5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye ? जाने A To Z जानकारी हिंदी में

5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको 5Paisa App से पैसे कमाने के संबंधित जानकारीयों के बारे में विस्तार से बताने वाले है। 

5Paisa App अभी के समय में बहुत ही लोकप्रिय बन चुका है क्योंकि यह एक इन्वेस्टिंग एप्लीकेशन है और अभी के समय में इन्वेस्टिंग भी बहुत ही पॉपुलर है इस वजह से बहुत सारे इन्वेस्टिंग एप्लीकेशन लॉन्च हो रहे हैं उसमें से एक 5Paisa App भी है जो अभी बहुत ही पॉपुलर है। 

5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye
5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye

लेकिन बहुत ऐसे लोगों को 5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं ,इसमें कैसे इन्वेस्ट किया जाता है और साथ ही 5Paisa App के संबंधित जानकारीयों के बारे में तनिक भी पता नहीं होता। तो आज का लेख उन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है जिन लोगों को 5Paisa App के संबंधित तनिक भी जानकारी प्राप्त नहीं है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए मेरा उन लोगों से निवेदन है कि यदि आप लोगों को 5Paisa App से पैसे कमाने हैं तथा 5Paisa App के बारे में जानकारी प्राप्त करना है तो आप इस लेख को जरूर से शुरू से अंत तक पढ़िए।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको 5Paisa App क्या है ,5Paisa App रिव्यु इन हिंदी ,5Paisa App डाउनलोड कैसे करें ,5Paisa App पर अकाउंट कैसे बनाएं ,5Paisa App की विशेषताएं कौन-कौन सी है ,5Paisa App में Demat अकाउंट कैसे बनाएं तथा 5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। 

इसके साथ-साथ हम आपको 5Paisa App के जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न होने वाले हैं उन सारे के बारे में भी बताएंगे।  इसलिए यदि आप इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ लेते हैं तो आपको मेरे द्वारा बताये गए जानकारीया को समझने में तनिक भी परेशानी नहीं होगी और आप बड़े ही सरल से मेरे द्वारा बताए गए जानकारी को समझ कर 5Paisa App से पैसे कमा पाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले हम आपको बताते हैं की 5Paisa App क्या है?

Table of Contents

5Paisa App क्या है?

5Paisa App एक लोकप्रिय निवेश ,ट्रेडिंग एप्लीकेशन तथा प्लेटफार्म है इस प्लेटफार्म का USE लोग मोबाइल तथा लैपटॉप में कर सकते हैं। 5Paisa App के द्वारा लोग अपने पैसे को म्युचुअल फंड तथा शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं निवेश करने के साथ- साथ लोग ट्रेडिंग भी कर सकते हैं। ट्रेडिंग करने हेतु 5Paisa App में Mutual Fund ,Equity ,IPO ,NFO ,Mudra ,F&O ,NCD ,Bhima आदि जैसे कई क्षेत्र मिलते हैं लोग जिसमें चाहे उसमें निवेश तथा ट्रेड कर सकते हैं। और ट्रेडिंग करके के बाद आपसे प्रत्येक ट्रैड करने के बदले 10 रुपया का चार्ज 5Paisa App लेता है। 

5Paisa App को 12 जनवरी 2016 में Prakash Gagdani ,Milin Mehta ,Nirali Sanghi ,Gaurav Munjal ,Ravindra Garikapati और Archana Niranjan के द्वारा से launch किया गया और अभी के समय में 5Paisa App के कंपनी का CEO प्रकाश गंगदानी है। 

5Paisa App अभी के समय में बहुत ही लोकप्रिय तथा बहुत ही पॉपुलर है और लोग 5Paisa App के द्वारा प्रत्येक दिन अपने पैसे को शेयर बाजार तथा म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं। 5Paisa App ट्रस्टेड तथा सुरक्षित एप्लीकेशन है इसे BSE ( Bombay Stock Exchange ) ,NSE ( National Stock Exchange ) से तथा AMfI ( Association Of Mutual Fund In India ) के द्वारा रजिस्टर्ड किया गया है इस वजह से यह एप्लीकेशन एक सुरक्षित एवं जेनुइन एप्लीकेशन कहलाती है। 

यदि हम 5Paisa App से पैसे कमाने की बात करें तो 5Paisa App लोगों को ट्रेडिंग के द्वारा तथा निवेश के द्वारा से पैसे कमाने का मौका देता है इसके साथ-साथ 5Paisa App में एक रेफर का ऑप्शन भी होता है जिसके द्वारा से भी लोग पैसे कमा सकते हैं वह भी बिना निवेश करें। 

चलिए हम आपको 5Paisa App रिव्यू के बारे में बताते हैं इसे जानकर आप भी 5Paisa App का लोकप्रिय हो जाएंगे क्योंकि 5Paisa App का रिव्यू बहुत ही शानदार है जो आप नीचे देख सकते है। 

5Paisa App Review In Hindi

5Paisa App एक इन्वेस्टिंग तथा ट्रेडिंग ऐप है और अभी के समय में लोग इसका बहुत ही प्रयोग कर रहे हैं। क्योंकि यह एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो लोगों को शेयर मार्केट तथा म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का सुविधा देता है और निवेश करने के साथ-साथ लोग इस एप्लीकेशन के जरिए ट्रेड भी कर सकते हैं। 

5Paisa App लोगों को इतना ज्यादा सुविधा प्रदान करते हैं इस वजह से लोग इसे लोकप्रिय ट्रेडिंग एप्लीकेशन बनाने दिए हैं और इस समय अर्थात अभी के समय 5Paisa App की रिव्यू कुछ इस प्रकार है।

ImportantDescription
App Name5Paisa App
App CategoryInvesting App
App Size49MB
Total Downloaders10M+
App Rating4.3
App Review604K+
Refer Earning200 To 250 Rupee
Earning MethodInvestment & Refer
Daily EarningAs Your Choice
App Download WayPlay Store
App Website5paisa.com
Safe100%
InvestmentAs Your Choice
Overview Of 5paisa App Se Paise Kaise kamaye

5Paisa App के बारे में जानने के पश्चात आपका भी मन कर रहा होगा कि आप भी 5Paisa App का इस्तेमाल करके शेयर मार्केट तथा म्युचुअल फंड में पैसे निवेश कर पैसे कमाए। 

5Paisa App से निवेश के द्वारा पैसा कमाने हेतु आपको सबसे पहले 5Paisa App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा उसके पश्चात अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद भी आपको केवाईसी कंप्लीट कर अपना Dematअकाउंट ओपन करना होगा। 

यह सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद ही आप 5Paisa App में निवेश के द्वारा पैसे कमा पाएंगे ,तो चलिए हम आपको एक-एक कर इन सारे प्रश्नों के बारे में अच्छे से बताते हैं सबसे पहले हम आपको 5Paisa App डाउनलोड करने के बारे में बताते है।  

5Paisa App डाउनलोड कैसे करें?

5Paisa App डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। क्योंकि यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है और आप प्ले स्टोर के द्वारा बड़े ही सरल से अपने मोबाइल फोन में 5Paisa App को डाउनलोड कर सकते हैं। 

5Paisa App को प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड करने हेतु छोटी सी प्रक्रिया होती है जिसे हमने नीचे लाइन बाई लाइन विस्तार पूर्वक बता रखा है। उसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि किस तरह 5Paisa App को प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड किया जाता है।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन में 5Paisa App लिखकर सर्च करें। 
  • सर्च करने के बाद सबसे पहले आपको 5Paisa App ही दिखाया जाएगा जिसके बगल में एक इंस्टॉल का ऑप्शन भी होगा तो इनस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के कुछ ही समय बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन के होम पेज में इंस्टॉल हो जाएगा।

तो इस तरह आप 5Paisa App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड तथा इंस्टॉल कर सकते हैं। 5Paisa App को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करने के बाद आपको उसमें अपना Dematअकाउंट बनाना होता है Dematअकाउंट की प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है इसे भी हमने नीचे विस्तार पूर्वक बता रखा है उसे पढ़कर आप समझ सकते हैं। 

5Paisa App में Dematअकाउंट कैसे बनाएं ?

5Paisa App में आप बहुत ही सरल से अपना Dematअकाउंट बना सकते हैं Dematअकाउंट बनाने की सारी प्रक्रिया को हमने नीचे विस्तार से बता रखा है उसे पढ़कर और फॉलो करके आप बड़े ही सरल से अपना Dematअकाउंट 5Paisa App में बना सकते हैं।

  • सबसे पहले 5Paisa App को ओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद ओपन Open Free Demat Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और यदि आपके पास किसी का प्रोमो कोड है तो उसे भी एंटर करें नहीं तो मोबाइल नंबर इंटर करके कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को कॉपी कर ओटीपी वाले ऑप्शन पर पेस्ट कर आगे बढ़े। 
  • आगे बढ़ने के बाद आपको अपना जीमेल आईडी इंटर करना है जिस जीमेल आईडी के जरिए आप अपना  अकाउंट बनाना चाहते हैं उस जीमेल आईडी को इंटर कर कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक इंटरफेस दिखाया जाएगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ इंटर कर कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स को भी इंटर कर Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के पश्चात आपको एक और इंटरफेस दिखाया जाएगा जिसमें आपको अपना पर्सनल डिटेल्स जैसे आपका जेंडर ,आपकी शादी हुई है या नहीं ,आपके पिताजी का नाम ,माताजी का नाम आदि। 
  • पर्सनल डिटेल्स इंटर करने के पश्चात Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आपको अपना एजुकेशन डिटेल्स को इंटर कर Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना एड्रेस तथा आपके लोकल एरिया के सारे डिटेल्स भरना है। 
  • डीटेल्स भरने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करनी होती है जैसे कि पैन कार्ड ,आपका हस्ताक्षर किसी खाली पेज में लिखा हुआ ,आपकी एक फोटो ,आपका आधार कार्ड का फोटो ,बैंक अकाउंट जैसे पासबुक या चेक का फोटो आदि। 
  • यह सारी प्रक्रिया कर लेने के बाद आपका Demat अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है।

Demat अकाउंट बना लेने के बाद आप 5Paisa App से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं। चलिए अब हम आपको बताते हैं की 5Paisa App से पैसे कैसे और किन तरीकों के द्वारा से कमाए जाते हैं। 

5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye ?

5Paisa App एक इन्वेस्टिंग एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन से पैसा कमाने का मुख्य तरीका इन्वेस्टिंग तथा ट्रेडिंग का ही है लेकिन इसके साथ आपको एक और विकल्प मिलता है और वह विकल्प है रेफर का। रेफर के द्वारा से भी आप 5Paisa App से पैसे कमा सकते हैं वह भी बिना निवेश करें। 

चलिए हम आपको एक-एक कर इन दोनों तरीको  के द्वारा से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से बताते हैं ताकि आप अच्छे से समझ सके की 5Paisa App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। 

#1. Share Market मैं निवेश करके 5Paisa App से पैसे कमाए

जैसे कि मेने अप्पको ऊपर ही बताया कि 5Paisa App से पैसे कमाने का मुख्य तरीका इन्वेस्टिंग का है और 5Paisa App में इन्वेस्टिंग हेतु आपको शेयर मार्केट का ऑप्शन मिलता है इसके साथ आपको और भी कई ऑप्शन मिलते हैं वह हम नीचे बताएं। 

5Paisa App से आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश कर सकते हैं इसके लिए आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने हेतु आपको किसी कंपनी के शेयर को खरीदना होता है शेयर अर्थात प्रोडक्ट को खरीदना होता है। 

इसलिए आपको किसी कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए नहीं तो यदि आप किसी ऐसी कंपनी के प्रोडक्ट अर्थात शेयर को खरीद लेते हैं जिनके बारे में आपको तनिक भी नॉलेज नहीं है और शेयर खरीदने के बाद यदि आपका शेयर लॉस में चला जाता है तो आपका नुकसान भी हो सकता है। और वहीं पर यदि आप एक अच्छे कंपनी देखकर जिस कंपनी के बारे में आपको अच्छी जानकारी है उस कंपनी के प्रोडक्ट अर्थात शेयर को यदि आप खरीदते हैं और वह कंपनी यदि आगे चलकर ग्रो करता है फायदा लाता है तो आपका भी फायदा होता है और उसे आपकी कमाई भी अधिक होती है। 

इसलिए शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने से पहले आप शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले।  जानकारी प्राप्त करने हेतु आप यूट्यूब का प्रयोग कर सकते हैं अभी के समय में यूट्यूब पर शेयर मार्केट रिलेटेड बहुत सारी वीडियो है जिसे देखकर आप शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

#2. Mutual Fund मैं निवेश करके 5Paisa App से पैसे कमाए

5Paisa App से पैसे कमाने हेतु आपको म्युचुअल फंड का ऑप्शन मिलता है। म्युचुअल फंड में भी आप अपना पैसा निवेश कर सकते हैं इसमें आपका नुकसान होने का संभावना बहोत ही कम होता है। क्योंकि म्युचुअल फंड में काम करने वाले कर्मचारी और बहुत ही एक्सपर्ट होते हैं और वह आपके द्वारा निवेश किए गए पैसे को किसी अच्छे कंपनी के शेयर को खरीदने में लगाते हैं जिससे आपको फायदा होने का संभावना अधिक होता है।

यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में कम नॉलेज है अर्थात आप शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही रहे हैं तो आप उस समय म्युचुअल फंड में अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं इससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है। 

यह आपके इन्वेस्टमेंट पर निर्भर करता है यदि आप अच्छे खासे पैसे इन्वेस्ट म्युचुअल फंड में इनवेस्ट करेंगे तो आपको आगे चलकर अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। लेकिन फिर भी आप म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले और जैसे कि मैं आपको बताया यूट्यूब पर अभी बहुत सारे वीडियो हैं जिसके जरिए आप म्युचुअल फंड में पैसे निवेश करना सीख सकते हैं। 

#3. ट्रेडिंग करके 5Paisa App से पैसे कमाए

5Paisa App में निवेश करने के साथ-साथ ट्रेडिंग का ऑप्शन भी देता है और इस ऑप्शन से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

लेकिन ट्रेडिंग एक बहुत ही जोखिम भरा कार्य है यदि आपके पास ट्रेडिंग के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त नहीं है तो आप अपना लॉस करवा सकते हैं। इसलिए ट्रेडिंग करने से पहले आपको ट्रेडिंग के बारे में जानकारी होना अनिवार्य है और जब आप ट्रेडिंग सीख जाएंगे तब आप ट्रेंडिंग करके दिन के 5000 रुपए से लेकर ₹10000 तक 5Paisa App से कमा सकते हैं।

लेकिन फिर से मैं आपको बताना चाहुगा कि ट्रेडिंग एक बहुत ही जोखिम भरा कार्य है यह सत्य है कि आप ट्रेंडिंग करके दिन के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास ट्रेडिंग करने के बारे में जानकारी नहीं है तो आप अपना सारा पैसा ट्रेडिंग के दौरान लॉस भी करवा सकते हैं। 

#4. 5Paisa App को रेफर करके 5Paisa App से पैसे कमाए 

5Paisa App से पैसे कमाने का सबसे सरल और साधारण तरीका रेफर का दिया गया है। यदि आप 5Paisa App को अपने रेफर लिंक के जरिए किसी के पास शेयर करते हैं और वह व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए रेफर लिंक से 5Paisa App में अपना अकाउंट बनाता है तो आपको ₹250 मिलता है प्रत्येक रेफर का। 

और इसी तरह यदि आप दिन के 10 रेफर भी सफलतापूर्वक करते हैं और आपको प्रत्येक रेफर का ₹200 भी मिलता है तो आप एक दिन के ₹2000 सिर्फ रेफर के द्वारा 5Paisa App से कमा सकते हैं। 

#5. निवेश करके 5Paisa App से पैसे कमाए 

5Paisa App से आप घर बैठे प्रत्येक दिन ₹10000 से लेकर ₹20000 तक कमा सकते हैं इन्वेस्टिंग के द्वारा से। 5Paisa App में आपको इन्वेस्टिंग करने हेतु बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि शेयर मार्केट ,Mutual Fund ,Equity ,IPO ,NFO ,Mudra ,F&O ,NCD ,Bhima आदि आप इन सारे क्षेत्र में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

और जब आपके द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसे लाभदायक होते हैं तो आप उससे अच्छे खासे मुनाफा भी कमा सकते हैं। तो इस तरह आप निवेश करके 5Paisa App से प्रत्येक दिन ₹10000 से लेकर ₹20000 तक कमा सकते हैं यह  आपके इन्वेस्मेंट पर निर्भर करता है यदि आप अच्छे खासे पैसे अर्थात एक ₹2000 इन्वेस्ट करते हैं तो आप हजारों में पैसे कमाएंगे। 

5Paisa App में शेयर कैसे खरीदे ?

जैसे कि अब तक आपको यह पता चल गया होगा की 5Paisa App से पैसे कमाने का मुख्य तरीका इन्वेस्टिंग का है और इन्वेस्टिंग करके पैसे कमाने हेतु आपको किसी कंपनी के शेयर को खरीदना होता है। और यदि आपको शेयर खरीदने के बारे में तनिक भी ज्ञान नहीं है तो आपको तनिक भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है नीचे हमने लाइन बाई लाइन तथा विस्तार से बता दिया है कि आप किस तरह 5Paisa App में शेयर खरीदेंगे।

  • सबसे पहले 5Paisa Appको ओपन करना है। 
  • ओपन करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन पर किसी अच्छे कंपनी को सर्च करना है। 
  • सर्च करने के बाद आप जिस कंपनी को सर्च किए हैं वह कंपनी आपको दिखाई देगा उस पर एक बार क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे मैं Buy तथा Sell का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप सिर्फ एक बार Buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद आप क्वांटिटी तथा प्राइस सेट कर ले। 
  • सेट करने के पश्चात आप अंतिम बार Place Buy Order पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के पश्चात आपके द्वारा खरीदा गया शेयर आपके पोर्टफोलियो में दिखाई देने लगेंगे अर्थात आप यह सारी प्रक्रिया को फोलो करके शेयर खरीद सकते हैं।

तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं। लेकिन आप उसी कंपनी के शेयर को खरीदे जिस कंपनी के बारे में आपके पास जानकारी है इससे यह होगा कि आपके द्वारा खरीदा गया शेयर से आपका मुनाफा होने का चांस अधिक होगा।

लेकिन शेयर खरीदने से पहले आपको 5Paisa App में कुछ पैसे ऐड करने होते हैं जिसके द्वारा आप शेयर खरीद सकते हैं। क्योंकि बिना पैसे ऐड किये आप शेयर नहीं खरीद सकते शेयर खरीदने के लिए पैसे देने होते हैं इसलिए शेयर खरीदने से पहले आप 5Paisa App में अपने क्वांटिटी के हिसाब से पैसे ऐड कर ले। चलिए हम आपको पैसे ऐड करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं। 

5Paisa App में पैसे कैसे ऐड करें ?

5Paisa App में आप बहुत ही सरल से पैसे ऐड कर सकते हैं। पैसे ऐड करने के बारे में हमने नीचे विस्तार से बता रखा है उसे पढ़ कर आप समझ सकते हैं कि किस तरह 5Paisa App में पैसे ऐड किया जाता है।

  • सबसे पहले 5Paisa App को ओपन करना है। 
  • ओपन करने के बाद होम पेज के सबसे नीचे में आपको एक User का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपको एक Add Fund का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा उस पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद आपको अमाउंट एंटर करना है आप जितना अमाउंट ऐड करना चाहते हैं उतना अमाउंट एंटर करें। 
  • फिर आपको पैसे ऐड करने हेतु कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे नेट बैंकिंग ,यूपीआई ,एयरटेल पेमेंट बैंक आदि आप किसी भी एक मेथड का चयन कर ले। 
  • फिर आपके द्वारा चयन किए गए मेथड के डिटेल्स को फुलफिल करें। 
  • फिर अंतिम बार Add Fund वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • यह सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपके द्वारा ऐड किए गए सारे पैसे आपके 5Paisa App के वॉलेट में दिखाई देंगे।

तो इस तरह आप 5Paisa App में पैसे ऐड कर सकते हैं पैसे ऐड करने के पश्चात आप जिसमें इन्वेस्ट करना चाहे उसमें इन्वेस्ट करते कर सकते हैं। इन्वेस्ट करने हेतु जैसे कि मेने आपको ऊपर ही बताया की आपको किसी कंपनी के शेयर को खरीदना होता है। शेयर खरीदने के बारे में हमने ऊपर बता रखा है उसे पढ़ कर आप समझ सकते है। चलिए अब हम आपको यह बताते हैं कि आपके द्वारा खरीदा गया शेयर को आप किस प्रकार Sell करेंगे। 

5Paisa App में शेयर कैसे Sell करें ?

यदि आप 5Paisa App में किसी शेयर को खरीदे हैं और उसे सेल करना चाहते हैं लेकिन आपको सेल करने की प्रक्रिया के बारे में ज्ञान नहीं है.

तो फिर आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप तरीके को फॉलो करके ज्ञान अर्जित कर सकते हैं उसके बाद अपने द्वारा खरीदे गए शेर को बहुत ही आसानी से सेल कर सकते हैं। 

5Paisa App में आप किस तरह अपने द्वारा खरीदे गए शेयर को सेल करेंगे इसके बारे में हमने निचे विस्तार से बता रखा है उसे पढ़कर आप समझ सकते है की 5Paisa App में खरीदा गया शेयर को सेल कैसे किया जाता है।

  • सबसे पहले 5Paisa App को ओपन करना है। 
  • ओपन करने के बाद पोर्टफोलियो वाले ऑप्शन पर जाना है। 
  • जाने के बाद वहां पर आपको आपके द्वारा खरीदा गया शेयर दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे सेल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही आप सेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके द्वारा खरीदा गया शेयर सेल हो जाता है।

तो इस तरह अर्थात इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने द्वारा खरीदा गया शेयर को Sell कर सकते हैं। लेकिन आपको अपने द्वारा खरीदा गया शेयर को तभी सेल करना है जब आपके द्वारा खरीदा गया शेयर लाभदायक साबित हो अर्थात वह लाभ में चल रहा हो। 

जब आपके द्वारा खरीदा गया शेयर लाभ में चल रहा हो तब सेल करने पर आपको फायदा होगा नहीं तो यदि आपके द्वारा खरीदा गया शेयर लॉस में चल रहा हो और आप Sell कर देते हैं तो आपका इससे नुकसान हो सकता है। इसलिए आप अपने शेयर को तभी सेल करें जब आपके शेयर से आपको कुछ मुनाफा प्राप्त हो रहा हो। 

5Paisa App में किस तरह का प्रोडक्ट मिलता है ?

5Paisa App में आपको कई सारे प्रोडक्ट मिलते हैं जिसमें आप अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं। नीचे हमने विस्तार से बता रखा है कि आपको किस तरह का प्रोडक्ट 5Paisa App में मिलता है जिस पर आप निवेश कर सकते हैं।

  1. Stock Marketing
  2. Mutual Fund
  3. Currency Trading
  4. Health Insurance
  5. Digital Gold
  6. Loan
  7. RTO
  8. NCD
  9. Bhima
  10. F&O
  11. IPO
  12. NFD
  13. Equity
  14. Derivatives
  15. Commodity
  16. Wealth
  17. US Stocks

5Paisa App से पैसे Withdraw कैसे करें ?

5Paisa App से पैसे कमा लेने के बाद आपको अपने द्वारा कमाए गए पैसे को withdraw भी करना होता है Withdraw करने की छोटी सी प्रक्रिया होती है जिसे फॉलो करके आप withdraw कर सकते हैं। नीचे हमने विस्तार से बता रखा है कि किस तरह आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को विथड्रॉ करेंगे।

  • सबसे पहले 5Paisa App को करना है। 
  • ओपन करने के पश्चात आपको User वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है जो आपको 5Paisa App के होम पेज के सबसे नीचे में मिलेगा। 
  • क्लिक करने के पश्चात आपके द्वारा कमाए गए टोटल पैसे दिखाई देने लगेंगे उस पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपको विथड्रॉ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद आपको विथड्रॉ हेतु कई सारे मेथड दिखाई देंगे जिस मेथड से आप विथड्रॉ करना चाहते हैं उस मेथड को सेलेक्ट करें। 
  • सिलेक्ट करने के पश्चात अपने डीटेल्स को फुलफिल करें। 
  • फिर विथड्रॉ वाले ऑप्शन पर अंतिम बार क्लिक करें।

विथड्रॉ वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात कुछ ही समय या दिन के अंदर आपके द्वारा विथड्रॉ किए गए पैसे आपके बैंक अकाउंट में या आपके अकाउंट में चले जाएंगे। जिस मेथड से अपने विथड्रॉ किया है उसी अकाउंट में जाएगा। तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने द्वारा कमाएं गए पैसे को निकल सकते है। 

नोट करें : 5Paisa App में अकाउंट बनाने से लेकर पैसे निकालने तक की डिटेल्स अपडेट आने के कारण चेंज होते रहते हैं लेकिन प्रक्रिया वही रहती है इसलिए आप अच्छे से पढ़ कर तथा समझ कर ही सारे डिटेल्स को फूल फूल करें। 

5Paisa App के Charges क्या-क्या है ?

5Paisa App के चार्ज के बारे में हमने आपको ऊपर ही बताया है यदि आपने उसे अच्छे से नहीं पड़ा है तो हम आपको यहां पर भी अच्छे से बताते हैं कि यदि आप 5Paisa App में इन्वेस्ट करते हैं तो इन्वेस्ट का चार्ज कितना हैं और यदि आप इसमें ट्रैड करते हैं तो ट्रेड का  कितना चार्ज है।

Per Trading Charge20
Per Investing Charge0
Add On Packs10
Charge of Investing in 5paisa App

5Paisa App Customer Care Number

यदि आपको 5Paisa App में इन्वेस्ट करने या ट्रेड करने या किसी भी प्रकार का समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर के द्वारा से 5Paisa App के कंपनी में काम कर रहे हैं कर्मचारियों से बात कर सकते हैं और उनसे अपने सारे प्रॉब्लम सॉल्व करवा सकते हैं।

Support Related Queriessupport@5paisa.com
DP And Broking QueriesDp.grievance@5paisa.com
LocationSun Infotech Park, RoadNo.16v, Plot No. B-23 Thane
Industrial Area, Wagle Estate, Thane – 400604
Number+91 8976689766
Customer Care Number Of 5paisa App

5Paisa App की विशेषताएं

5Paisa App अपने उसेर्स के लिए अच्छे खासे फीचर्स देते हैं इसलिए तो अभी के समय में 5Paisa App इतना लोकप्रिय है। और नीचे हमने कुछ ऐसे प्रमुख विशेषताए बताए हैं जो 5Paisa App के विशेषता है। 

5Paisa App से आप कई ऐसे क्षेत्रों में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं जैसे Stock Marketing ,Mutual Fund ,Currency Trading ,Health Insurance ,Digital Gold ,Loan ,RTO ,NCD ,Bhima ,F&O ,IPO ,NFD ,Equity आदि और भी अधिक है।

  • 5Paisa App में आपको Dematअकाउंट बनाने हेतु 0 रुपया का चार्ज लगता है। 
  • 5Paisa App में आपको म्युचुअल फंड में इन्वेस्टिंग करने हेतु ₹1 का भी चार्ज देने की आवश्यकता नहीं होती है। 
  • 5Paisa App से आप रेफर करके अच्छे खासे कमाई कर सकते हैं वह भी बिना निवेश करें। 
  • 5Paisa App में आपको फ्री में DAS ( Derivative Advisory Service ) मिलती है। 
  • 5Paisa App से आप प्रत्येक दिन ₹10000 से लेकर ₹20000 तक कमा सकते हैं। 
  • 5Paisa App अपने यूजर्स को इन्वेस्टिंग करने हेतु अच्छे से गाइड करते हैं।

FAQ : 5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye

5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye यह प्रश्न के साथ-साथ लोगों के द्वारा और भी कई प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुछ इस प्रकार के होते हैं। 

Q क्या मैं 5paisa से पैसे कमा सकता हूं ?

5Paisa App से सरल तथा साधारण से पैसे कमाने हेतु आप इनका रिफेरल प्रोग्राम प्रयोग कर सकते हैं यदि आप अपने रेफर लिंक के द्वारा से किसी को 5Paisa App में ज्वाइन करवाते हैं तो आपको ₹200 से लेकर 250 रुपए तक मिलता हैऔर इस पैसे को आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

Q क्या पांच पैसा ट्रेडिंग के लिए अच्छा है ?

5Paisa App एक सुरक्षित एप्लीकेशन है और यह ट्रेडिंग करने का सुविधा भी देती है यदि आपको ट्रेडिंग करने का अच्छे से जानकारी प्राप्त है तो आप 5Paisa App में ट्रेडिंग कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Q 5Paisa App कैसे काम करता है ?

5Paisa App एक इन्वेस्टिंग तथा ट्रेडिंग एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन का उपयोग मुख्य तौर पर इन्वेस्टिंग करने तथा ट्रेडिंग करने के लिए किया जाता है। इस वजह से आप भी इन्वेस्टिंग तथा ट्रेडिंग के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी जरूर से पढ़े –

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको 5Paisa App से पैसे कमाने के संबंधित सारे जानकारीयों के बारे में बताया और साथ ही हमने आपको 5Paisa App के संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयों के बारे में भी बताया और मुझे पूरा भरोसा है यदि आप इस लेख को शुरू से अंत तक अच्छे से पढ़ेंगे तब आपको मेरे द्वारा बताए गए जानकारी भी अच्छे से समझ आएंगे फिर आपको यह कभी सर्च नहीं करना पड़ेगा की 5Paisa App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

Leave a Comment

'; } else { echo "Sorry! You are Blocked from seeing the Ads"; } ?>