तीनों तरीकों के द्वारा Navi App से पैसे कमा सकते हैं।
चलिए हम आपको इन तीनों तरीकों के बारे में एक-एक कर विस्तार से बताते हैं। ताकि मेरे द्वारा बताए गए जानकारी को अच्छे से समझ कर आप अच्छे खासे पैसे Navi App से कमा सके।
#1. Navi Refer & Earn के द्वारा Navi App से पैसे कमाए
Navi App से पैसे कमाने का सबसे सरल और साधारण तरीका Refer & Earn का है और Refer & Earn के द्वारा आप Navi App से जितना चाहे उतना पैसे कमा सकते हैं।
बस इसके लिए आपको Navi App को अपने रेफर लिंक के द्वारा से अपने दोस्तों या अपने रिश्तेदारों के पास शेयर करना होता है।
रेफर लिंक के द्वारा Navi App को शेयर करने हेतु आप नवी ऐप को ओपन कर अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाकर Refer & Earn ऑप्शन पर क्लिक कर अपने रेफर लिंक को कॉपी करके अपने दोस्तों के पास या रिश्तेदारों के पास शेयर कर सकते हैं।
और जब कोई व्यक्ति आपके रेफर लिंक के द्वारा से Navi App में अपना अकाउंट बनाएगा और अपना KYC कम्पलीट करके म्युचुअल फंड या डिजिटल गोल्ड में कुछ पैसे इन्वेस्ट करेगा तो आपको और आपके रेफर लिंक के द्वारा से अकाउंट बनाए वाले व्यक्ति को दोनों को ₹100 का मुनाफा प्राप्त होगा।
इसे दोनों व्यक्तियों का फायदा होता है रेफर करने वाले को भी ₹100 मिलते हैं और रेफर लिंक के द्वारा अकाउंट बनाने वाले व्यक्तियों को भी ₹100 का वेलकम बोनस मिलता है।
इस विकल्प से जितना चाहे उतना पैसे कमाए जा सकते हैं और यह विकल्प Navi App से पैसे कमाने का सबसे सरल विकल्प है।
#2. Investment के द्वारा Navi App से पैसे कमाए
मैंने आपको यह भी बताया है कि आप Navi App से डिजिटल गोल्ड तथा म्यूच्यूअल फंड में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और इन्वेस्ट कर अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।
दरअसल आपको Navi App में इन्वेस्टमेंट करने हेतु डिजिटल गोल्ड तथा म्यूच्यूअल फंड का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करके आप जितना चाहे उतना पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और यदि आपके द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसे प्रॉफिट में आते हैं तो आपको उससे मुनाफा होता है और आप उस मुनाफे को अपने बैंक अकाउंट में भी इंस्टेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो इस तरह आप Navi App से इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते हैं और यह तरीका नवी ऐप से पैसे कमाने का मुख्य तरीका तो नहीं लेकिन तरीका है।
अर्थात आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं वह भी अच्छे खासे यह टोटली आप पर निर्भर करेगा यदि आप ज्यादा मात्रा में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा और यदि आप कम पैसे में इन्वेस्टमेंट शुरू करते हैं तो आपको कम प्रॉफिट होगा। अर्थात आप इन्वेस्टमेंट के द्वारा कितने पैसे कमाएंगे यह आपके द्वारा किये जाने वाले इन्वेस्ट पर निर्भर करेगा।
#3. Reward के द्वारा Navi App से पैसे कमाए
जैसे कि मेने आपको ऊपर ही बताया हूँ कि अभी हाल ही में Navi App ने पैसे कमाने हेतु एक और ऑप्शन ऐड किए हैं और वह ऑप्शन है रिवॉर्ड का। अर्थात आप रिवॉर्ड के जरिए से भी नवी ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
Navi App से रिवॉर्ड के द्वारा पैसे कमाने हेतु आपको नवी ऐप को बारंबार प्रयोग करना होता है चाहे आप यूपीआई के द्वारा से Navi App का प्रयोग कर रहे हैं या इन्वेस्टमेंट के लिए Navi App का प्रयोग कर रहे हैं या फिर रेफर के लिए Navi App का प्रयोग कर रहे हैं।
या किसी भी कार्य के लिए आप Navi App का उपयोग कर रहे हैं उपयोग करते समय आपको कुछ रिवॉर्ड भी दिए जाते हैं जिसे पैसे में कन्वर्ट कर आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
और यह रीवार्ड प्वाइंट्स में होता है और आपको तो पता ही है की Navi App में 10 पॉइंट्स = ₹1 होते हैं अर्थात आप रिवॉर्ड के द्वारा से भी नवी ऐप से पैसे कमा सकते हैं वह भी अच्छे खासे।
इन तीनों तरीकों के द्वारा से आप नवी ऐप से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैंऔर अपने द्वारा कमाए गए पैसे को आप चाहे तो अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर आप मोबाइल रिचार्ज ,डीटीएच रिचार्ज या यूपीआई जैसे कार्य के लिए उपयोग कर सकते हैं या फिर आप इन्वेस्टमेंट के लिए भी उपयोग कर सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है की आपके द्वारा कमाए गए पैसे को आप किस तरह उपयोग करना चाहते है।
Navi App Se Paise Kaise Nikale ?
नवी ऐप से पैसे निकालने हेतु नवी ऐप आपको बैंक अकाउंट का ऑप्शन देता है अर्थात आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में इंस्टेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
दरअसल जब आप नवी ऐप को केवाईसी कंप्लीट करेंगे केवाईसी करते समय ही आपको बैंक अकाउंट लिंक करने का भी ऑप्शन मिलेगा। उस समय आप अपने बैंक अकाउंट नंबर को एंटर करके लिंक कर अपने पैसे को डायरेक्टली अपने अकाउंट में भेज सकते हैं। तो इस तरह आप अपने कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
मैं आपको फिर से बताना चाहूंगा की नवी ऐप से कमाए गए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का ऑप्शन आपको नवी ऐप केवाईसी कंपलीट करने के पश्चात भी मिलेगा।
Navi App सेफ है या नहीं ?
Navi App पूरी तरह सुरक्षित एप्लीकेशन है और आप बिना किसी परेशानी के इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं या लोन ले सकते हैं या इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं या यूपीआई जैसे कार्य करते हैं यह एक जेनुइन एवं रियल एप्लीकेशन है।
FAQ : Navi App Se Paise Kaise Kamaye
Navi App Se Paise Kaise Kamaye यह प्रश्न के साथ-साथ लोगों के द्वारा और भी कई प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुछ इस प्रकार के होते हैं।
Q क्या नवी ऐप से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हां। नवी ऐप से आप इन्वेस्टमेंट के द्वारा तथा Refer & Earn के द्वारा महीने के ₹5000 से लेकर ₹10000 तक आराम से कमा सकते हैं।
Q मैं नवी ऐप से पैसे निकाल सकता हूं ?
जी हां। यदि आप नवी ऐप को पूरी तरह केवाईसी कंपलीट किए हुए है और आप नवी ऐप से पैसे भी कमाए हुए हैं तो आप अपने बैंक अकाउंट के द्वारा से अपने द्वारा कमाए गए पैसे को नवी ऐप से निकाल सकते हैं।
Q नवी ऐप रियल है या फेक
नवी ऐप पूरी तरह रियल एवं जेनुइन एप्लीकेशन है आप इस एप्लीकेशन से घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको नवी ऐप से पैसे कमाने के संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार से बताएं और साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि नवी ऐप क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करते हैं और इस पर कैसे अकाउंट बनाते हैंआदि के बारे में।