Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye? (1 लाख / महीने)

Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों आज की इस लेख में हम आपको Fiverr App से पैसे कमाने के तरीकों एवं Fiverr App से पैसे कमाने के संबंधित सारे महत्वपूर्ण जानकारीयों के बारे में बताएंगे। 

जैसे कि आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास पैसे का होना अत्यंत जरूरी होता है और ऐसे में बहुत तो ऐसे लोग होते हैं जिनके पास अपने सपने एवं अपने कार्य को पूरा करने के लिए भी पैसे नहीं होते है। 

Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye
Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको पैसे कमाने के एक ऐसा तरीका के बारे में बताएंगे जिसके मदद से आप घर बैठे लाखों रुपए या इससे भी अधिक कमाई कर पाएंगे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि यह तरीका पूरा आप पर निर्भर करेगा यदि आप इस तरीका पर ज्यादा ध्यान ,ज्यादा मेहनत एवं ज्यादा समय देते हैं तो आप इस तरीका से महीने के लाखों रुपए कमा सकते है। 

इस तरीका का नाम Freelancing है। यदि आपने कभी इंटरनेट पर यह लिख कर सर्च किया है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आपके सामने बहुत ऐसे तरीके आए होंगे और उस तरीके में आपको Freelancing का तरीका भी मिला होगा क्युकी Freelancing से पैसे कमाने का तरीका बहुत ही सरल एवं साधारण होता है। इसलिए जब कोई व्यक्ति इंटरनेट पर सर्च करता हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए उस समय Freelancing का तरीका भी मिलता है क्योंकि ऑनलाइन से पैसे कमाने हेतु Freelancing का तरीका बहुत ही अच्छा एवं पॉपुलर है। 

Freelancing से हर एक व्यक्ति चाहे वह एक हाउस वाइफ या स्टूडेंट या एक ऐसे व्यक्ति जो पार्ट टाइम job करना चाहे आदि सभी लोग Freelancing के जरिएअच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

लेकिन Freelancing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Freelancing वेबसाइट का चयन करना होता है और अभी के समय में ऐसे बहोत सारे फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है जिस पर हर कोई वयक्ति फ्रीलांसिंग कार्य कर सकता है। लेकिन हम आपको Freelancing करने हेतु Fiverr नामक प्लेटफार्म जो बहुत ही पॉपुलर है इसके बारे में ही बोलेंगे क्युकी यदि आप Freelancing करके महीने के लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बढ़िया Freelancing प्लेटफार्म Fiverr ही हो सकता है। 

Fiverr App एक बहुत ही पॉपुलर एवं प्रसिद्ध Freelancing प्लेटफार्म है और इस प्लेटफार्म में हर एक व्यक्ति अपने मेहनत के साथ पैसे कमा सकता है। 

तो इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye ,Fiverr App Kya Hai ,Fiverr App कैसे काम करता है Fiverr App पर काम कैसे होता है एवं Fiverr App से जुड़ी सारे महत्वपूर्ण जानकारियों  एवं प्रश्नों के उत्तरों के बारे में बताएंगे। 

यदि आप इस लेख को पूरा अर्थात शुरू से अंत तक पढ़ लेते हैं तो आपको Fiverr App से पैसे कमाने के संबंधित सारी जानकारीयों के बारे में ज्ञान हो जाएगा और फिर आप बड़े ही सरल से Fiverr App से पैसे कमा पाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते हैं और हम आपको सबसे पहले Fiverr App Kya Hai इसके बारे में बताते हैं उसके पश्चात हम आपको बताएंगे Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. 

Table of Contents

Fiverr App Kya Hai?

Fiverr एक बहुत ही पॉपुलर ,बहुत ही प्रसिद्ध फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है जिसमें दुनिया भर के अर्थात विश्व के लगभग सारे लोग Fiverr पर अपना प्रोफाइल एक फ्रीलांसर के रूप में या एक क्लाइंट के रूप में बना रखे हैं। 

Fiverr में आप दो तरह अर्थात दो प्रकार का प्रोफाइल बना सकते हैं पहला फ्रीलांसर के रूप में और दूसरा क्लाइंट के रूप में। यदि आप एक फ्रीलांसर के रूप में Fiverr पर अकाउंट बनाते हैं तो एक फ्रीलांसर अपने Skill के जरिए अपने क्लाइंट का कार्य पूरा करते हैं और क्लाइंट अपने कार्य को पूरा करने के बदले Freelancer को पैसे देते हैं। इस कार्य के बीच Fiverr थर्ड पार्टी की तरह कार्य करता है और इस कार्य के लिए Fiverr दोनों प्रोफाइल अर्थात फ्रीलांसर एवं क्लाइंट से कुछ कमीशन चार्ज करते हैं। 

यदि आप Fiverr पर एक फ्रीलांसर के रूप में अपना प्रोफाइल बनाते हैं तो आप Fiverr पर कई Skill जैसे की कंटेंट राइटर ,ग्राफिक डिजाइनर ,वेब डेवलपर ,एप डेवलपर आदि Skill पर कार्य कर सकते हैं और इन सारे Skill के सर्विस को आप Gig के माध्यम से लोगों के बीच या लोगों के पास बेच सकते हैं Fiverr पर सर्विस के प्राइस ,चार्ज ,ऑफर को Gig कहा जाता है। 

Fiverr पर यदि आप किसी भी स्किल से कार्य करते हैं तो आप अपने सर्विस के Gig की शुरुआत $5 से कर सकते हैं। क्योंकि Fiverr पर किसी भी Gig की शुरुआत $5 से होती है और जब आप अपने क्लाइंट के कार्य को पूरी तरह और अच्छे से करके देते हैं और आपके द्वारा किए गए कार्य को देखकर क्लाइंट खुश होता है तो क्लाइंट आपको अच्छा फीडबैक और रेटिंग देता है जिससे आपकी प्रोफाइल तेजी गति से ग्रो होती है और जब आपकी प्रोफाइल ग्रो होती है तो आपको ज्यादा कार्य मिलने की संभावना भी होती है इस तरह आप अपने सर्विस के Gig एवं कार्य को बढ़ा सकते हैं। 

Fiverr App कैसे काम करता है?

जैसे कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि Fiverr एक फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है और Fiverr पर दो तरह का प्रोफाइल बना सकते हैं एक फ्रीलांसर के रूप में और दूसरा क्लाइंट के रूप में। 

Fiverr पर बनाए गए प्रोफाइल चाहे वह एक फ्रीलांसर का हो या किसी क्लाइंट का हो हर एक फ्रीलांसर और हर यह क्लाइंट एक दूसरे से Fiverr के जरिए कनेक्ट रहते हैं ताकि हर एक फ्रीलांसर अपने-अपने क्लाइंट के कार्यों को जान सके और पूरा कर सके। 

फ्रीलांसर अपने Services को Gig के रूप में Fiverr पर ऐड करता है और क्लाइंट अपने कार्य के हेतु Gig को देख कर सेवाएं खरीदता है। 

जब क्लाइंट अपने कार्य के बदले Freelancer को पेमेंट करता हैं तो उस पेमेंट में से 5.5% या 20% कमीशन Fiverr चार्ज के रूप में रख लेता है और बचे हुए पैसे फ्रीलांसर को दे देता है अर्थात मिलता है। इस तरह Fiverr कार्य करता है जिससे Fiverr को भी फायदा हो ,Freelancer को भी फायदा हो और क्लाइंट को भी फायदा हो। 

चलिए हम आपको यह बताते हैं कि फ्रीलांसर और क्लाइंट में क्या अंतर है। 

फ्रीलांसर (Services प्रदान करने वाला)

Fiverr पर एक फ्रीलांसर अपना अकाउंट अपने Services को क्लाइंट के पास बचने के लिए बनाते हैं और हर एक फ्रीलांसर अपने Services को Gig के रूप में Fiverr पर साझा करते हैं। जिससे क्लाइंट हर एक फ्रीलांसर के Services के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सके और जब क्लाइंट को फ्रीलांसर के Services के Gig पसंद आता है और उसे खरीदना चाहता है तो क्लाइंट फ्रीलांसर से संपर्क करते हैं जिनका Gig उनको पसंद आया और उनसे ही क्लाइंट अपने सारे कार्य करवाते हैं और क्लाइंट के कार्य को पूरा करने वाला व्यक्ति फ्रीलांसर होता है।

क्लाइंट (Services खरीदने वाला)

क्लाइंट का मतलब यह है कि जो व्यक्ति अपने कार्य के हेतु फ्रीलांसर के Services खरीदता है उसे क्लाइंट कहते हैं। क्लाइंट Fiverr पर आकर अपने कार्य हेतु सर्विस को सर्च करते हैं और सर्च करने के बाद उन्हें बहुत सारे ऐसे प्रोफाइल दिखाई जाते हैं जो उनके कार्य के संबंधित होते हैं और फिर क्लाइंट को जिस किसी का प्रोफाइल एवं Gig पसंद आता है वह उनसे ही अपने कार्य करवाते हैं और अपने कार्य को करने के बदले में क्लाइंट फ्रीलांसर को चार्ज अर्थात कमीशन प्रदान करते हैं। 

तो इस तरह Fiverr पर एक क्लाइंट और एक फ्रीलांसर कार्य करते हैं। 

Fiverr App पर काम कैसे किया जाता है?

Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट एवं प्लेटफार्म है और Fiverr पर एक फ्रीलांसर और एक क्लाइंट कार्य करते हैं Freelancer अपने Services को Gig के जरिए लोगों तक पहुँचता एवं बेचता है और क्लाइंट अपने कार्य को पूरा करने हेतु फ्रीलांसर से संपर्क करते हैं और फ्रीलांसर से अपने सारे कार्य को पूरा करवाते हैं। 

इसके लिए हर एक फ्रीलांसर तथा हर एक क्लाइंट को Fiverr में कुछ निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होता है इसके बाद वह Fiverr पर कार्य करते हैं। 

#1 – Registration – सबसे पहले हर एक फ्रीलांसर तथा हर एक क्लाइंट को Fiverr पर अपना अपना अकाउंट बनाना होता है और Fiverr पर अकाउंट बनाने के समय फ्रीलांसर तथा क्लाइंट को अपने जीमेल एवं पासवर्ड एवं एक यूजर नेम की आवश्यकता होती है। 

#2 – Gig Creation – अकाउंट बनने के बाद हर एक फ्रीलांसर अपने सर्विस को Gig के रूप में Fiverr पर ऐड करते हैं Gig में हर एक फ्रीलांसर को अपना स्किल ,सर्विस ,प्राइस एवं डिलीवरी टाइम आदि सारी जानकारियां को सरल भाषा में ऐड करना होता है ताकि लोग अच्छे से समझ पाए। 

#3 – Gig Search – एक क्लाइंट अपने कार्य हेतु एक Gig को Fiverr पर कीवर्ड के मदद से सर्च करते हैं सर्च करने के बाद उन्हें कई सारे प्रोफाइल के Gig दिखाए जाते हैं उन सारे Gig में दी गई जानकारी के आधार पर ही क्लाइंट अपने लिए एक अच्छा Gig को फाइंड करता है। 

#4 – Gig Select – फाइंड करने के बाद जिस भी Gig को क्लाइंट सेलेक्ट करना चाहता है उस Gig को सबसे पहले क्लाइंट Gig के रेटिंग रिव्यू एवं पोर्टफोलियो के बारे में सारी जानकारी लेते हैं। 

#5 – Communication – Gig के पोर्टफोलियो एवं रेटिंग रिव्यू को देखने के बाद क्लाइंट के मन में यदि Gig के प्रति और जानकारी प्राप्त करनी होती है तो वह Fiverr के मदद से ही Gig के ऑनर से संपर्क करते हैं। 

#6 – Order Placement – जब क्लाइंट को अपने कार्य हेतु किसी फ्रीलांसर के Services के बारे में सारे जानकारियां पसंद आते हैं। तो वह क्लाइंट उस फ्रीलांसर सर्विस के लिए आर्डर प्लेसमेंट करता है ऑर्डर प्लेसमेंट करने के बाद क्लाइंट को प्राइस ,डिलीवरी का समय की जानकारी मिलती है। 

#7 – Order Delivery – जब क्लाइंट Services के लिए आर्डर प्लेसमेंट करता है तो आप उनके ऑर्डर को अर्थात कार्य को पूरा करके Fiverr के माध्यम से किसी डॉक्यूमेंट ,फाइल या ग्राफ़िक्स ,वीडियो के माध्यम से भेजना होता है। 

#8 – Feedback & Rating – जब आप क्लाइंट के कार्य को पूरा करके डिलीवरी कर देते हैं और क्लाइंट के पास आपका डिलीवरी किया गया कार्य चल जाता है और क्लाइंट को आपके द्वारा किए गए कार्य पसंद आते हैं तो क्लाइंट आपको अच्छी रेटिंग के साथ अच्छे फीडबैक देते हैं और अच्छे रेटिंग तथा फीडबैक मिलने के कारण से आपका प्रोफाइल ट्रस्टेड अर्थात भरोसेमन प्रोफाइल बन जाता है जिससे आपको ज्यादा मात्रा में ऑर्डर मिलने की संभावना बन जाती है। 

#9 – Payment – जब क्लाइंट को आपके द्वारा किए गए कार्य अच्छा एवं संतुष्ट दाएं लगता है तो वह आपको पेमेंट करता है पेमेंट करने के पश्चात Fiverr अपना कमीशन काटकर आपको पेमेंट रिलीज अर्थात देता है। जब आपके Fiverr अकाउंट अर्थात वॉलेट में $1 हो जाए तब आप अपने Paypal अकाउंट के माध्यम से अपने सारे कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Fiverr App से पैसे कमाने हेतु मुख्य कार्य

Fiverr App से पैसे कमाना बहुत ही सरल है लेकिन Fiverr App से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई एक स्किल का होना जरूरी होता है। 

यदि आपके पास एक डिमांडिंग स्किल का नॉलेज है तो आप अपने स्किल के माध्यम से Fiverr App से हर महीने लाखों रुपए बड़े आसानी से कमा सकते हैं। 

इसके लिए निम्न तरीके एवं प्रक्रिया होते हैं जिसे हमने नीचे अच्छे से एवं विस्तार से बताया है जिसको पढ़कर आप पूरी जानकारी समझ सकते हैं। 

Step 1 – Fiverr App पर अपना अकाउंट क्रिएट करें

Fiverr App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Fiverr App या Fiverr प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना होता है और अकाउंट बनाने के लिए आप चाहे तो Fiverr App के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना  अकाउंट बना सकते हैं या फिर आप Fiverr के एप्लीकेशन मैं अपना अकाउंट बना सकते हैं। 

यदि आप Fiverr App मेंअपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को ओपन करना है और फिर Fiverr App लिखकर सर्च करना है सर्च करने के बाद आपको सबसे पहले Fiverr App ही दिखाएं जाएंगे और उसके बगल में एक इंस्टॉल का बटन भी दिखाए जाएंगे तो उस पर क्लिक करके आप Fiverr App को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर ले। 

फिर आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड और यूजर नाम के जरिए Fiverr App पर अपना अकाउंट बना ले अकाउंट बन जाने के बाद आप अपने प्रोफाइल कोअच्छे से कस्टमाइज तथा अपने स्किल और पोर्टफोलियो को प्रमुखता में दिखाएं। 

Step 2 – Services Select करें

आप जिस भी स्किल जैसे की वीडियो एडिटिंग ,ग्राफिक डिजाइनर ,वेब डेवलपर ,कंटेंट राइटर ,वॉइस ओवर ,वीडियो एडिटर आदि के प्रति पूरी जानकारीऔर एक्सपर्ट हैं उन सारे Services को आप सेलेक्ट कर ले। 

Step3 – Gig Create करें

आपके द्वारा चयन किए गए Services के लिए आप gig क्रिएट करें Gig में आप अपने स्किल और Services की जानकारी जैसे की प्राइस ,डिलीवरी टाइम और अन्य विवरण को उल्लेख करें आप अपने Gig को आकर्षित बनाए ताकि लोग आपके Gig को पढ़कर आकर्षित हो आपके सर्विस को खरीदने के लिए और Gig को आकर्षित बनाने के लिए आप वीडियो तथा इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Step 4 – प्रमोशन और मार्केटिंग करें

आपके द्वारा क्रिएट किए गए gig को आप प्रमोट और मार्केटिंग करें जिससे आपके Gig एवं आपके Services के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल सके और अपने Gig को प्रमोट करने के लिए आप सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम ,युटुब ,फेसबुक ,टेलीग्राम आदि प्लेटफार्म का प्रयोग कर सकते हैं। 

Step 5 – हाई क्वालिटी वर्क प्रोवाइड करें

जब आपके Gig को देखकर क्लाइंट आपसे कार्य करवाते हैं तब आप अपने क्लाइंट के डिमांड एवं जरूरत को समझें और क्लाइंट को हाई क्वालिटी वर्क प्रदान करें जिससे क्लाइंट आप पर खुश हो जाए और यह आपके मन में हमेशा रहना चाहिए कि आप समय पर अपने क्लाइंट कोअपने द्वारा किए गए वर्कअर्थात कार्य को प्रदान करें जिससे आपके क्लाइंट आप पर और भी ज्यादा खुश हो जाये।  

Step 6 – पॉजिटिव फीडबैक एंड रेटिंग ले

जब आप अपने क्लाइंट को एक हाई क्वालिटी कार्य प्रदान करते हैं तो आपके क्लाइंट आप पर बहुत ही खुश हो जाते हैं तब आप अपने क्लाइंट से एक अच्छा और पॉजिटिव फीडबैक तथा अच्छा रेटिंग की मांग करें और जब क्लाइंट आपको एक अच्छा और पॉजिटिव फीडबैक एंड रेटिंग देता है तो आपका प्रोफाइल और भी ज्यादा विश्वसनीय एवं भरोसेमंद होता है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा कार्य मिलने की संभावना बन जाती है। 

Step 7- मिनिमम प्राइस सेट करें

जब आप फ्रीलांसिंग की शुरुआत करते हैं तब आप अपने सर्विस के चार्ज को मिनिमम अर्थात अपने कंपीटीटर से कम रखें जिससे आपको कार्य मिलने की संभावना होती है और जब आपको ज्यादा से ज्यादा कार्य मिलने लगेंगे तब आप डिमांड को देखकर अपने सर्विस का चार्ज को बढ़ा सकते है। 

Step 8 – आर्डर पूरा करें

जब आपसे कोई क्लाइंट कार्य करवाने लगते हैं तब आप उसे कार्य को स्वीकार करके और अपने क्लाइंट के जरूरत को तथा प्रोजेक्ट की डिटेल्स को समझ कर कार्य को समय के अंदर पूरा करने की कोशिश करें और अपने क्लाइंट को प्रत्येक दिनअपडेट देते रहे और अपने क्लाइंट से रोजाना कांटेक्ट अर्थात संपर्क बनाए रखें और सबसे महत्व यह है किआप अपने क्लाइंट के कार्य को सफलतापूर्वक डिलीवरी करें। 

Step 9 – पेमेंट ले

जब आप कार्य करके अपने क्लाइंट को डिलीवरी करते हैं और आपके क्लाइंट आपके द्वारा किए गए कार्य को देखकर संतुष्ट होता है तो क्लाइंट आपको पेमेंट देता है पेमेंट देने के पश्चात Fiverr अपना कुछ परसेंट काटकर आपको बचा हुआ राशि प्रदान करता है और फिर आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को बैंक अकाउंट तथा Paypal  अकाउंट के जरिए विथड्रॉ कर सकते हैं। 

इस तरह आप fiverr पर अपने सर्विस के Gig लिस्ट बनाकर हाई क्वालिटी कार्य प्रोवाइड करके और पॉजिटिव फीडबैक तथा रेटिंग लेकर आप Fiverr App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

ध्यान रखें – की आपको अपने क्लाइंट के हिसाब से ही कार्य को पूरा करना है और यह हमेशा कोशिश करें कि आप अपने क्लाइंट को हाई क्वालिटी वर्क प्रदान करें जिससे क्लाइंट आप पर खुश हो सके और आगे चलकर अर्थात फ्यूचर में आपको ज्यादा से ज्यादा कार्य मिलने की संभावना बन रहे। 

Fiverr App से पैसे कमाने के मुख्य तरीके

Fiverr App से पैसे कमाने के मुख्य तरीके निम्न है जैसे कि आप Fiverr App से Skill के जरिए पैसे कमा सकते हैं ,रेफर करके पैसे कमा सकते हैं ,एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं। 

हम आपको एक-एक करके हर एक तरीके के बारे में अच्छे से बताते हैं ताकि आप हर एक तरीको के जरिए से Fiverr App से पैसे कमा सके। 

#1 डिमांडिंग Skill के द्वारा Fiverr App से पैसे कमाए

जैसे कि हमने आपको बताया Fiverr App एक फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है अर्थात यह है कि आप Fiverr App के माध्यम से अपने स्किल के जरिए पैसे कमा सकते हैं अभी के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे डिमांडिंग स्किल जैसे वीडियो एडिटिंग ,ग्राफिक डिजाइनर ,वीडियो एडिटिंग ,बॉयज मेकर ,कंटेंट राइटर आदि जैसे स्किल डिमांडिंग skill है और यदि आपको इन सारे Skill में से किसी एक Skill के प्रति जानकारी हैतो आप उस Skill के जरिए Fiverr App से पैसे कमा सकते हैं। 

आप कैसे अपने स्किल के जरिए Fiverr App से पैसे कमाएंगे यह प्रश्न का उत्तर हमने आपको ऊपर अच्छे से बताया है कि आप कैसे Fiverr App से पैसे कमाएंगे। 

#2 रेफर करके Fiverr App से पैसे कमाए

Fiverr App ने यूजर्स के लिए चाहे वह एक फ्रीलांसर हो या फिर एक क्लाइंट हो दोनों के लिए रेफर करके पैसे कमाने का विकल्प देता है।

इससे आप एक रेफर पर $100 तक कमा सकते हैं और इस कार्य को करने में आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है बस आप अपने रेफर लिंक को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के पास शेयर करना होता है और जब कोई व्यक्ति आपके रेफर लिंक के द्वारा Fiverr App पर अपना अकाउंट बनाता है और Fiverr App से पैसे कमाने की शुरुआत करता है तो आपको उसके कमाई में से कुछ परसेंट करके आपको हर एक कमाई पर मिलता रहता है इस तरह आप रेफर करके Fiverr App से पैसे कमा सकते हैं। 

#3 एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Fiverr App से पैसे कमाए

यदि आपके पास ऐसी कोई Skill नहीं है जिसके जरिए आप Fiverr App से पैसे कमा सके तब भी आप Fiverr App से पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि Fiverr अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम भी चलता है आप Fiverr के एफिलिएट  प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं। 

बस इसके लिए आपको Fiverr एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है ज्वाइन करने के बाद Fiverr के सर्विसेज एवं प्रोडक्ट को प्रमोट करें और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा प्रमोट किए गए लिंक पर क्लिक करके सर्विस या प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको हर एक प्रोडक्ट एवं सर्विस से अच्छे खासे कमीशन प्राप्त होते हैं इस तरह आप Fiverr App से बिना स्किल के पैसे कमा सकते हैं। 

Fiverr से पैसे कैसे निकाले?

Fiverr App से कमाए गए पैसे को बड़े ही सरल से निकाल सकते हैं जब आप किसी क्लाइंट के कार्य को पूरा करते हैं और क्लाइंटआपको पेमेंट करता है तो Fiverr App उस पेमेंट को अपने पास रख लेता है और फिर अपना कमीशन काटकर उस पेमेंट को आपके Fiverr अकाउंट अर्थात वॉलेट में भेज देता है फिर आप अपने वॉलेट से Paypal अकाउंट के जरिए अपने बैंक अकाउंट पर सारे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इस कार्य को करने के लिए निम्न प्रक्रिया है जिसे हमने नीचे अच्छे से बताया है तो आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके अपने कमाए गए पैसे को अपने Fiverr अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप अपने Fiverr अकाउंट को लॉगिन करें उसके बाद अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Selling dashboard पर चले जाना है। 
  • फिर आपको Earning वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको एक पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने डिटेल्स को फुल फील कर दे। 
  • फिर आपको विथड्रॉ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद एक से 7 दिन के अंतर्गत आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट पर चले जायेगा। 

इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़े ही सरल से अपने कमाए गए पैसे को Fiverr App से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Fiverr App से पैसे कमाने के फायदे

  • Fiverr App पर आप अपने स्किल पर काम करके पैसे कमाते हैं। 
  • Fiverr App पर आप अपने मन मर्जी के हिसाब से कार्य कर सकते हैं। 
  • यदि आप Fiverr में रोजाना कार्य करते हैं और आप अच्छे खासे ऑर्डर को पूरा करते हैं तो आप Fiverr से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं जो आप कभी भी job से नहीं कमा सकते वह Fiverr से आप कमा सकते हैं। 
  • फाइबर से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना पैसे कमा सकते हैं। 

FAQ : Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye

Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye इस प्रश्न के साथ-साथ लोगों द्वारा कई और प्रश्न भी पूछे जाते हैं जो कुछ इस प्रकार के होते हैं हमें कुछ प्रश्नों को लिया है जिसके बारे में हमने बताया है. 

Q Fiverr पर क्या-क्या कार्य होते हैं?

Fiverr पर ग्राफिक डिजाइनिंग ,डिजिटल मार्केटिंग ,कंटेंट राइटिंग ,ट्रांसलेशन, वीडियो एडिटिंग ,एनीमेशन ,2D एनीमेशन ,3D एनीमेशन ,म्यूजिक एंड वीडियो एडिटिंग ,प्रोग्रामिंग ,Tech ,बिजनेस ,लाइफ स्टाइल ,डाटा एंट्री आदि जैसे सारे कार्य होते हैं।

Q Fiverr से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Fiverr एक Freelancing प्लेटफार्म है अर्थात आप इस प्लेटफार्म पर अपने स्किल के जरिए Freelancing कार्य करके जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते हैं। Fiverr पर पैसे कमाने का कोई भी लिमिट नहीं है यह पूरा आप पर निर्भर करता है कि आप कितने घंटे और कौन से डिमांडिंग स्किल पर काम कर रहे हैं।

Q क्या मैं बिना Skill के Fiverr से पैसे कमा सकता हूं?

जी हां। यदि किसी व्यक्ति के पास कोई सा भी स्किल नहीं है और वह fiverr से पैसे कमाना चाहता है तो रेफर के जरिए Fiverr से पैसे कमा सकते हैं एवं एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए Fiverr से पैसे कमा सकते हैं इन दोनों तरीकों से बिना स्किल के Fiverr से पैसे कमाए जाते हैं।

Q Fiverr पर कम से कम कितने पैसे Withdraw कर सकते हैं?

Fiverr पर कम से कम आपके वॉलेट में $1 का होना अंतिम जरूरी होता है Withdraw करने के लिए .जब आपके Fiverr अकाउंट में $1 हो जाएंगे तब आप अपने $1 को अपने अकाउंट से Withdraw कर सकेंगे।

इसे भी जरूर से पढ़े –

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया कि Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye और मुझे उम्मीद है अभी आप इस लेख को अच्छे से पढ़ कर समझ कर पड़े होंगे तो आपको मेरे द्वारा बताया गया एक-एक जानकारियां अच्छे से समझ आए होंगे उसके पश्चात आपको कभी भी यह प्रश्न पूछने की जरूरत नहीं है कि Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं क्योंकि मैं इस लेख में सारे ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप Fiverr App से पैसे कमा सकते हैं 

यदि आपको कोई कारण ऐसा लगता है कि Fiverr App Se Paise Kaise Kamaye इस प्रश्न का उत्तर और भी अधिक इस लेख में होना चाहिए तो आप हमसे संपर्क पर हमें बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे आपके द्वारा बताया गया जानकारियां को इस लेख में ऐड कर पाए.

Leave a Comment

'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>