Canva App Se Paise Kaise Kamaye ? घर बैठे Canva App से कमाए 7 तरीको से पैसे

Canva App Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Canva App के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं जैसे कि Canva App क्या है ,Canva App डाउनलोड कैसे किया जाता है ,Canva App में अकाउंट कैसे बनाये जाते है ,Canva App का Overview क्या है किस तरह है ,Canva App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ,Canva App रियल है या फेक आदि के बारे में।

मुझे पता है कि Canva App का नाम सुनकर काफी लोग समझ गए होंगे कि यह क्या है और काफी लोग Canva App का नाम ही पहली बार सुने होंगे। तो उन लोगों के लिए मैं बताना चाहूंगा कि Canva App एक फ्री टूल है जिसके माध्यम से आप Graphic Designing जैसे High Demanding स्किल फ्री में सीख सकते हैं और सीखकर एक प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनर बनकर पैसे कमा सकते हैं।

Canva App Se Paise Kaise Kamaye
Canva App Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप Canva App के बारे में जानना चाहते हैं Canva App से पैसा कमाना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज के इस लेख में हम Canva App के बारे में ही बताने वाले हैं और साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि Canva App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आपसे मेरा निवेदन है कि यदि आप सच में Canva App के बारे में जानना चाहते है और Canva App से पैसे कमाना चाहते है तो आप इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े। जब आप इस लेख को पूरा पढ़ लेंगे तब मुझे पूरा भरोसा है कि आपको Canva App के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त हो जाएगी इसके पश्चात आपके के मन में यह सवाल नहीं रहेगा की Canva App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। तो चलिए शुरू करते है और सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि Canva App क्या है? .

Canva App Kya Hai ?

Canva App एक फ्री ग्राफिक डिजाइनिंग टूल है। जसके माध्यम से आप ग्राफिक डिजाइनिंग तथा वीडियो एडिटिंग जैसे हाई डिमांडिंग स्किल बिल्कुल फ्री में अभ्यास के द्वारा सीख सकते हैं और सीख कर एक अच्छा प्रोफेशनल वीडियो एडिटर तथा ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं और बनाकर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

Canva App को 1 जनवरी 2013 में मेलानी पर्किन्स , क्लिफ ओब्रेक्ट तथा कैमरून एडम्स के द्वारा ऑस्ट्रेलिया से लॉन्च किया गया। लॉन्च होने के बाद Canva App इतनी पॉपुलर हो गई कि अभी के समय में Canva App को प्ले स्टोर के द्वारा से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और करोड़ों लोग इस पर अपने स्किल को और भी डेवलप कर रहे हैं और अपने स्किल के जरिए Canva App से ढेर सारे पैसे भी कमा रहे हैं।

Canva App अभी के समय में दो प्लान में उपलब्ध है पहला प्लान फ्री का और दूसरा प्लांट Paid का। फ्री वाले प्लान में आपको लिमिटेड फीचर्स एंड ऑप्शन मिलते हैं जिसके माध्यम से आप लिमिटेड कार्य कर सकते हैं। और paid वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड फीचर्स एंड अनलिमिटेड ऑप्शन मिलते हैं जिसके माध्यम से आप एक अच्छे ग्राफिक डिजाइनर तथा एक अच्छे वीडियो एडिटर बन सकते हैं।

Canva App Overview

ImportantDescription
App NameCanva App
App CategoryDesign Graphic App
App size9.0 MB
Total Downloaders100M +
App Rating4.5
App Review15m+
Refer EarningGift And Bonus
Earning Method7+
Daily earningAs your Choice
App Download WayPlay Store
App WebsiteCanva.com
Safe100%
Investment0%

Canva App Download कैसे करे ?

Canva App को डाउनलोड करना काफी आसान है। क्योंकि Canva App प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसलिए प्ले स्टोर के माध्यम से Canva App डाउनलोड किया जा सकता है।

लेकिन प्ले स्टोर के माध्यम से Canva App को डाउनलोड करने की छोटी सी प्रोसेस होती है जिसे हमने आपके लिए नीचे लाइन बाई लाइन विस्तार से बता रखा है। उसे पढ़कर आप यह समझ सकते हैं की प्ले स्टोर के द्वारा Canva App को किस तरह डाउनलोड किया जाता है।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करना है। 
  • ओपन करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन पर Canva App लिख कर  कर सर्च करना है। 
  • सर्च करने के बाद आपके सामने सबसे पहले Canva App ही दिखाया जाएगा उसके बगल में एक इंस्टॉल का ऑप्शन भी होगा उस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के कुछ समय बाद Canva App आपके मोबाइल फोन के होम पेज में इंस्टॉल हो जाएगा। 

तो इस तरह से आप बिल्कुल सरल एवं कम समय में Canva App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आप अपना एक आईडी Canva App में बना ले। Canva App में अकाउंट बनाने की विधि के बारे में भी हमने नीचे बताया है। 

Canva App मैं अकाउंट कैसे बनाएं ?

Canva App मैं अकाउंट बनाना काफी सरल है बस इसके लिए आपको एक ईमेल आईडी की जरूरत होती है यदि आपके पास एक ईमेल आईडी है तो आप बहुत ही सरल से Canva App में अपने अकाउंट बना सकते हैं। 

Canva App में अकाउंट बनाने की छोटी सी प्रक्रिया होती है जिसे हमने आपके लिए नीचे विस्तार से लाइन बाई लाइन बता रखा है उसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि Canva App में किस तरह और कैसे अकाउंट बनाया जाता है। 

  • सबसे पहले Canva App को ओपन करना है। 
  • ओपन करने के बाद Canva App में अकाउंट बनाने हेतु दो ऑप्शन दिखाए जाएंगे पहला ऑप्शन गूगल का दूसरा ऑप्शन फेसबुक का। तो गूगल वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आप जिस भी ईमेल आईडी के जरिए Canva App में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं उस ईमेल आईडी को सेलेक्ट कर ले। 
  • सिलेक्ट करने के बाद आपका अकाउंट Canva App में बनकर तैयार हो जाता है।

Canva App में अकाउंट बनाने के पश्चात यदि आपको ग्राफिक डिजाइनिंग की तनिक भी ज्ञान है तो आप Canva App के माध्यम से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं। 

और यदि आपको ग्राफिक डिजाइनिंग तथा वीडियो एडिटिंग की तनिक भी ज्ञान नहीं है तो आप यूट्यूब में कुछ ट्यूटोरियल देखकर ग्राफिक्स तथा वीडियो एडिटिंग की स्किल के बारे में जानकारी लेकर Canva App में अभ्यास करके अपना स्किल और भी निखार सकते हैं इसके पश्चात आप Canva App से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकेंगे। 

Canva App कैसे यूज़ करें ?

Canva App एक टोटली फ्री ग्राफिक डिजाइनिंग टूल है। Canva App के माध्यम से आप पोस्टर बना सकते हैं ,बैनर बना सकते हैं ,वीडियो क्रिएट कर सकते हैं आदि। ग्राफिक डिजाइिंग के लगभग सारे कार्य आप Canva App में कर सकते हैं। 

और जब आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटर एवं ग्राफिक डिजाइनर बन जाए तो आप Canva App का उपयोग पैसे कमाने हेतु कर सकते हैं। फिलहाल Canva App का उपयोग करने के लिए आपको Canva App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है फिर अपना एक अकाउंट Canva App में अपना बनाना है उसके बाद यदि आपको ग्राफिक डिजाइनिंग की नॉलेज है तो आप Canva App के माध्यम से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं। नहीं तो सबसे पहले आप Canva App के माध्यम से ग्राफ़िक डिजाइनिंग जैसे हाई डिमांडिंग स्किल अच्छे से सीख सकते है। 

Canva App से पैसे कैसे कमाए ?

Canva App के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन Canva App से पैसे कमाए नहीं जा सकते क्योंकि Canva App में अभी तक कोई भी ऐसा विकल्प लॉन्च नहीं किया है जिसके माध्यम से Canva App से डायरेक्ट पैसे कमाए जा सके। 

लेकिन Canva App के माध्यम से आप घर बैठे लाखों रुपए तक या उससे भी अधिक कमा सकते हैं यह आपके स्किल पर निर्भर करेगा। यदि आप अच्छे से ग्राफिक डिजाइनिंग सिख लिए है तो आप अच्छे पैसे कमाएंगे नहीं तो आप अपने डिजाइन के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं। 

निचे हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बतयेंगे जिसके माध्यम से आप घर बैठे लाखो रुपय Canva App से कमा सकते है। 

#1. Canva Affiliate Program के द्वारा Canva App से पैसे कमाए

Canva App से पैसे कमाने का सबसे साधारण एवं सरल तरीका Canva एफिलिएट प्रोग्राम का है। यदि आप Canva एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके अपने एफिलिएट लिंक को किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करते हैं और वह व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके Canva App पर अपना अकाउंट बनाकर Canva Subscription लेता है तो आपको Canva एफिलिएट कमीशन प्राप्त होता है जो की $30 से लेकर $50 तक हो सकता है जिसे आप अपने PayPal अकाउंट के जरिये अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

तो इस तरह से आप Canva एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके Canva App से पैसे कमा सकते है। इस तरीके से आप कितने पैसे कमाएंगे यह निर्भर आपके द्वारा शेयर किये गए एफिलिएट लिंक पर करेगा। यदि आपके एफिलिएट लिंक से अधिक व्यक्ति Canva App पर अपना अकाउंट बनाकर Canva Subscription लेता है तो आपको अधिक फायदा होगा।

#2. Thumbnail बनाकर Canva App से पैसे कमाए

जैसे कि मैं आपको पहले ही बताया कि Canva App का उपयोग ज्यादातर ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए किया जाता है। और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे डिमांडिंग स्किल में कई सारे कार्य होते हैं जैसे बैनर बनाना ,पोस्टर बनाना थंबनेल बनाना ,सोशल मीडिया डिजाइनिंग करना आदि। इसमें से यदि आपको थंबनेल बनाना अच्छे से आता है तो आप किसी अन्य व्यक्ति या किसी यूट्यूबर के लिए थंबनेल बनाकर पैसे कमा सकते हैं। 

बस इसके लिए आपको कुछ अच्छे डेमो थंबनेल बनाकर रखने होते हैं और आपको किसी अन्य व्यक्ति के साथ संपर्क करना होता है आप संपर्क करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब ,फेसबुक ,व्हाट्सप्प। इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। और जब कोई व्यक्ति आपका डेमो थंबनेल देखकर आपसे काम करवाना चाहेगा तब वह आपके साथ संपर्क करके अपने सारे थंबनेल का कार्य आपसे ही करवाएगा। 

और जब आपसे कोई व्यक्ति थंबनेल बनता है तो आप उनसे अपने थंबनेल के हिसाब से कुछ पैसे ले सकते है तो इस तरह आप थंबनेल बेच कर Canva App से पैसे कमा सकते है। 

#3. Freelancer बनकर Canva App से पैसे कमाए

यदि आप एक अच्छे ग्राफिक डिजाइनर है और आपको एक अच्छा थंबनेल बनाना , पोस्टर बनाना , बैनर बनाना , सोशल मीडिया डिजाइनिंग करना , LOGO बनाना आता है। तो आप फ्रीलांसर बनकर कार्य कर सकते हैं।

ऐसे कई सारे व्यक्ति हैं जो फ्रीलांसर बनके अपने स्किल के ऊपर काम करते हैं ठीक उसी तरह आप भी फ्रीलांसर बनकर अपने स्किल के ऊपर काम कर सकते हैं। और अभी के समय में ऐसे कई सारे फ्रीलांसिंग वेबसाइट उपलब्ध है जिसमे से सबसे ज्यादा पॉपुलर Fiverr है। Fiverr पर आप अपना अकाउंट बनाकर फ्रीलांसिंग कार्य शरू कर सकते हैं Fiverr पर क्लाइंट बहोत ही जल्दी मिलता जाता है। यदि आपको Fiverr से पैसे कैसे कमाना है इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इस पर क्लिक करे। 

यदि आप इस कार्य में अच्छे अच्छे क्लाइंट के साथ काम करते हैं तो आप फ्रीलांसिंग करके महीने के लाखों रुपए  कमा सकते हैं। 

#4. Fiverr के द्वारा Canva App से पैसे कमाए

Fiverr के माध्यम से लोग अभी के समय में लाखों रुपए कमा रहे हैं। यदि आपको भी एक अच्छा फोटो एडिटिंग करना आता है या LOGO डिजाइनिंग करना आता है या बैनर बनाना आता है तो आप अपने डिजाइन को Fiverr के जरिए क्लाइंट ढूंढ कर उनके पास अपने डिजाइन को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

बस इसके लिए आपको Canva के मदद से कुछ डेमो डिजाइन बनाकर Fiverr में शेयर करना होता है और जब लोगों को आपके द्वारा शेयर किए गए डिजाइन पसंद आते हैं तो लोग आपसे ही कार्य करवाते हैं। और जब लोग आपसे कार्य करवाने लगे तब आप Canva के मदद से अपने क्लाइंट के कार्य को जल्दी पूरा कर सकते हैं और इस तरह आप Fiverr के मदद से Canva App से पैसे कमा सकते हैं। यह बहुत ही सरल है लेकिन इस कार्य से पैसे कमाने हेतु आपको किसी स्किल या किसी डिजाइन का नॉलेज होना अत्यंत जरूरी है। 

#5. Facebook Group के द्वारा Canva App से पैसे कमाए

अभी के समय में कई ऐसे फेसबुक ग्रुप है जो ग्राफ़िक डिज़ाइनर को हायर करते है। यदि आप भी एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर है तो आप भी ग्राफ़िक डिज़ाइनर को हायर करने वाले फेसबुक ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है। फेसबुक ग्रुप में ज्वाइन होने के बाद आप अपने डिज़ाइन को शेयर करे और जब किसी व्यक्ती को आपके द्वारा शेयर किये गए डिज़ाइन पसंद आता है तो वह आपको हायर कर लेता है अपने कार्य हेतु। 

और जब आपको कोई व्यक्ती हायर करता हो तो आप उनसे अच्छे खासे पैसे ले सकते है तो इस तरह आप फेसबुक ग्रुप के जरिये से क्लाइंट ढूढ़ कर अपने डिज़ाइन को बेच कर पैसे कमा सकते है। 

#6. Social Media Platform के द्वारा Canva App से पैसे कमाए

जैसे कि आप तो जानते ही हैं कि अभी के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,ट्विटर टेलीग्राम ,व्हाट्सएप ,यूट्यूब आदि का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जाता है। लेकिन इसमें से काफी लोग ऐसे होते हैं जो मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं और काफी लोग ऐसे होते हैं जो क्लाइंट ढूंढने के लिए या अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। 

तो यदि आप एक ग्राफिक डिजाइनर है तो आप सोशल मीडिया का प्रयोग अपने क्लाइंट ढूंढने के लिए कर सकते हैं। बस आपको कुछ डेमो डिजाइन बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर करने होते हैं और जब कोई व्यक्ति को आपके द्वारा शेयर किए गए डिजाइन को देखकर आपसे काम करवाने का इच्छा होता है तो वह आपसे संपर्क करके काम करवाते हैं। 

और आप काम करने के बदले उनसे अच्छे खासे पैसे चार्ज के रूप में ले सकते हैं। तो इस तरह आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने क्लाइंट ढूंढ कर उनके पास अपने स्किल को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

#7. Canva Template बेच कर Canva App से पैसे कमाए

जब आप Canva App में अपने अकाउंट बनाएंगे तब आपको कई सारे ऐसे रेडीमेड टेंप्लेट दिखाई देंगे जो किसी और व्यक्ति के द्वारा बनाकर शेयर किया होता है। तो ठीक उसी तरह यदि आपको भी टेंप्लेट बनाना आता है तो आप Canva App के मदद से टेंप्लेट बनाकर उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं। 

और यह कार्य बहुत ही पॉपुलर है Canva App से पैसे कमाने का। क्योंकि ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें टेंप्लेट बनाने की जानकारी होता है और Canva App के मदद से टेंप्लेट बहुत ही जल्दी बन जाता है इसलिए सब कोई Canva App का उपयोग करके टेंप्लेट बनाकर उसे बेचकर पैसे कमाते हैं। तो ठीक उसी तरह यदि आप भी टेंप्लेट बना सकते हैं तो टेंप्लेट बनाकर उसे किसी क्लाइंट के पास बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

FAQ : Canva App Se Paise Kaise Kamaye

Q क्या लोग Canva App से पैसे कमाते हैं ?

जी हां लोग Canva App के मदद से बैनर बनाकर ,पोस्ट बनाकर ,logo बनाकर उसे किसी अन्य व्यक्ति के पास बेचकर पैसे कमा पाते हैं

Q क्या आप Canva App से डिजाइन बेच सकते हैं ?

यदि आप Canva App से किसी एक डिजाइन को तैयार करते हैं तो आप उस डिजाइन को किसी अन्य व्यक्ति के पास बेचकर पैसे कमा सकते हैं

Q Canva App क्या है

Canva App एक फ्री टूल है जिसके माध्यम से आप ग्राफिक डिजाइनिंग तथा वीडियो एडिटिंग जैसे है डिमांडिंग स्किल सीख कर पैसे कमा सकते हैं

इसे भी जरूर से पढ़े –

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने आपको विस्तार से Canva App से पैसे कमाने के 7 तरीकों के बारे में बताया है और मुझे पूरा भरोसा है कि यदि आप इस लेख को पूरा शुरू से अंत तक पड़े होंगे तब आपको मेरे द्वारा बताया गया 7 तारीको का ज्ञान हो जाएगा और फिर आप 7 तारीको से पैसे कमा पाएंगे के Canva App माध्यम से।

Leave a Comment

'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>